Table of Contents
उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना online रजिस्ट्रेशन
UP Bal Shramik Vidya Yojana: उत्तर प्रदेश कि सरकार ने बाल श्रमिक योजना शुरू कि बाल श्रमिक योजना के लाभार्थियों को भुगतान का प्रमाण पत्र दिया जायेगा! इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा! तो दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे! और इसे अंत तक पढना होगा! जिससे आपको सब कुछ पता चल जायेगा!
उत्तर प्रदेश सरकार : सरकार ने अनाथो और मजदूरों के बच्चो को शिक्षित करने के लिए इस योजना कि शुरवात कि है! या योजना के यूपी के मजदूर बाल शिक्षा योजना का शुभारम्भ किया है! यह योजना बच्चों के स्वास्थ और जीवन कि सम्रद्धि को सक्षम बनाने के लिए चलाया गया है!
यह भी पढ़ें: UP Shramik Card Renewal: ऐसे करें फोन से नवीनीकरण 2023
बाल श्रमिक मजदूर योजना क्या है
इसका लाभ लेने के लिए लोगों को इस आधिकारिक website पर जाना होगा! यहाँ पर अपना online आवेदन करना होगा! प्रत्येक पात्र लड़के को 1000 रुपये का लाभ दिया जायेगा! जबकि लड़कियों को 1200 रुपये हर माह दिए जायेंगे! और इसके साथ ही कक्षा 8 वीं 9 वीं 10 वीं के छात्रों को प्रति महीने 6000 रुपये और अन्य भी सहाताये प्रदान कि जाएँगी!
नई यूपी बाल श्रमिक योजना की शुरुवात मार्च के अंतिम महीने में लॉक डाउन के समय किया गया था! लेकिन इस लॉक डाउन के कारण इसमें देरी हो गयी थी! इस लिए 12 जून 2020 को बाल श्रमिक आधिकारिक शुभारम्भ के रूप में सभी बच्चो को 2000 रुपये प्रदान किये गए थे! इससे पहले राज्य सरकार ने परिक्षण के आधार पर 10 जिलो में नकद हस्ताक्षर करके इस परियोजना को शुरू किया था! उस परियोजना में छात्रों को सालाना प्रति व्यक्ति 92000 रुपये दिए जाते थे! जो कि एक सफलता का कदम लिया गया था! अधिक छात्रों को लाभान्वित करने के लिए इसकी शुरुवात कि गयी थी!
उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना
उत्तर प्रदेश सरकार यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना मजदूरों के बच्चों के लिए अब एक नयी योजना शुरू करेंगी! इस योजना में राज्य सरकार श्रमिको के बच्चों को बल श्रमिक रूप में लाभ देने का काम करेगी! और उन्हें मजदूरी करने से रोकेगी! इसके लिए पढ़ाई करने के लिए सरकार हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान करेगी! राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 2000 लोगों को धनराशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान कि थी!
यूपी बाल श्रमिक आवेदन form कैसे Apply करें
इसमें श्रम विभाग के लड़कों के लिए 1000 रुपये कि आर्थिक सहायता राशि और लड़कियों के लिए 1200 महिना देने के लिए कहाँ था! इसे आवेदन करने के लिए आधिकारिक website यहाँ https://cscportal.in/bal-shramik-vidya-yojana/ यहाँ पर click करेंगे! इसके बाद आपके सामने नया पेज open होकर आयेगा! वहां पर अपना आवेदन कर सकते है!
इस योजना में आवेदन के लिए eligibilty क्या होनी चाहिए
बाल श्रमिक के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी बच्चों को इसका लाभ मिलेगा! इस लिए हम,इससे संबंधित सभी पात्रताए क्या बताएगे!
- अभी तक सरकार ने सिर्फ 20 जिलों में कार्य करने वाले बाल श्रमिको को इस योजना का लाभ दिया जायेगा!
- इस योजना के अंतर्गत 8 से 18 वर्ष तक सभी नाबालिंग बच्चों को शामिल किया गया है!
- इस योजना के तहत जिन बच्चों के माता पिता नहीं है उनको इस योजना का पूरा लाभ दिया जायेगा!
- जिन बच्चों के माता पिता गंभीर रूप से बीमार है उन्हें भी इसका लाभ दिया जायेगा!
इस तरह सभी को इसका लाभ दिया जायेगा!
आर्थिक धनराशि क्या होगी
बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत सरकार द्वारा श्रमिक नाबालिंग बच्चों को इस तरह से धनराशि प्रदान किया जायेगा!
- श्रमिक बालकों को 1000 रुपये कि आर्थिक राशि प्रदान कि जाएगी!
- श्रमिक बालिकाओ को 1200 रुपये प्रति माह दिया जायेगा!
- इस योजना के तहत आठवी नौवीं और दशवीं के छात्रों को 6000 रुपये कि धनराशि प्रदान कि जाएगी!
Important Document दस्तावेज
- आधार कार्ड!
- पहचान पत्र!
- निवास प्रमाण पत्र!
- मोबाइल नंबर!
- बैंक खाता!
- पासपोर्ट साइज फोटो!
- आवेदक यूपी राज्य का निवासी होना चाहिए!
इस तरह आप इससे संबंधित जानकारी मिल गयी है! और हमें आशा है! कि आपको सब कुछ समझ आ गया होगा! और इसे आपको online करवाना होगा! इसके बाद ही इसका लाभ मिलेगा इसकी पूरी प्रक्रिया online ही है!