UP Kanya Sumangala Yojana: अब योगी सरकार देगी बेटियों को 15-15 हजार रुपये ऐसे करें आवेदन

0
237
UP Kanya Sumangala Yojana: अब योगी सरकार देगी बेटियों को 15-15 हजार रुपये ऐसे करें आवेदन
UP Kanya Sumangala Yojana: अब योगी सरकार देगी बेटियों को 15-15 हजार रुपये ऐसे करें आवेदन

यूपी में योगी सरकार कन्या सुमंगला के तहत देगी सभी बेटियों को पंद्रह हजार रुपये

UP Kanya Sumangala Yojana March New Update : उत्तर प्रदेश कि सरकार इस योजना को यूपी कि बेटियों के लिए शुरू किया गया था! इसमें अप्रैल तक सभी को इसका लाभ दे दिया जायेगा! इसमें 2 लाख बेटियों को इस योजना से जोड़ा जायेगा! जिससे सभी बेटियां जो अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रही है! तो उनको इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा! हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे! जिससे कि आपको इससे संबंधित पूरी प्रक्रिया पता चल जाएगी!

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के अंतर्गत मिशन शक्ति अभियान चलाया गया था! इसी के तहत यह योजना भी शुरू कि गयी थी! इसमें सरकार एक टारगेट दिया है! जिसमे 2 लाख बेटियों का कन्या सुमंगला का लाभ दिया जायेगा! इसके लिए सरकार ने इसकी शुरुवात भी बहुत पहले ही कर दी थी! इसमें लगभग अभी तक 1 लाख बेटियों को लाभ दिया भी जा चूका है!

यह घोषणा सितम्बर में ही कर दी गयी थी  

सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें कि सरकार ने इसकी घोषणा सितम्बर में ही कर दी थी इसमें दो लाख बेटियों को लाभ देने के लिए विचार बनाया गया है! इसके लिए जिला स्तर से काम भी शुरू कर दिया गया है! यूपी कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लग्बह्ग डेढ लाख कन्याओ को लाभ दिया जा चूका है!

UP Kanya Sumangala Yojana: अब योगी सरकार देगी बेटियों को 15-15 हजार रुपये ऐसे करें आवेदन
UP Kanya Sumangala Yojana: अब योगी सरकार देगी बेटियों को 15-15 हजार रुपये ऐसे करें आवेदन

क्या है कन्या सुमंगला का पूरा process

इस योजना के तहत सभी बालिकाओ को पढने के लिए 15 हजार कि धन राशि प्रदान कि जाती है! जिससे वे अपनी study और भी अच्छे से कर सके! राज्य सरकार ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं! योगी सरकार ने अपने तीसरे बजट में इस यूपी कन्या सुमंगला योजना ( Uttar Pradesh कन्या सुमंगला Yojana ) के लिए 1200 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है!

कन्या सुमंगला योजना में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज

अब हम आपको बताएगे कि इसको आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे! और कैसे होगी इसकी पूरी प्रक्रिया तो आइये जानते है step by step इसकी पूरी जानकारी क्या है!

  • आधार कार्ड!
  • पासपोर्ट साइज फोटो!
  • मोबाइल नंबर!
  • अधिवास प्रमाणपत्र!
  • बैंक के खाते का विवरण!
  • दत्तक प्रमाण पत्र अगर बेटी को गोद लिया गया है!
  • संरक्षक पहचान पत्र!
  • आवासीय पता प्रमाण!
  • आवेदक के माता पिता का आधार!
  • अगर लड़की पढ़ाई कर रही है !
  • उसका certificate!
  • बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र!
  • बच्ची का जॉइंट फोटो!
  • माता पिता कि फोटो!
  • शपथ पत्र!

आदि सभी आपके पास दस्तावेज होने चाहिए! जिससे आपको online आवेदन करने के लिए आपको कोई भी समस्या नहीं होगी! जिससे आपका आवेदन भी जल्द से जल्द हो भी जायेगा!

जाने क्या होनी चाहिए इसमें आवेदन करने कि पात्रता 

तो सबसे पहले आपको यह जान लेना जरुरी है! कि इसमें आवेदन करने के लिए आप पात्र है! या नहीं जिससे आपको आवेदन करने के समय कोई भी दिक्कत नहीं होगी!

