Table of Contents
UP Ration Card List
दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नागरिकों के लिए राशन कार्ड बनवाने के लिए नई अधिसूचना जारी कर दी है! नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा! साथ ही आप इस पोस्ट में UP Ration Card List 2020 कैसे चेक करनी है! उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे! इस पोस्ट में हम UP New Ration Card के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे है!
UP Ration Card List 2020 कैसे देंखे!
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते है! कि राशन कार्ड की एक आम आदमी के जीवन में कितनी अहमियत होती है! अगर आप भारत के किसी भी जिले में रहते है! तो आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है! यह राशन कार्ड हमारे सरकारी और गैर सरकारी कामों में प्रयोग होता है! राशन कार्ड के माध्यम से ही हम केंद्रीय तथा राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सकते है!
UP Ration Card List 2020 Detail
योजना का नाम UP Ration Card List 2020
विभाग खाद्य एवं रसद विभाग
लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नागरिक
उद्देश्य राज्य के सभी गरीब रियायती दर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना
राशन कार्ड सूची उपलब्ध है
ऑफिसियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/
UP Ration Card List 2020
दोस्तों जिन लोगों ने पहली बार राशन कार्ड के लिए Apply किया है! वो अपने एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन ही चेक कर सकते है! उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड को तीन भागों में विभाजित किया है! जिसमे APL, BPL, AAY कार्ड धारक आते है! इन कार्ड धारक इनका प्रयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं में कर सकते है!
यह भी देंखे: https://vlenews.com/shadi-anudan-yojana/
Download Ration Card Application Form
राशन कार्ड एप्लीकेशन PDF फॉर्म डाउनलोड करें!
-
प्रवासी श्रमिकों हेतु राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र
-
राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु)
-
राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र (नगरीय क्षेत्र हेतु)
UP Ration Card New List 2020
- यह कार्ड लोगो की आर्थिक स्थिति के हिसाब से बनाए जाते है!
- APL Card केवल उन्ही लोगों को दिए जाते है! जो कि गरीबी रेखा से ऊपर की केटेगरी में आते है! यह राशन कार्ड नीला कलर का होता है! इस कार्ड का प्रयोग कर एक व्यक्ति अपने परिवार के लिए एक माह में 15 किलो तक का अनाज सस्ते दाम पे खरीद सकता है!
- BPL Card उन लोगों को दिया जाता है! जिनका जीवन स्तर गरीबी रेखा से नीचे आते है! यह लाल रंग का होता है! इस कार्ड से एक व्यक्ति 25 किलो तक का अनाज खरीद सकता है!
- AAY Card उन लोगों को दिया जाता है! जो बेहद गरीब परिवार के होते है! उनको प्रदान किया जाता है! यह पीले रंग का होता है! इस कार्ड के जरिये एक परिवार 35 किलो तक का अनाज राशन कोटे से ले सकता है!
UP Ration Card List 2020 के फायदे
जिसने यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रखा है! वो अपने कार्ड का स्टेटस घर बैठे ही नई राशन कार्ड सूची में देख सकते है! जिन लोगो ने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है! वो अब ऑनलाइन ही इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है! BPL कार्ड धारकों को सरकारी नौकरियों में छूट दी जाएगी! और परिवार के बच्चो को छात्रवृत्ति मिलेगी! और बीपीएल कार्ड से लोगो को सस्ता राशन मिलेगा! जिसमे गेंहू चावल और तेल आदि शामिल है!
UP RATION CARD LIST ऑनलाइन @FCS.UP.GOV.IN
- सबसे पहले खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाएँ!
- वेबसाइट पर जाने पर NFSA के विकल्प पर जाएँ और एनएफएसए की Beneficiary List पर क्लिक कर दें!
- क्लिक करने के बाद एक नयी कंप्यूटर स्क्रीन पर UP Ration Card 2020 की जिलावार सूची खुल जाएगी!
- जिलेवार सूची खुलने के बाद क्षेत्र के जिले के अनुसार अपने जिले के विकल्प पर क्लिक करना होगा! अपने चुने हुए जिले पर क्लिक करने के बाद एक नई सूची का विवरण आपके सामने खुलेगी!
- फिर आपको शहरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार Uttar Pradesh Ration Card NFSA की पात्रता सूची पर क्लिक करें!
- फिर शहरीय तथा ग्रामीण सूची को चुनने के बाद राशन देने वाले दुकानदारों के नाम की सूची दिखाई देगी! इसके बाद आपको अपने राशन देने वाले दुकानदार को चुनना होगा! दुकानदार का चयन करने के बाद उस दुकान पर पंजीकृत सभी उम्मीदवारों के नाम के हिसाब से लिस्ट आ जाएगी!
- इसके बाद UP Ration Card List 2020 में अपना नाम खोजना होगा! अपना नाम मिलने के बाद अगर आप अपने परिवार के सभी लोगो का नाम देखना चाहते है! तो आपको उम्मीदवार के नाम के विकल्प पर क्लिक करना होगा! और फिर अपने परिवार के सभी लोगो का नाम देख सकते है!
- इस प्रकार सभी इच्छुक लाभार्थी UP Ration Card List 2020 में अपना नाम देख सकते है!
[…] UP Ration Card List/ नई लिस्ट यूपी राशन कार्ड 2020 […]