Up Shramik Majdoori Bhatta 500 Per Month Apply Online

0
528
श्रम card मजदूरी भत्ता

 

Up Shramik Majdoori Bhatta 500 Per Month Apply Online Up Govt to Send 500 Per Month to Registered Shramik

देशभर के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों! का व श्रमिकों का रह नहीं सकती! वह अपना खुद का छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले! लोगों का डेटाबेस बनाने के उद्देश्य से! सरकार ने ई श्रम पोर्टल की शुरूआत की है! और ऐसे में दोस्तों अगर आपने अभी तक! अपना ही श्रम कार्ड बनवा रखा है! तो आपके लिए अच्छी खबर है! क्योंकि सरकार में रजिस्टर्ड श्रमिकों के लिए! हर महीने ₹500 मजदूरी भत्ता देने की घोषणा करी है! जिसके भीतर आपको दिसंबर से मार्च के बीच में! एक ₹1000 की दो किस्तों में ₹2000 का! भुगतान राज्य सरकार की तरफ से किया जाएगा! 

तो दोस्तों ऐसे में अगर आपके परिवार में! किसी ने ई श्रम कार्ड बनवाया है! तो आप लोगों के लिए! यह एक खुशी की खबर है! और दोस्तों अगर आपने अभी तक श्रम के लिए! या फिर किसान के रूप में अपने आपको! स्टेटमेंट के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है! तो आप अपने नजदीकी सीएससी CSC सेंटर! पर जाकर के नीचे बताए गए! तरीकों से ऑनलाइन के द्वारा एक श्रमिक के रूप में अपने आप को कर सकते हैं! और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे! benefit  का लाभ भी उठा सकते हैं!

श्रमिक कार्ड का प्रकार

Type Of Shramik Card

  • eShram Card – NDUW CARd
  • यूपी श्रमिक श्रमिक पंजीकरण 500 प्रत्येक महीने(UP Labour Shramik Registration for 500 per month)

यह भी पढ़ें:UP Kisan Karj Rahat Yojna List 2021

labor card holders will get 500 rupees a month

किसान भाइयों अगर आप एक उत्तर प्रदेश के! अव्यवस्थित गांव के श्रमिक या मजदूर हैं! यदि आप कोई छोटा-मोटा व्यापार करते हैं! तो ऐसे में दोस्तों किसान भाइयों! आप सभी के लिए! बहुत ही अच्छी खबर है! कि वह राज्य सरकार की तरफ से जो भी रजिस्ट्रेशन श्रमिक हैं! उनको प्रति माह 500 मजदूरी भत्ता सरकार देने की घोषणा की हैं!

Up Shram Card Registration, Labour Card Registration 2022

किसान दोस्तों यदि आप up के रहने वाले हैं! और आप उत्तर प्रदेश में रहकर Up श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं! या फिर Up Shram card रजिस्ट्रेशन 2021 कराना चाहते हैं! तो यह अब बहुत ही आसान हो गया हैं! किन्तु उत्तर प्रदेश government ने श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया हैं!

दोस्तों अब आप बिना दौड़ भाग किये! घर बैठे ही मजदूरी कार्ड registration या उत्तर प्रदेश श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन 2021! के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! यदि आप कहीं भी मजदूरी करते हैं! अथवा लेबर का कार्य करते हैं! तो आप खुद घर बैठे अपना Shramik card/ Labour card वा मजदूरी कार्ड बनवा सकते हैं!

Up Shram Card Download / Labour Card Download Process

किसान भाइयों यदि आप एक मजदूर हैं! और अपना Shramik card/ labour card Download कराना चाहते हैं! तो इस के लिए आप नीचे दिए गए video में बताये गए!तरीकों को देख कर! आप बहुत ही सरलता से अपना उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं!

Requirement of Up Shramik Card/ Labor Card

  • यदि आपके Mind में भी कुछ ऐसे सवाल हैं! कि हम उत्तर प्रदेश श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन/ लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन 2021 क्यों कराए! अथवा Up Labour Card क्यों बनवाए! तो आज हम आप लोगों को बताते हैं!
  • कि उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करवाने से बहुत सारे लाभ उपलब्ध होगें! इससे मिलने वाले बहुत सारे फायदों के बारे में जानकारी देने वाले हैं!
  • परन्तु दोस्तों उत्तर प्रदेश में श्रमिको और labour के लिए अगर कोई योजना लायी जाती हैं! तो इस योजना का फायदा लेने के लिए! मजदूरों और किसानों को इस योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होता होता हैं!

Due to Corona, laborers will get 1000 rupees Up Shram Card Registration

दोस्तों जैसा की आप सभी लोगों को पता होगा! कि अभी जल्द में ही corona virus के चलते! उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सभी जगह Office और काम दोनों बंद हैं! LockDown की वजह से लोगों को घरों से! बाहर ना निकलने के लिए कहा जा रहा है! और ऐसे में श्रमिको की मजदूरी जिनकी! जीविका का मजदूरी ही एक मात्र साधन है! उन लोगों के लिए government ने! 1000 रूपये का Grant RTGS(अनुदान आरटीजीएस)! के द्वारा सीधे श्रमिको के Account में देने का वादा किया हैं!

