Placeholder canvas
Home Sarkari Yojana Ayushman Card Correction Online: आयुष्मान कार्ड DOB/Name/Address/Photo/Mobile Number चेंज ऑनलाइन घर बैठे

Ayushman Card Correction Online: आयुष्मान कार्ड DOB/Name/Address/Photo/Mobile Number चेंज ऑनलाइन घर बैठे

0
2009
Ayushman Card Correction Update

Ayushman Card Correction Online: आयुष्मान कार्ड DOB/Name/Address/Photo/Mobile Number चेंज ऑनलाइन घर बैठे

Ayushman Card Correction Online: आयुष्मान कार्ड DOB/Name/Address/Photo/Mobile Number चेंज ऑनलाइन घर बैठे:दोस्तों यदि आप अपने आयुष्मान कार्ड में अपना फोटो बदलना चाहते है! तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे! कि आप अपने आयुष्मान कार्ड में जुड़े हुए सभी काम घर बैठे मोबाइल फोन के माध्यम से किस प्रकार कर सकते हैं! हाल ही में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तरफ से आयुष्मान कार्ड के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है!

आयुष्मान कार्ड करेक्शन ऑनलाइन स्नैप पोर्टल पर आप अब अपने आयुष्मान कार्ड को नया बना सकते हैं! केवाईसी कर सकते हैं! अपडेट कर सकते हैं यदि आपको अपने आविष्कार आयुष्मान कार्ड में कुछ सुधार करना है! तो आप वह भी कर सकते हैं! अपने मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं! और भी कई काम घर बैठ कर सकते हैं! इसका मतलब है कि आपको अब हॉस्पिटल या जन सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं होगी! इससे आपका समय और पैसा दोनों ही बचेगा! और आप लोगों को परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा!

आर्थिक रूप से आदर्श वर्ग के परिवार अब आयुष्मान कार्ड योजना में नाम पर नामांकन करा कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं! इसके भीतर हर साल 5 लाख का 100 से बीमा का लाभ दिया जाता है! एक ही आसमान कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम जोड़ा जा सकता है! आयुष्मान कार्ड के भीतर इलाज अभी सरकारी और प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं!

Uttar Pradesh’s new portal for Ayushman scheme launched?

दोस्तों गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई है! इस योजना का तीसरा संस्करण आयुष्मान 3.0 17 सितंबर को लांच किया गया था! इससे पहले एक नया पोर्टल भी जारी किया गया था! जिससे आयुष्मान कार्ड धारकों को लाभ मिल रहा है! ने पोर्टल पर सभी सेवाएं मुक्त में प्रदान की जा रही है! आयुष्मान कार्ड के निर्माण से लेकर उपचार तक के सभी वे का खर्च राज्य सरकार और केंद्र सरकार और मिलकर उठाएंगी! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको नए पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं और अन्य जानकारी के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं!

यह भी पढ़ें:ऐसे करें अपने Bank Account को NPCI से लिंक

Facilities available from the new portal for Ayushman Yojana?

  • आयुष्मान कार्ड केवाईसी करना!
  • परिवार के सदस्यों को जोड़ना!
  • आधार लिंक करना!
  • आयुष्मान कार्ड में फोटो बदलना!
  • आयुष्मान कार्ड करेक्शन करना!
  • मोबाइल नंबर बदलने और जोड़ना!
  • आयुष्मान कार्ड पर पता बदलने!
  • आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना!
  • अब अपडेट स्टेटस देखना!
  • आयुष्मान ऑपरेटर आईडी बनाना
  • Doing Ayushman Card KYC!
  • Connecting family members!
  • Linking Aadhaar!
  • Changing photo in Ayushman card!
  • Doing Ayushman Card Correction!
  • Changing and adding mobile number!
  • Change of address on Ayushman’s card!
  • Downloading Ayushman Card!
  • Now check the updated status!
  • Creating Ayushman Operator ID

Ayushman Card Correction Online: How to change photo in Ayushman Card?

  • सबसे पहले आपको पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • वेबसाइट पर जाने के बाद में आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो करके आएगा!
  • इस होम पेज पर आपको लाभार्थी के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद में आपको आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
  • और वेरिफिकेशन के विकल्पों क्लिक करना होगा!
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओट बॉक्स में डाल करके दश लॉगिन करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने नए पेज पर राज्य योजना और जिला का चयन करना होगा!
  • और सर्च बाइक के विकल्प को क्लिक करके किसी एक विकेट को सेलेक्ट करना होगा!
  • फिर आपको सच के बटन को क्लिक करना होगासर्च करने पर परिवार का पूरा लिस्ट दिखाई देगा जिसमें डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा!
  • और फिर आपको आधार नंबर भरना होगा आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ ओटीपी सत्यापित करना होगा!
  • कार्ड पर जुड़े सभी सदस्यों के विवरण दिखाई देंगे जिसमें से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा!
  • इसके बाद आधार ओटीपी को टिक करके ओटीपी को सत्यापित करना होगा!
  • अब आयुष्मान कार्ड को अपडेट करने वाले विवरण दिखाई देंगे इसमें लाभार्थी की फोटो दिखेगी!
  • तथा कैप्चर फोटो पर क्लिक करके अपनी नई तस्वीर लाइव फोटो पर क्लिक करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा!
  • और फिर सबमिट के बटन को क्लिक करके सबमिट कर देना होगा!
  • इसके बाद ई केवाईसी इस कंप्लीट इस प्रकार का संदेश स्क्रीन पर आपको दिखाई देगा!
  • इस तरीके से आप आयुष्मान कार्ड में फोटो बदलने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं!