Uttar Pradesh Bank Correspondante Sakhi (BC) Update

0
965
Bank Sakhi

Uttar Pradesh Bank Correspondence Sakhi (BC) Update

Uttar Pradesh Bank Correspondence Sakhi (BC) Update: इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी है! इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है! और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है! इस योजना के भीतर महिलायें Bank Agent बन कर के कमाई कर सकती हैं! और लोगों की मदद भी कर सकती हैं! UP Bank Correspondence Sakhi (BC) महिलाओं को घर घर जा कर के बैंकिंग सुविधाओं के बारे में बताना होगा! जैसा की आप सभी को पाता ही है कि गांव में रहने वाली महिलाओं को ज्यादा जानकारी नहीं होती है! इस से गाँव की महिलाओं को काफी मदद मिलेगी! उत्तर प्रदेश BC सखी  में रहने वाले लोगों को नयी तकनीकी और उस सेहोने वाले फायदों के बारे में बतायेंगी!

BC Sakhi

Benefits Of BC Sakhi Scheme

इस योजना की शुरुआत 22/May/2020 को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की गयी थी! इस योजना के भीतर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे! महिलायें अपने पैरों पर खड़ी  हो सकेंगी! उत्तर प्रदेश  BC सखी  घर घर जा कर के गांव के लोगों को Digital संसाधनों के माध्यम से Banking Services प्रदान करेंगी! पैसे के लेन-देन को सरल बनाएंगी! इस योजना के भीतर BC सखी को छः महीने तक 4000 रुए की राशि वेतन के रूप में दी जाएगी! इसके अलावा वह जिस हिसाब से काम करेंगे उस हिसाब से उनको कमीशन भी दिया जाएगा!

This scheme was started by the Government of Uttar Pradesh on 22/May/2020! Employment opportunities will be provided to the women of Uttar Pradesh under this scheme. Women will be able to stand on their own feet! BC Sakhi will go from house to house and provide banking services to the people of the village through digital resources. Simplify money transactions! Under this scheme, BC Sakhi will be given an amount of Rs.4000 as salary for six months. Apart from this, according to the way he will work, he will also be given a commission!

UP BC Sakhi Yojana Registration 2022

Previous Year 22 May UP BC Sakhi Yojna 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गयी थी! UP BC Sakhi Yojna का मुख्य उद्देश्य गाँव की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और शसक्त बनाना है! ताकि वह समाज में समान के साथ जी सकें! वह अपने लिए अपने परिवार के  लिए समाज के लिए कुछ कर सकें!

Previous Year 22 May UP BC Sakhi Yojna 2021 was done by the Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Yogi Adityanath  The main objective of UP BC Sakhi Yojna is to make the women of the village financially self-reliant and empowered! So that he can live with equality in society! He can do something for himself, for his family, for society.

यह भी पढ़ें: Death Certificate ऑनलाइन आवेदन

How to Apply For BC Sakhi

BC Sakhi योजना के भीतर Apply करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए! महिला (जो आवेदन कर रही है) वह 10 वीं पास होना जरूरी है! उनमें महिला banking सेवाओं को सीखने और समझने की छमता होनी चाहिए! यदि आप आवेदन करना चाहते हैं!

  • तो इसके लिए आपको Google Play Store UP BC Sakhi Yojna App Download करना होगा!
  • अब आपको आपका Mobile Number डालना होगा!
  • इसके बाद आपके Mobile Number पर OTP आएगा!
  • OTP को Enter करना होगा!
  • फिर Basic Phone पर Click करें!
  • इसके बाद पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी!
  • अब आपको आपके Important Documents को Uplode करना होगा!
  • अब आप से हिंदी व्याकरण, गणित, और अंग्रेजी से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाएंगे!
  • आपको इन्हें टिक करने के बाद इन्हें सेव करना रहेगा!
  • यदि आप UP BC Sakhi योजना का आवेदन स्वीकार किया जाता है!
  • तो आपको Message या Phone के माध्यम से सूचित किया जाएगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here