अगर उत्तर प्रदेश श्रम कार्ड में आपका रजिस्ट्रेशन हिता हैं! तो किसानों को government की तरफ से प्रदान किये जा रहे! 1000 रूपये पाने के हक़दार होंगे!

इस योजना के अतिरिक्त आप Up government की तरफ से किसानो वा लेबरों के लिए समय -समय पर चलाई जाने वाली! योजनाओं का फायदा ले सकते हैं!

Beneficial schemes for workers

उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से! State में मजदूरों अथवा लेबरों के उचित विकास व किसानों! के हितों की सुरक्षा(the protection) के लिए! government के द्वारा बहुत सी योजनाये चलाई जाती हैं! जिनमे से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं! इसमें आवेदन कर आप भी भविष्य(Future) में UP श्रमिक कार्ड के लाभ लेसकते हैं!

  • Maternity and Shishu and Girl Child Help Scheme
  • Kanya Vivah Yojana
  • Hospital Facility Scheme
  • Merit Student Scheme
  • Sant Ravidas Shiksha Sahay Yojana
  • Construction Workers Housing Assistance Scheme
  • Skill Development & Technology Upgradation & Certification Scheme
  • Solar Energy Equipment Assistance Scheme

shramik card ke interactions in Hindi (other schemes)

  • Mahatma Gandhi Pension Scheme/ महात्मा गांधी पेंशन योजना!
  • workers critical illness scheme/ कामगार गंभीर बीमारी योजना!
  • Construction Workers Funeral Assistance Scheme/ निर्माण कामगार अन्त्येस्थी सहायता योजना!
  • Construction Workers Death, Disability Assistance and Disability Pension Scheme/ निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांग सहायता अवं अक्षमता पेंशन योजना!
  • National Health Insurance Scheme/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना!
  • Pandit Deen Dayal Upadhyay Chetna Yojana/ पंडित दीन दयाल उपाध्याय चेतना योजना!
  • toilet assistance scheme/ सौचालय सहायता योजना!

up labor Shram card registration eligibili

  1. आवेदक Up का मूल निवासी होना चाहिए!
  2. minimum उम्र 18 साल होनी चाहिए!
  3. आवेदक किसी government या निजी क्षेत्र के निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करता हो!

up labor Shram card registration documents (documents required)

  1. Aadhaar Card
  2. Bank Passbook
  3. Niyojak Certificate
  4. Mobile Number
  5. Passport Size Photo
  6. Email id

Sub Shramik Labor Card Employer Certificate

उत्तर प्रदेश में लेबर नियोजक सर्टिफिकेट, श्रमिक व labour से कार्य ककरने वाले संस्था /किसान के माध्यम से शुरू किया जाने वाला एक सर्टिफिकेट हैं! अगर आप Up श्रम कार्ड / लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं! तो आपको आपसे कार्य करवाने वाले अर्थात Niyojak से एक प्रमाण पत्र लेना होगा! जिस पर श्रमिक का नाम, Address, और Mobile Number, के साथ आपके यहाँ कितने दिनों तक कार्य किया हैं! ये सब लिखा होना चाहिए!

labour card Kaise banaye / Up Shram Card Registration

दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश श्रम card अथवा लेबर कार्ड बनवाना चाहते हैं! तो किसान भाईयों आप इस के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! ज्यादा से ज्यादा Information के लिए निचे दिए गए video को वाच करे!

up labor card fees (application fee)

up श्रमिक लार्ड या मजदूरी कार्ड बनवाने के लिए! दोस्तों आपको मोबाइल नंबर, या एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, से 40 रूपये का payment करना होता हैं!

श्रम card मजदूरी भत्ता

श्रम कार्ड पंजीकरण प्रक्रिया 2021

अगर आप Up Shramik card / Lebour card के लिए apply दो तरीके से कर सकते हैं!

  1. श्रम कार्ड/ लेबर कार्ड पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें!
  2. ऑफलाइन आवेदन!

Up Shram labour Card Apply Online Registration process 2021

  • सबसे पहले आपकों http://upbocw.in/ पर जाये!
  • और दी गए Shramik वाले Option पर जा करके श्रमिक registration वाले Link पर Click करे!
  • और अब दी गई जगह पर अपना आधार नंबर, और जिला, मोबाइल नंबर, दर्ज करे!
  • उसके बाद प्रमाणित करें पर Click कर Mobile पर आये OTP को  validate कर submit करें!
  • इतना दर्ज करने पर लॉग इन ID और Password बन जायेगा!
  • और अब Go to लॉग इन पर Click करें और अपने ID एवं पासवर्ड के साथ Login करें!
  • किसान पंजीयन पर जा करके श्रमिक form पर क्लिक करें!
  • पूछी गई Information को भरें!
  • और फिर सभी जरूरी Documents को Upload करे! और form को final submit करें!

