UP Shramik Card Renewal: ऐसे करें फोन से नवीनीकरण 2023

0
689
UP Shramik Card Renewal: ऐसे करें फोन से नवीनीकरण 2023

यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें और इसका स्टेटस कैसे देखें

UP Shramik Card Renewal: आप उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड! कि वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन यूपी श्रमिक कार्ड रिन्युअल अप्लाई कर सकते है! दोस्तों अगर अपना अपना उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण करना चाहते है! तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे! जिसे पढ़कर आप अपना labour कार्ड update कर सकते है! जिससे आपको इसका लाभ आगे भी मिलता रहे! इस लिए आपको हमारे इस पोर्टल को अंत तक पढना होगा!

Labour Card Renewal Online UP

दोस्तों जिन श्रमिको का उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड बना है! और उनका एक साल का हो गया है! तो उन्हें अब इसे फिर से रिन्यूअल करना होगा! अन्यथा इसका लाभ आगे आपको नहीं मिलेगा! इसके लिए आपको यहाँ आधिकारिक websitehttps://upbocw.in/index.aspx पर जाना होगा!

यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण आवेदन करें फ़ोन से

इसके लिए आपको ऊपर दिए गए link पर click करना होगा! इसके बाद आपके सामने इसका नया पेज open होकर आयेगा!

UP Shramik Card Renewal: ऐसे करें फोन से नवीनीकरण 2023

  • इसके लिए आपको up श्रमिक कार्ड कि online रिन्यूअल रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिसियल website पर जाना होगा! जो आपको ऊपर दे चुके है!
  • अब link पर click करने के बाद इसकी website open होकर आ जाएगी!
  • अब आपको website के होम पेज पर आना होगा!
  • अब यहाँ आपके सामने पेज में दिया होगा पंजीकरण नवीनीकरण के आप्शन पर click करना होगा!
  • यहाँ पर click करने के बाद आपके सामने इसका एक और नया पेज open होकर आयेगा!
  • अब इसमें आपको श्रमिक के नवीनीकरण के पंजीयन नंबर को भरना होगा!
  • यह नंबर आपके labour कार्ड पर लिखा होता है!
  • इतना करने के बाद आपके सामने निचे साइड में search का आप्शन दिया होगा! जिस पर आपको click करना होगा!
  • उसके बाद आपके सामने दूसरा नया पेज open होकर आयेगा! जिसमे नवीनीकरण के form में पूछी गयी सभी इनफार्मेशन fill करनी होगी!
  • इसके बाद आपको इसमें जितना update करने का payment दिया होगा! उसे आपको online ही pay करना होगा!
  • इसके बाद आप submit के आप्शन पर click करेंगे!
  • अब आप आवेदन form को submit करने के बाद इसकी आगे नयी window में नया पंजीकरण संख्या मिल जायगा!
  •  जिसे आपको सुरक्षित करना होगा! अब आप इस पंजीयन संख्या से अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है!
  • इसके साथ ही अपना स्टेटस चेक कर सकते है!
  • इस तरह से आप UP Shramik Card Renewal करने के लिए Online आवेदन कर सकते है!

इस प्रकार अपना श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कर सकते है! अब हम आपको आगे इसकी क्या स्थिति है! और क्या स्टेटस है! यह सभी जानकारी निचे information देंगे!

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Bijli Bill Online: कैसे चेक करें 2023 का नया तरीका 

श्रमिक कार्ड नवीनीकरण का स्टेटस कैसे चेक करें

  • आपको श्रमिक कार्ड नवीनीकरण आवेदन के form कि स्थिति को चेक करने के लिए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है!
  • इसके बाद आपके सामने website का होम पेज दिखेगा जिस पर click करना होगा!
  • आपको वेबसाइट के होम पेज में निचे बहुत से आप्शन दिए गये है! जिसमे से आपको उपर  श्रमिक पंजीयन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। का लिंक दिखाई देगा!
  • अब आपको इसमें दिए गए ऊपर link को click करना होगा!
  • अब सिका नया पेज open होकर आयेगा!
  • यहाँ पर आपको आधार कार्ड अपना और आवेदन संख्या और पंजीयन संख्या इसमें fill करनी होगी!
  • पंजीयन संख्या fill करने के बाद आपको कैप्चा code fill करना होगा!
  • अब यहाँ आपके आवेदन कि स्थिति दिख जाएगी! जिसमे आप अपना पूरा डाटा चेक कर सकते है!

इस प्रकार आप अपना श्रमिक कार्ड update करवा सकते है! अगर आप अपने फ़ोन से यह सब नहीं कर पा रहे है! तो इसका नवीनीकरण करवाने के लिए किसी नजदीकी online center या CSC center पर जाकर इसे update करवा सकते है! इसका पंजीयन शुल्क लगभग 100 रुपये या 50 रुपये तक पड़ता है! जिसे online pay किया जाता है! और हमें आशा है! कि हमारे द्वारा बताये गए आसान टिप्स से सब कुछ समझ आ गया होगा!