Table of Contents
Aadhar-Pan Linking: Jane Kis-Kis Ko Karwana Hai Pan Aadhar Link
Aadhar-Pan Linking: Jane kis-Kis Ko Karwana Hai Pan Aadhar Link: प्यारे दोस्तों मैं आपको बता दूँ की आधार कार्ड को पैन कार्ड से link करना सब के जरूरी नहीं है! मैं आपको बता दूँ की असम, जम्मू और कश्मीर और मेघालय में निवास करने वाली जनता Income Tax Act 1961 के मुताबिक Non Regident, 80 से ज्यादा उम्र के लोग या पिछले वर्ष तक 80 वर्ष से ज्यादा से ज्यादा के जो Indian Citizen हैं! मात्र उन्ही लोगों को अपने आधार कार्ड से पैन को link करवाना जरूरी है!
प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! आधार कार्ड को पैन कार्ड से link करने Last Date 31 March थी! Government पहले भी इसमें काफी मोहलत दे चुकी है! इस लिए निवेदन है की जल्द से जल्द आप सभी अपने आधार को पैन से link करवा लें! नहीं तो आपको असुविधाएं हो सकती हैं! Income Tax Act 1961 की धारा 139AA के Accourding आधार पाने के लिए Elegibal और पैन कार्ड धारक सभी व्यक्तियों को अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से link करना होगा! यदि नहीं करते हैं! तो आपका पैन कार्ड Inactive कर दिया जायेगा! यदि आप अपने पैन को आधार से link नहीं करते है तो आपको निम्नलिखित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है!
- 50 हजार रूपये से ज्यादा का आप कैश नहीं जमा कर पाएंगे!
- New Credit Card और Debit Card नहीं ले पाएंगे!
- म्यूचुअल फण्ड का निवेश या उसको Redeem नहीं कर पाएंगे!
- 50 हजार रूपये से ज्यादा की FD नहीं ले पाएंगे!
For whom is not necessary PAN Aadhar link
- जिन व्यक्तियों के पास Aadhar Number या Enrollment ID नहीं है!
- 80 वर्ष की आयु से अधिक के व्यक्ति या पिछले वर्ष तक 80 से अधिक उम्र के व्यक्ति!
How to Check Status after linking
यदि आपने अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से link करवा लिया है! और आप चेक करना चाहते है! की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से link हुआ है या नहीं! तो इसके लिए आपको https://www.pan.utiitsl.com/panaadharlink/pan.html/panaadhaar पर क्लिक करना होगा! इसके बाद आपको पैन नंबर और Date of Birth इंटर करना होगा! इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा! फिर Submit के विकल्प को क्लिक कर देना होगा!
इसके अलावा यदि आपने अपना पैन कार्ड आधार से link नहीं करवाया है! और जानना चाहते हैं! की कैसे करना है! तो इसके लियेव आपको नीचे दिए गए Link को क्लिक करना रहेगा!
How To Link Pan Aadhar Offline
Aadhar और Pan को Offline भी link करवा सकते हैं! इसके लिए आपको आधार से Registerd आपके Mobile Number किसी भी पैन जारी करने वाली Agency (NSDL/UTIITSL) को 567678 या 56161 पर एक SMS भेजे!
यह भी पढ़ें: Birth Certificate: Now anyone’s birth certificate can be made online like this from here