UP Aatmnirbhar Rojgar Abhiyan Online Apply 2022

0
556

UP Aatmnirbhar Rojgar Abhiyan Online Apply 2022

UP Aatmnirbhar Rojgar Abhiyan Online Apply 2022:इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधान मंत्री! श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा! Friday को Video Confrencing के जरिये! UP के CM योगी आदित्य नाथ जी और दूसरे Related Department के मंत्रियों की मौजूदगी! में Morning में 11 o’clock पर लांच कर दिया गया था! इस Video Confrence में प्रदेश के सभी Districts के ग्रामीण Covid 19 को ध्यान में रखते हुए! Social Distancing का पालन करते हुए! CSC Centers और कृषि विज्ञान (Krishi Vigyan Kendras) के जरिये से इस संवाद में शामिल हुए! UP Aatmnirbhar Rojgar Abhiyan के भीतर UP के 1 करोंड़ लोगों को! State Government के द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!

जैसा की आप सभी को पाता है! सम्पूर्ण  भारत Covid 19 के संक्रमण से परेशान है! इस Covid 19 की वजह से देश के लोग काफी परेशान हैं! इस संक्रमण को कम करने के लिए प्रधान मंत्री जी! के द्वारा सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन लगा दिया जाता है! इस Lock Down की वजह से बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए हैं! और वह अपने घर को वापस आ गए हैं! और घर पर भी वह उनके पास कोई काम नहीं है! वह बेरोजगार ही हैं! उन सब की इस समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया हुआ है! इस योजना के भीतर सरकार उत्तर प्रदेश के लगभग 1 करोंड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी!

List of 31 districts covered

इस अभियान के भीतर 25 प्रकार के कार्यों को चिन्हित किया गया है! जिसके भीतर प्रवासियों को समायोजित किया जाएगा! इस काम को करने के लिए 12 विभागों को जिम्मेदारी दी गयी है! जिसमें ग्राम विकास, पंचायती राज, सडक परिवाहन, खनन, रेलवे, पीने योग्य जल, पेट्रोलियम, नेचुरल गैस, वन, Tali communication
और क्रषि विभागों को शामिल किया गया है!

25 types of tasks marked

इस रोजगार अभियान के भीतर लगभग 25 प्रकार के अभियान को चिन्हित किया गया है! जिस के भीतर प्रवासियों को समायोजित किया जाएगा! इसके लिए 12 विभागों को जिम्मेदारी दी गयी है! इसमें ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सडक परिवहन, खनन, रेलवे, पीने योग्य जल!, पेट्रोलियम, नेचुरल गैस, वन, Tali communication को शामिल किया गया है!

Key facts of UP Rojgar Abhiyan 2022

हमारे देश के प्रधान मंत्री जी के द्वारा यह बताया गया! कि इस अभियान के भीतर 25 प्रकार के कार्यों को चिन्हित किया गया है! जिसमें प्रवासी मजदूरों को भी सम्मलित किया जाएगा! जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया हुआ है! इसके लिए 12 विभागों को जिम्मेदारी दे दी गयी है! इस अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों सरकारे! आपस में समन्वय कर 31 Districts में रोजगार अभियान को गति दी जाएगी! इस Program में केंद्र के गरीब कल्याण रोजगार कल्याण अभियान के साथ ही! गरीब कल्याण पैकेज के भीतर MSME इकाइयों को 9100 करोंड़ रुपयों का ऋण दिया जाएगा!

यह भी पढ़ें:Labour card Renewal Kaise Kare CSC

Benefits Of UP Aatmnirbhar Rojgar Abhiyan

इस योजना के भीतर UP के 1 करोंड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा! जिस में दूसरे राज्यों से घर वापस हुए प्रवासी मजदूर! और कामगारों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी इस अभियान का लाभ दिया जाएगा! इस अभियान के जरिये उत्तर प्रदेश के लोगों को रोजगार में बढ़ावा मिलेगा! जिस से ज्यादा से ज्यादा उत्तर प्रदेश के मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा!

How to apply online in self-reliant Uttar Pradesh Employment Campaign 2022?

प्यारे दोस्तों मैं आपको बता दूँ यदि आप इस अभियान के भीतर आवेदन करना चाह रहे हैं! तो इसके लिए अभी आपको थोडा सा इंतजार करना पड़ेगा! क्योंकि इस योजना को चालु करने के लिए अभी मात्रा घोषणा की गयी है! योजना के भीतर आवेदन करने के लिए कोई भी ऑफिसियल वेबसाइट लांच नहीं की गयी है! जैसे ही की जाति है आपको हमारे द्वारा इसकी जानकारी दी जाएगी! इसके लिए आपको हमसे जुड़े रहना होगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here