
Table of Contents
Agriculture Input Subsidy Scheme Apply Online कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन
Agriculture Input Subsidy Scheme–
दोस्तों आपको बता दे! की सरकार के द्वारा अगर किसानो की फसलो को प्राक्रतिक आपदा की वजह से नुकसान हो जाता है! तो उसे Agriculture Input Subsidy Scheme योजना के तहत सब्सिडी दी जाती है! कृषि इनपुट योजना शुरुआत central government और state government दोनों के द्वारा किया जाता है! कृषि इनपुट के तहत भारत सरकार के द्वारा अधिसूचित प्राक्रतिक आपदाओ! और राज्य सरकार के द्वारा स्थानीय आपदाओ के लिए निर्धारित! सहायता DBT के द्वारा से दरकार के माध्यम से सरकार द्वारा फसलो के नुकसान की भरपाई हेतु! अनुदान देने की व्यवस्था Agriculture Input Subsidy Schemeके तहत की गयी है!
Benefits of Agricultural Input Schem
- Agriculture Input Subsidy Scheme के तहत यदि असिंचित क्षेत्र में किसानो को आपदा का सामना करना पड़ता है! तो उन लोगो को प्रति हेक्टेयर दिया जायेगा साथ ही! सिंचित क्षेत्र के किसानो के लिए यह रकम 13500 रहेगी और ज्यादा से ज्यादा 2 हेक्टेयर तक के लिए दिया जायेगा!, साथ ही फसल क्षेत्र के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के तहत कम से कम 1000 का अनुदान दिया जायेगा!
- Agricultural Input yojana– के तहत सेन्ट्रल government और state government के के कुछ मानदंड होती है! इसके अलावा यदि खरीफ में खड़ीफसलो में ओलावर्ष्टि की वजह से सुखा! जैसी स्थित उत्पन्न होती है! तो किसानो को अनुदान /सब्सिडी देने का निर्णय दिया गया है!
- कृषि इनपुट सब्सिडी योजना का लाभ किसान विभाग के online ragistration किसानो को ही दिया जायेगा!, यानी इस योजना के अंतर्गत वे लोग ही अपना आवेदन कर सकते है! जिनका किसान ragistration Agricultural deportment के जरिये होगा!
यह भी पढ़े-Kisan Suryoday online ragistration form
some important things
- कृषि इनपुट योजना / Krishi Input Subsidy Scheme के अंतर्गत सब्सिडी! की धन राशी DBT के माध्यम से पैसा भेजा जाता है! तो इसी स्थित में आपके बैंक अकाउंट में पैसा आधार कार्ड के द्ववारा ही भेजा जायेगा!
- दोस्तो आधार कार्ड के द्वारा यदि आप DBT ले सहायता से पैसा भेजा जाता है! इसी स्थित में आपका आधार कार्ड NPCI से मैप होना चाहिए! और वही आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से भी लिंक होना चहिये!
- दोस्तों आप को बता दे! की जिला घोषित होने के बाद ही आप क्रषि इनपुट सब्सिडी योजना का लाभ उठा पाएंगे! यदि आप जिला सूखाग्रस्त नही है! और आप क्रषि इनपुट सब्सिडी योजना के लिए ragistrationकर देते है! तो इसी स्थित में आपके application को REJECT की जा सकती है!
- Agriculture Input Subsidy Scheme का लाभ लेने के लिए सबसे पहले! आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आपके जिले में सुखा है! या नही यह घोषित होना जरुरी है! एसकी जानकारी आप अपने BLOCK में जाकर ले सकते है!
- और भी जान ले! इसी के साथ में जिन किसानो का पहले से ही किसानो का ragistration करवा चुके है! उन्हें अब दोबारा ragistration कराने की जरूरत नही पड़ेगी! वे लोग जिनका ragistration हो चूका है! उन लोगो को सीधे अपना कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करा सकते है!
Krishi Input Anudan Yojana Highlights
योजना का नाम कृषि इनपुट अनुदान योजना विभाग कृषि विभाग बिहार पटना लाभार्थी राज्य के सभी पंजीकृत किसान लाभ फसल क्षति, असमय वर्षा ,ओलावृष्टि भूस्खलन ,बाढ़, सूखा ग्रसित क्षेत्र होने पर राज्य सरकार द्वारा चयनित क्षेत्र में खेती करने वाले किसान । आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से राज्य बिहार आधिकारिक वेबसाइट Click Here स्टेटस चालू
Krishi Input Subsidy Scheme के लिए online apply करने से पहले! आप यह सुनिश्चित कर ले की आपके राज्य सरकार के द्वारा क्रषि इनपुट अनुदान योजना चलाई जा रही है! या नही! अगर चलाई जा रही है! तो इस बार के क्रषि इनपुट सब्सिडी के लिए कौन से जिले सूखाग्रस्त घोषित किये हाय है!
Krishi Input Subsidy Scheme Apply
Krishi Input Subsidy Scheme के लिए onlineआवेदन किये जा सकते है! अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो! और उस पर आपको otp दी जाएगी! तो यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही है! तो क्रषि इनपुट सब्सिडी योजना के लिए apply कर सकते है! अपने पास के नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर या फिर ब्लॉक में जाकर! अन्यथा E- KISAAN भवन से भी करवा सकते है! कृषि इनपुट सब्सिडी योजना / Krishi Input Subsidy Scheme के पंजीकरण के लिए आपसे कोई भी शुल्क नहीं ली जाएगी!
