Table of Contents
उत्तर प्रदेश बिजली बिल online कैसे देखें 2023 का नया तरीका
Uttar Pradesh Bijli Bill Online: अगर आप भी इसे online चेक करना चाहते है! इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे online चेक करने के लिए online website कर दी है! अब आप अपने फ़ोन से भी इसे चेक कर सकते है! यदि आप भी बिजली बिल चेक करना चाहते है! और इसका पूरा process जानना चाहते है! तो आज हम अपने इस आर्टिकल में इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे! जिसे आप अंत तक पढ़ कर जान सकते है! इसकी पूरी जानकारी!
फ़ोन से इसे कैसे चेक करें
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश कि बिजली bill कि ऑफिसियल website पर जाना होगा!
- इसकी आधिकारिक website यह है! https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm
- अब यहाँ पर आपको अपना बिजली bill देखने के लिए इस link पर click करना होगा!
- अब आपको 12 अंको का account नंबर डालना होगा!
- इसके बाद आपको कैप्चा code fill करना होगा!
- अब इसके बाद आपको submit के आप्शन पर click करना होगा!
- अब आपके सामने बिजली bill आ जायेगा!
अगर आपको हमारे द्वारा शॉर्टकट तरीके के से नही समझ आ रहा है! तो हम आपको इसे विस्तार से बताएगे जिसे देख के आप समझ जायेगे!
यह भी पढ़े: Last December तक मिलेगा फ्री राशन: 2023 ऐसे देखें इसकी लिस्ट
How to Online Check Bijli Bill
- सबसे पहले आपको ऊपर दिए हुये link पर click करना होगा! इसके बाद आपको इसके link पर जाना होगा!
- अब आपको online भुगतान के निचे दिए हुये link पर click करना होगा!
- इतना करने के बाद आपके सामने इसका पूरा पेज open होकर आयेगा!
- अब आपको यहाँ पर अपना 12 अंको का account नंबर डालना होगा! और इसमें इमेज वेरिफिकेशन के लिए फोटो में लिखे हुये अक्षरों को उस खाली बॉक्स में fill कर देना होगा! इसके बाद आपको submit कर देना होगा!
- अब यहाँ करने के बाद आपके सामने बिजली bill का पूरा स्टेटस open होकर आ जायेगा!
- जिसमे आपका नाम और बिजली bill जमा करने कि आखिरी डेट दी हुये होगी!
- और उसमे ही आपका जितना payment होगा वह भी लिखा होगा!
यूपी में बिजली bill का प्रति यूनिट कितना होता है
ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली बिल का भुगतान करने के लिए प्रति यूनिट 4 से 6 रुपये आता है यह ग्रामीण क्षेत्रो कि तहत शहरी क्षेत्रो में में ज्यादा आता है! bill इस तरह आप चेक करने के बाद अपना प्रिंटआउट भी निकाल सकते है! और अपना payment online जमा भी कर सकते है! अगर आप अपने फ़ोन से नहीं देख पर रहे है! तो किसी नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र या CSC center पर जाकर चेक करवा सकते है!
दोस्तों हमें आशा है! कि आपको हमारे द्वारा बताये गए आसान तरीके से इसकी सभी जानकारियां प्राप्त हो गयी होंगी! और और अगर आपका बिजली bill सामान्य दिख रहा है! तो या फिर ज्यादा दिख रहा है! तो आप इसके लिए इसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है! जिससे इसका समाधान जल से जल्द किया जा सकेगा! इसके हेल्पलाइन नंबर आपको इसकी website में मिल जायेगे!