Note: अगर आपको पहले बताये गये तरीके से form ऑनलाइन करने में कोई समस्या आ रही हैं! तो आप यहाँ दिए गए video के द्वारा Up श्रम कार्ड पंजीकरण के ऑनलाइन आवेदन की पूरी   Information सही से समझ सकते हैं!

How to fill up labour card offline form 2021

अगर आप उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड offline form प्रस्तुत करे! अर्थात up श्रम card ओफ्फिने आवेदन करे! अगर आप लेबर card फॉर्म भरने की labour card form fill up करने की प्रक्रिया को जानना चाहते हैं!अथवा apply करना चाहते हैं! तो दिए गये आवेदन form labour card application form को download कर पास Labor Welfare Department Office श्रम कल्याण विभाग के कार्यालय में Contact करें!

How to Renew Labor Cardअगर आपके 

किसान भाइयों यदि आपके Up श्रम card की अवधि बंद हो गई हैं! तो आप Department’s website श्रम विभाग की website पर Shramik Tab पर जा करके लेबर card renewal नवीनीकरण के लिए Apply कर सकते हैं! एवं अपने पास के कॉमन सर्विस सेण्टर CSC center पर जा करके इस के लिए आवेदन कर सकते हैं!

Manrega Workers Labour Registration

दोस्तों जिनकी आयु 18-60 साल हैं! वे सभी नागरिक जिन लोगों ने पिछले 12 महीनों से 90 Days मंरेगा में Miniman 50 दिन का कार्य किया हैं! वे सभी लोग इसके लिए पंजीकरण करवा सकते हैं!

यदि श्रमिक की किसी कारण मौत हो जाती हैं! तो उसके परिवार के सदस्यों अर्थात आश्रितों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी!

पूर्ण रूप से अपाहिज/अपांग होने पर तीन लाख प्राप्त करने के लिए 50 रूपये हर साल जमा करना होगा!

1. Maternity, Shishu and Girl Child Help Scheme

उत्तर प्रदेश भवन अथवा अन्य सन्निर्माण workers welfare board के अंतर्गत पंजीक्रत लाभार्थियों एवं Registerd मजदूरों के newborns नवजात बच्चो को उनके जन्म की date से आगे 2 साल तक पूर्ण nutritious Diet प्रदान किये जाने की व्ययस्था हैं!

Eligibility for Maternity Scheme

  • All registered workers and working laborers
  • Valid up to a maximum of two children
  • Both Male and Female (Applicants)

Benefits of Maternity Scheme

  • बालक होने पर साल में एकसाथ 10,000 की राशि प्रदान की जाएगी!
  • और बालिका होने पर 12,000 रूपये प्रदान करेगी!
  • केवल 2 साल तक ही देय payable

2 daughter marriage plan

दोस्तों सभी registered युवा /युवती श्रमिकों का minimum आयु 3 साल तक नियमित नागरिक होना आवश्यक हैं! अर्थात regular contribution deposit नियमित अंशदान जमा होना अनिवार्य हैं!

Benefits of daughter scheme

पुत्री योजना के अंतर्गत सभी registered मजदूरों के सभी योग्यताओं को पूरे समय में उनकी लड़की के विवाह लिए 51.000 रूपये की राशि आर्थिक मदद के रूप में दी जाती हैं! परन्तु दूसरे राज्यों में सादी के समय यही धनराशि 55,000 रूपये तक दी जाती हैं! सामूहिक सादी के समय Minimum 11 योग के साथ एक स्थान पर आयोजित होने की स्थित में 5000 प्रति जोड़ की दर से आयोजन में होने वाले खर्च का payment board के जरिये किया जायेगा!

Meritorious Student Scheme

मेधावी छात्र योजना

मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत Registered श्रमिक के बालक/ बालिका को Class 5 से 7, 4000 वा कक्षा 8 में 5000, क्लास 9 व 10 में 5000, 11 से 12 में 8000 रूपये,Graduate के ऊपर engineering व medical की पढाई के लिए 11,000 से 22,000 रूपये प्रदान किये जायेंगे!

Solar Energy Assistance Scheme

सौर उर्जा सहायताके अंतर्गत Solar Light अथवा कम बिजली खर्च वाले led bulb दिए जाते हैं! कार्यस्थल पर आने जाने हेतु साइकिल भी प्रदान किया जाता है!

Disability Pension Scheme

पेंशन योजना के अंतर्गत 1000 रूपये प्रति माह पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी! serious illness सहायता योजना के अंतर्गत किसान स्वयं या उसके परिवार के व्यक्ति के इलाज के लिए खर्च धनराशि की पूर्ति की जाएगी!

Skill Development and Upgradation Scheme

इस योजना के अंतर्गत Ragistered श्रमिक, उसकी पत्नी, बालक,बालिका को Training लेखन में मदद व इस समय में किया जाने वाले काम की वेतन भी दिया जायेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here