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए!
  • इस योजना का लभ परिवार कि दो ही लडकिया ले सकती है!
  • अगर आपकी जुड़वाँ दो बेटिया है और एक पहले तो इसका लाभ तीनो बेटिया ले सकती है!
  • आवेदक कि आय 3 लाख से कम होनी चाहिए! इससे अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक करने वाली लड़की का आधार कार्ड और माता पिता का आधार कार्ड सही होना होना चाहिए!
  • यदि कोई परिवार अनाथ लड़कियों को गोद लेता है! तो वह भी इस योजना का लाभ उठा सकता है! साथ ही परिवार की दो और लड़कियां भी कन्या सुमंगला योजना ( Kanya Sumangala Yojana ) का लाभ ले सकती हैं! इस प्रकार उस परिवार में 4 लड़कियां इस योजना का लाभ ले सकेंगी!

इस प्रकार से आपके पास आवेदन करने के लिए पात्रता होनी चाहिए बिना किसी नियम या शर्तो के आप इसमें आवेदन नहीं कर सकते है!

अब तक कितने लोगों को मिला है इसका लाभ

तो यह जान ले कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में यह कहा था कि यूपी में बेटियों के लिए यूपी कन्या सुमंगला योजना को लगातार जारी रखा जायेगा! इसमें जब तक सभी बेटियों को इसका लाभ नहीं मिल जाता है! तब इस योजना को बंद नहीं किया जायेगा!

यह धनराशि 6 किस्तों में दी जाएगी देखते है किस प्रकार है इसकी किस्ते 

तो हम आपको बता दें कि सरकार इसमें बेटियों को एक साथ में 15 हजार कि धनराशि नहीं जाएगी यह राशि अलग अलग किस्तों में दी जाएगी और या समय के अन्तराल में दी जाएगी!

यह भी पढ़े : PAN से Adhaar Link है या नहीं : ऐसे देखें सकते घर बैठे ऑनलाइन क्या है इसका प्रोसेस

क़िस्त का प्रकार दी दी जाएगी धनराशि 

कन्या के 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद जन्म होने पर तथा इस योजना के तहत कन्या के लिए आवेदन जन्म से लेकर 6 माह के  अंदर करना होगा! 2000 रूपये की धनराशि दी जाएगी!
दूसरी क़िस्त 2 – कन्या के एक वर्ष के तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत 1000 रूपये की धनराशि दी जाएगी!
तीसरी क़िस्त  3 –  कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी!
श्रेणी 4 – कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी!
पांचवी क़िस्त  5 – इसके बाद कक्षा 9 में प्रवेश लेने के उपरांत 3000 रूपये की धनराशि!
श्रेणी 6 – कक्षा 10 /12 वी  उत्तीर्ण करके चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान स्नातक /डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर 5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी!

इसमें कैसे करे अपना online आवेदन 

इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा! इसका link हमने आपको दे दिया है इस link को जैसे ही आप click करेगे तो इसका होम पेज open होकर आ जायेगा! अब इसमें आपको सिटिजन service पोर्टल का आप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा! इसके बाद आपको नया पंजीकरण करने करने के लिए मै सहमत हूँ! के आप्शन पर click करना होगा अब इसके बाद आगे जारी रखे के आप्शन पर टिक करना होगा! अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए नया पेज open होकर आ जायेगा!

अब आपको इस form में अपना मोबाइल नंबर fill करना होगा! और आधार में जिस प्रकार नाम है! सभी के वैसे ही आपको इस पेज में नाम save करने होंगे! अन्यथा आपका form सही नहीं होगा! और न ही इसका लाभ मिल पायेगा! जब आप इसमें सभी सही जानकारी fill कर देंगे! तो submit के आप्शन पर click करना होगा! जिसके बाद आपके सामने इसका मोबाइल पर ही OTP जायेगा जिसको आपको उसमे दर्ज करना होगा!

MKSY पोर्टल 

अब आपको यह सभी जानकारी submit करने बाद इसका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा और अपने इसका जो भी पासवर्ड बनाया होगा वही आपको save रखना ताकि लोगिन करने के समय आपको कोई भी प्रॉब्लम न हो!अब आपको यह सभी जानकारी save करने के बाद आगे का process पूरा करने के लिए लोगिन करना होगा उस्क्ले बाद आपको सभी दस्तावेज इसमें save करने होंगे!

तो हमने आपको इसकी पूरी जानकारी दे दी है! और हम आशा करते है! कि आपको मेरे द्वारा बताये गे असं तरीके से इसका आवेदन कर सकते है! और आप भी इसका लाभ उठा सकती है! इसको online करने के लिए किसी पास के नजदीकी online center या सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन apply करवा सकते है!