Vidyut Sakhi Bharti प्रदेश में 6521 पदों पर विद्युत् सखी की बम्पर भर्ती
Vidyut Sakhi Bharti प्रदेश में 6521 पदों पर विद्युत् सखी की बम्पर भर्ती: प्यारे दोस्तों आपको बता दें की ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वयं सहायता समूह की महिलायें बिजली का बिल वसूलने में लगातार रिकॉर्ड बना रही हैं! राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और 6521 पदों पदों पर विद्युत् सखियों का चयन करने जा रहा है! 3 महीने के अन्दर चयन की यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी! प्यारे दोस्तों आपको बता दें की पूरे जून महीने में विद्युत् सखियों ने 45 करोड़ रूपये की बिल वसूली की है! प्यारे दोस्तों यदि आप इस भारती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं! तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! इस आर्टिकल में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
प्यारे दोस्तों आपको बता दें की सरकार द्वारा यह भर्तियाँ स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं की की जाएँगी! प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही है! की ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत् के क्षेत्रों में काफी समस्याएं आती हैं! जैसे- बिजली बिल जमा करने की समस्या, मीटर रीडिंग की समस्या, आदि! इन सभी समस्याओं को देखते हुए विद्युत् सखियों का सिलेक्शन किया जा रहा है! मीटर रीडिंग कर के जो भी बिल होगा वह समूह से चयनित विद्युत् सखियों के द्वारा ही जमा किया जायेगा! आपको बता दें की आजीविका मिशन के निदेशक भानू चंद्र गोस्वामी जी का कहना है! की राज्य में और 6521 पदों पर विद्युत् सखियों का चयन किया जायेगा!
अधिक जानकारी के लिए विडियो को पूरा देखें
यह भी पढ़ें: Solar Rooftop Solar Plant Scheme 2022
ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वयं सहायता समूह के लिए विद्युत् सखियों का एक समूह गवर्नमेंट के द्वारा लागू किया गया एक नियम है! जो विद्युत् सखियों के नाम से जाना जाता है! इस योजना के माध्यम से सरकार को काफी मदद मिलेगी