UP Police Verification Online Apply: अब घर बैठे कर सकते है फोन से आवेदन

0
508
UP Police Verification Online Apply: अब घर बैठे कर सकते है फोन से आवेदन

UP पुलिस verification Certificate अब ऐसे कर सकते है online 

UP Police Verification Online Apply: यह एक महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र है! जिसकी अब प्राइवेट व सरकारी कार्यो में जरुरत पड़ती है! और आधार center भी खोने में इसकी आवस्यकता पड़ती है! और अगर अपने सरकारी नौकरियों में form apply किया है! तो उसमे भी आपको इसकी जरुरत पड़ेगी! इस लिए आज हम आपको अपने इस पोर्टल में इसकी सारी जानकारी देंगे! और कैसे इसको apply कर सकते है! यह सभी महत्वपूर्ण बाते सभी बताएगे! इस लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे!

क्या है पुलिस verification Certificate 

पुलिस वेरिफिकेशन को चरित्र प्रमाण पत्र भी कहते है! यह एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो किसी भी अपराध में अगर व्यक्ति शामिल है! तो उसका उसी के हिसाब से चरित्र प्रमाण पत्र बनेगा! अगर आपके नाम पर कोई क्राइम या अपराध नहीं है! तो आपका चरित्र प्रमाण पत्र बन कर आ जायेगा! और अगर उसमे आपका अपराध के नाम पर आपका दर्ज है! तो इसे बनवाने में बहुत ही मुश्किल होगी! इस प्रमाण पत्र में आपको पूरी जानकारी दे दी जाती है! यह प्रमाण पत्र आपके जिले के एसपी  ऑफिस से पास किया जाता है! यह एक साल कि अवधि के लिए मान्य रहता है! इसे आप घर बैठे ही बनवा सकते है!

UP Police Verification Online Apply: अब घर बैठे कर सकते है फोन से आवेदन

यह भी पढ़ें:E-Labharthi पेंशन धारी : जल्द ही करें E-kyc

Police verification बनवाने के लिए Important Document 

  • आवेदक कि फोटो!
  • उसका मोबाइल नंबर!
  • आवेदक कि email id!
  • आवेदक का आधार कार्ड!

 Police verification  certificate कि कहाँ आवस्यकता पड़ती है 

  1. इसकी जरुरत सरकारी व प्राइवेट नौकरियों में पड़ती है!
  2. आधार center चलने के लिए यह certificate माँगा जाता है!
  3. CSC center खोलने के लिए भी इसकी आवस्यकता पड़ती है!
  4. स्कूल व कॉलेज में एडमिशन के दौरान इसे माँगा जाता है!
  5. बैंक मित्र बनने के लिए भी इस प्रमाण पत्र कि जरूरत पड़ती है!
  6. इस प्रमाण पत्र से यह शाबित हो जाता है कि आप किसी भी क्राइम में शामिल नहीं है! और न ही कोई अपराध किया है!
  7. और भी कार्यो में इसकी जरुरत पड़ती है!

यह certificate कितने दिन में बनकर आता है

तो दोस्तों हमने आपको जैसा कि ऊपर इसकी जानकारी दी है! और आपको पता होगा! कि यह प्रमाण पत्र online ही बनता है! इसे online apply करने के बाद submit कर देना होगा! यह लगभग 7 दिन से लगाकर 15 दिन अन्दर आ जाता है! जिसे आप online डाउनलोड करके निकलवा सकते है!

पुलिस certificate online apply कैसे करें 

  • तो इसे apply करने के लिए आपको इसकी सबसे पहले ऑफिसियल website पर जाना होगा!
  • इसकी ऑफिसियल website यह  https://uppolice.gov.in/pages/en/topmenu/citizen-services/en-other-citizen-services है!
  • अब आपको ऊपर दी हुयी link पर click करना होगा!
  • अगर आप इस link से अपना online form नहीं कर पा रहे है!
  • तो आपको अपने play store से UP Cop एप्प डाउनलोड करके apply कर सकते है!
  • इस link पर click करने के बाद citizen service पर click करना होगा!
  • अब इसके बाद character verification पर click करना होगा!
  • इस तरह आपके सामने इसका एक नया पेज open होकर आयेगा!
  • अब आपको यहाँ पर नया उपयोगकर्ता बनाये के आप्शन पर click करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने registration form open होकर आयेगा! अब यहाँ पर आपको name,gender,E-mail id मोबाइल नंबर आदि सभी जानकारी fill करके इसे submit कर देना होगा!
  • यह सब करने के बाद आपके पास otp आयेगा! उसे submit करने के आपको इसका पासवर्ड और id मिल जाएगी!
  • इस प्रकार यह सब हो जायेगा
  •  अब आपको यहाँ पर लोगिन करके अन्य जानकारियां fill करनी होंगी
  • अब आपको चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध के आप्शन पर click करना होगा
  • इसके बाद आप अपना पूरा form open करके देख सकते है! और उसमे जो भी जानकारी पूछी जाये उसे fill का सकते है!
  • अब आपको यहाँ पर payment pay करने के लिए आप्शन देगा!
  • आपको payment pay करने के बाद submit कर देना!
  • अब आप इसकी pdf डाउनलोड कर सकते है!

इस तरह आप अपना यह certificate online बना सकते है! खुद से भी और हमें आशा है! कि मेरे द्वारा बताये गए सभी टिप्स आपके लिए हेल्पफुल है! इससे आप अपना पूरा process जान सकते है!