UP Electricity Bill Latest Update

0
2055
Electricity बिल Latest news

UP Electricity Bill Latest Update

UP Electricity Bill Latest Update: बिजली बिल को ले कर के एक काफी बड़ी अपडेट सामने निकल कर के आ रही है! बिजली उपभोक्ता को बिजली प्रयोग करने में बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है! UP Government ने बिजली दरों में बहुत बड़ा बदलाव किया है! अभी तक बिजली उपयोग करने वाले लोगों को प्रति यूनिट के हिसाब से 7 रूपये बिल देना होता था! लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 रूपये प्रति यूनिट का स्लैब ख़तम हो गया है! साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का उपयोग करने वाले निवासियों को 6 रूपये प्रति यूनिट के स्लैब को ख़तम कर दिया गया है! जिस से उत्तर प्रदेश में बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलने वाली है!

UP Electricity Bill News 

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की उत्तर प्रदेश एलेक्ट्रिकसिटी रेगुलेटरी कमीशन की बैठक में UP ERC ने बिजली बिल को वित्त वर्ष 2022-23 में नयी दरों को कम करने का फैसला लिया गया है! जिस से उत्तर प्रदेश में राणे वालों को बिजली का बिल उपयोग करने में काफी राहत मिलने वाली है! उत्तर प्रदेश में विद्युत् नियामक ने बिजली यूनिट पर 35 रूपये कम कर दिए हैं! इस का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में में रहने वाले नागरिकों को मिलने वाला है! अब बिजली का बिल आपको ज्यादा नहीं भरना पड़ेगा!

यह भी पढ़ें: UP Ration Card New List 2022

प्यारे दोस्तों आपको बता दें बिजली की दरों में सरकार द्वारा पिछली चार वर्षों में बिजली की दरों में! किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नाही की गयी है! इस से पहले सरकार ने बिजली की दरों में 2018-19 में बिजली बिल यूनिट दरों में बढ़ोतरी की गयी थी! बिजली बिल में हुए बदलाओं के बाद शहरी क्षेत्र में 0 से 100 तक तक बिजली यूनिट खर्च करने पर 5.5 रूपये प्रति यूनिट देय होगा! और 101 से 150 तक आपको 5.5 रूपये प्रति यूनिट देय होगा! यदि  आप 151 से 300 बिजली बिल यूनिट का प्रयोग करते हैं! तो आपको यहाँ पर 6 रूपये प्रति यूनिट देय होगा! और यदि आप इस से अधिक बिजली का इस्तेमाल करते हैं! तो आपको 6.5 प्रति यूनिट का भुगतान करना है!

आपको बता दें की ग्रामीण क्षेत्र में बिजली खर्च करने पर 0 से 100 यूनिट खर्च करने पर 3.35 रूपये प्रति यूनिट दिया जायेगा! और 100 से 150 यूनिट खर्च करने पर आपको 3.85 रूपये प्रति यूनिट दिया जायेगा! और 151 से 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 5.5 रूपये प्रति यूनिट देना होगा!