Aadhar Update New Rule 2023 परिवार के मुखिया की सहमती से आधार में बदलवा सकेंगे पता
Aadhar Update New Rule 2023 परिवार के मुखिया की सहमती से आधार में बदलवा सकेंगे पता: दोस्तों बता दें की एक काफी बड़ी अपडेट आधार कार्ड को ले कर के सामने निकल कर के आ रही है! भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने! अब लोगों को परिवार के मुखिया की सहमती से अपने! Aadhar Card में Online पता Update करने की इजाजत दे दी है! बता दें की मंगलवार को जारी एक ऑफिसियल बयान में बताया गया! की राशन कार्ड, अंकपत्र, विवाह प्रमाण पत्र, पासपोर्ट! जैसे रिश्तों को स्थापित करने वाले साक्ष्यों को जमा करने के साथ नए Process को शुरू किया जा सकता है! इस में आवेदक के साथ ही परिवार के मुखिया, दोनों का नाम! और आपस में सम्बन्ध का उल्लेख करना होगा! इसमें परिवार के मुखिया के मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा जिस को भरने के बाद Process पूरा हो जायेगा!
पता में बदलाव की मौजूदा सुविधा बनी रहेगी (Existing facility of change of address will continue)
यह सुविधा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से! पहले से निर्धारित किसी भी वैध प्रमाण का उपयोग! करते हुए मौजूदा पते को अपडेट करने की सुविधा के अतरिक्त होगी! इस मकसद को पूरा करने के लिए 18 साल से ज्यादा! उम्र का कोई भी यक्ति परिवारका मुखिया हो सकता है! और इस Process के माध्यम से वह अपने Address को अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकता है!
50 रूपये का शुल्क लगेगा (50 will be charged)
बता दें की आवेदक को Service Charge के रूप में 50 रूपये का भुगतान करना होगा! भुगतान के बाद निवासी के पास एक Service Request Number आएगा! और परिवार के मुखिया को SMS के जरिये पते में बदलाव की जानकारी दे दी जाएगी! SMS प्राप्त होने के 30 दिनों के भीतर परिवार का मुखिया! My Aadhar Portal पर जा कर के अपनी मंजूरी दे सकते हैं!
यह भी पढ़ें: Online Credit Card apply करने का नया तरीका
एक शहर से दूसरे शहर जाने वालों को होगा फायदा
यदि किसी के पास रिश्तों को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज नहीं होता है! तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से! निर्धारित प्रारूप पर परिआर के मुखिया को स्वा घोषणा पत्र जमा करना होगा! यह नयी पहल एक निवासी के रिस्तेदारों जैसे- बच्चों पति/पत्नी माता-पिता इत्यादि के लिए बहुत मददगार होगी! जिन के पास अपना पता अपडेट करने के लिए स्वयं के नाम से को डाक्यूमेंट्स नहीं होते हैं! अलग अलग कारणों से देश के भीतर एक जगह से दूसरी जगह! जाने आले लाखों लोगों को इस से फायदा होगा!
माय आधार पोर्टल पर होगी प्रक्रिया (Process will be done on My Aadhaar Portal)
पते में ऑनलाइन बदलाव करने के लिए निवासियों को My Aadhaar Portal पर जाना होगा! इस के बाद नवासी को परिवार के मुखिया की आधार संख्या दर्ज करनी होगी! जो सिर्फ सत्यापन के लिए होगी! परिवार के मुखिया को निजिता का भी ध्यान रखा गया है! इस के चलते सत्यापन के दौरान स्क्रीन पर सिर्फ परिवार के मुखिया का आधार नंबर दिखाई देगा, कोई और जानकारी नहीं! परिवार के मुखिया के आधार नंबर के सत्यापन के बाद निवासी को उस के साथ संबंधों का प्रमाणपत्र उपलोड करना होगा!