Krishi Input Subsidy Apply Step
दोस्तों सबसे पहले आप लोगो! को अपने राज्य सरकार के द्वारा क्रषि विभाग की websiteपर जाना होगा!
- दोस्तों सबसे पहले किसान कृषि विभाग के website Dbtagriculture.Bihar.Gov.In पर जाना होगा! और यहां इन्हें “ सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना” का एक MENU दिख जाएगा!
- Dbt Bihar Krishi Input Subsidy Scheme के लिए किसान आवेदन अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से भी करवा सकते हैं!
- सूखाग्रस्त प्रखंड के लिए कृषि इनपुट योजना का चयन करेंगे! और किसान को आवेदन के लिए 13 अंकों की Farmer Registration Number भरनी होगी! , किसान को अब अपने यहां पर कुछ जानकारी भरनी होगी! भी सही जानकारी अंकित किया जाता है! किसानों को पंजीकरण विवरण के साथ साथ आवेदन शपथ पत्र यानी “डिक्लेरेशन” FORM भी UPLOAD करना होगा!
- सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना! के तहत किसानों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है! इन तीन श्रेणियों में से किसान किसी एक श्रेणी के लिए ही आवेदन कर सकता है!, कृषि इनपुट सब्सिडी योजना / Krishi Input Subsidy Scheme योजना के अंतर्गत एक खेत के अंतर्गत एक ही आवेदन मान्य होगा!
- कृषि इनपुट सब्सिडी योजना / Krishi Input Subsidy Scheme में अनुदान के लिए सर्वप्रथम किसान अपने कुल जमीन की जानकारी देंगे! यह योजना चिन्हित प्रखंडों के किसानों के लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर तक के लिए ही मान्य होगी! यानी किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर जमीन पर ही सब्सिडी ले सकता है!
Types of applications based on the category of farmers
. वास्तविक खेतिहर की स्थिति में- Dbt Bihar Krishi Input Subsidy Scheme के तहत वास्तविक खेतिहर की स्थित में किसानो को खेसरा नंबर!, थाना नंबर कुल सुखार से प्रभावित रकबा! और इसी के साथ आस पास के किसानो के नाम लिखने होंगे!
- स्वयं की स्थिति में – Dbt Bihar Krishi Input Subsidy Scheme के अंतर्गत स्वयं की स्थिति में किसानों को अपना थाना नंबर! ,खाता नंबर ,खेसरा नंबर, कुल सुखार से प्रभावित रकवा! और अगल-बगल के किसानों के नाम अंकित करने होंगे!
- स्वयं+ वास्तविक खेतिहर की स्थिति में – Dbt Bihar Krishi Input Subsidy Scheme के तहत! यदि किसान की श्रेणी स्वयं+ वास्तविक खेतिहर की होती है तो उन्हें POLICE STATION, BANK ACCOUNT NUMBER खेसर NUMBER कुल सुखार से प्रभावित रकवा! , अगल बगल के किसानो के 2 NAME और! वास्तविक खेतिहर के लिए खेसरा नंबर, सुखार से प्रभावित रकवा! ,अगल बगल के किसानो के 2 NAME और साथ ही साथ उनके द्वारा submit document भी UPLOAD करने होंगे!
- Dbt Bihar Krishi Input Subsidy Scheme के अंतर्गत! जैसे ही किसान अपने आवेदन को अंतिम रूप देता है! तो इसकी जानकारी उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस/SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाती है! , आवेदन के पश्चात यह खुद-ब-खुद कृषि समन्वयक को! सत्यापना के लिए आवेदन की प्रति भेज दी जाएगी!
- जैसे ही किसान अपनी सारी जानकारी submit कर देता है! तब उनको एक Affidavit का चुनना होता है! जैसे ही आप शपत लेटर को चुन लेते है! और next button पर click करते है आपके सामने एक new page open हो कर आ जाता है! अगर किसान ने आदेशा अनुसार डॉक्यूमेंट upload किये है! तो अपने आवेदन को अंतिम submit button पर click करना होगा! या तो यह check button ब्लैक color का दिखायी देगा! जिसका मतलब आपने भी जो डॉक्यूमेंट अपलोड किए हैं! वह सही से अपलोड नहीं हुआ है! तो आपको पुनः उस दस्तावेज को अपलोड करना होगा! और बटन आपको रंगीन दिख जाएगा! अब आप अपने आवेदन को अंतिम रूप देंगे!
- Dbt Bihar Krishi Input Subsidy Scheme के अंतर्गत अनुमोदन की जानकारी किसान को पंजीकृत! मोबाइल नंबर पर एसएमएस/SMS के माध्यम से हमेशा भेज दी जाती है!
- जब भी किसान अपने आवेदन को अंतिम रूप देता है! तो उनके सामने एक पावती संख्या दिख जाती है! इसे वह प्रिंट कर रख ले! ताकि भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति वह ऑनलाइन ही जांच सके!
- Ragistration number के माध्यम से किसान कभी भी dbt Agriculture के वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति जांच सकता है! dbt Agriculture