UP Free Ration Yojana 2021
UP Free Ration Yojana 2021: दोस्तों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में शुरू हुए दीपोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की है! CM Yogi ने November तक निर्धारित प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक बढ़ाने की घोषणा की है! सीएम योगी ने अयोध्या में ऐलान किया कि प्रधानमंत्री अन्न योजना नवंबर तक है! अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है! इसलिए राज्य सरकार ने तय किया है! कि हम प्रधानमंत्री अन्न योजना होली तक लेकर जाएंगे!
15 करोड़ लोगों को हर महीने मिलेगा राशन
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, मुफ्त राशन वाली योजना को होली तक बढ़ाया जाएगा! 15 करोड़ लोग हर महीने इस योजना का लाभ ले सकेंगे!
UP Free Ration Yojana में कितना राशन मिलेगा
प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक और फिर मई 2021 से नवंबर तक दिया जा रहा है! यानी अभी कुल 12 महीने निशुल्क राशन वितरण किया जा चुका है! इसमें 3 किलो गेंहू, 2 किलो चावल दिया जाता है! इस योजना को राज्य सरकार अपने संसधानों से मार्च 2022 तक चलाने की योजना बना रही है! राज्य सरकार इसमें 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल और नमक का एक पैकेट जोड़ेगी!
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/pm-sym-pension-yojana/