Placeholder canvas
Home Sarkari Yojana UP Free Boring Scheme 2023 

UP Free Boring Scheme 2023 

0
857
PM nihshulk

UP Free Boring Scheme 2023 

UP Free Boring Scheme 2023: UP Government ने private minor irrigation Program के भीतर राज्य के छोटे और सीमान्त किसानों के क्रषि उत्पादन को बढाने के लिए उत्तर प्रदेश की फ्री बोरिंग योजना को शुरू किया है! इस योजना के भीतर राज्य के किसानों के खेतों में बोरिंग की व्यवस्था की जाएगी! जिस से किसान अपनी फसलों को अच्छे से उगा पाएंगे! UP Government के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को फ्री में बोरिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना है! यदि आप इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

UP Free Boring Scheme

इस योजना के भीतर राज्य के छोटे और सीमान्त किसानों को सिंचाई करने के लिए आर्थिक रूप से मदद करना!ताकि वह अपने खेतों में बोअरिंग करवा कर के फसलों को समय समय पर पानी दे सकें!और फलों से अच्छा उत्पादन हो सके! और फसलों से अच्छा मुनाफा मिल सके! इस से किसानों की आर्थिक आय में बढ़ोतरी हो सकेगी! किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे!

Benefits Of UP Free Boring Scheme

  • उत्तर प्रदेश बोअरिंग योजना से उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए  वित्तीय मदद दी जाएगी!
  • जिस की मदद से किसान खेत में बोरिंग करवा पयेंगे और अपने खेतों में फसलों को समय पर पानी दे पाएंगे!
  • बता दें की सामान्य जाति के लघु किसान अगर बोरिंग लगवाते हैं!
  • तो उन को 5 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा! इस वर्ग के सीमान्त किसानों को 7 हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है!
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के लघु और सीमान्त किसानों को 7 हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है!
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के लघु और सीमान्त किसानों को सामान्य जाति के किसानों की अपेक्षा बोरिंग लगवाने पर ज्यादा सब्सडी दी जाती है!
  • इस योजना के भीतर लाभ केवल ISI मार्क वाले पम्पसेट खरीदने पर ही अनुदान दिया जाता है!
  • Uttar Pradesh Boring Yojana will give financial help to the farmers of Uttar Pradesh for irrigation.
  • With the help of this the farmers will be able to get boring done in the fields and will be able to give water to the crops in their fields on time.
  • Tell that if small farmers of general caste get boring done.
  • So they will be given a grant of Rs.5000! The marginal farmers of this category are given a grant of Rs.7000.
  • A grant of Rs 7,000 is given to small and marginal farmers belonging to Scheduled Castes/Scheduled Tribes.
  • Small and marginal farmers belonging to Scheduled Castes/Scheduled Tribes are given more subsidies for boring than the general caste farmers.
  • The benefit under this scheme is given only on purchase of ISI marked Pumpsets.

यह भी पढ़ें:खुशखबरी सभी LPG GAS सिलेंडर वालों को मिलेगी गैस सब्सिडी

Eligibility For UP Free Boring Scheme

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आवेदनकर्ता किसान होना चाहिए!
  • किसान के पास कम से कम जोत सीमा 0.2 हेक्टेयर होनी चाहिए!
  • अगर किसान के पास 0.2 हेक्टेयर की जोत सीमा नहीं है!
  • तो किसान समूह बना कर के इस योजना का लाभ उठा सकते हैं!
  • इस योजना का लाभ उन्ही किसानों को दिया जायेगा!
  • जिन्होंने किसी दूसरी सिचाई योजना का लाभ न लिया हो!
  • The applicant should be a permanent resident of Uttar Pradesh.
  • The applicant must be a farmer.
  • The minimum holding limit with the farmer should be 0.2 hectares.
  • If the farmer does not have a holding limit of 0.2 hectares.
  • So farmers can take advantage of this scheme by forming a group.
  • The benefit of this scheme will be given only to those farmers.
  • Those who have not taken advantage of any other irrigation scheme.

Important Documents For UP Free Boring Scheme

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Aadhar card
  • income certificate
  • age certificate
  • Address proof
  • Ration card
  • mobile number
  • passport size photo

How To Apply For UP Free Boring Scheme

  • सब से पहले तो आप को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आप को What is New के Section में जा कर के डाउनलोड के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप को फॉर्म को डाउनलोड कर के इस की प्रिंट आउट निकल लेनी होगी!
  • इस के बाद आप के सामने इस का आवेदन फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के नाद आप को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा!
  • अब आप को फॉर्म को अच्छे से चेक करने के बाद इस फॉर्म को खंड विकास अधिकारी तहसील या लघु सिचाई विभाग में जमा करवा देना होगा!