Train में नही है कन्फर्म टिकट तो इस New Trick से होगी कन्फर्म

0
802
IRCTC Portal

Train में नही है कन्फर्म टिकट तो इस New Trick से होगी कन्फर्म

Train में नही है कन्फर्म टिकट तो इस New Trick से होगी कन्फर्म: दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! देश के Railway Traveler  Train में सीटों के बारे में जानकारी से ले कर के Ticket Booking के लिए IRCTC की Website या App का इस्तेमाल करते हैं! बहुत बार ऐसा होता है अचानक ही सफर का प्लान बन जाता है ! और Ticket Conform नहीं होती है! तो काफी समस्या का सामना करना पड़ता है! इस स्थिति में लोग TT से सीट के लिए गुहार लगाते हैं! या आप IRCTC App की मदद लेते हैं! इस के बाद में आप  TT से टिकट बुकिंग करवा सकते हैं! यहां से यात्री चलती ट्रैन से पता कर सकते हैं कौन सी सीट और बिरथ खली है!

IRCTC Confirm Ticket: IRCTC app will help.

Train में खाली सीटों की संख्या कितनी है! कितना वेटिंग है AC और स्लीपर में बिरथ की क्या स्थिति है! यह तमाम जानकारी IRCTC की पोर्टल और Application के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं! आप चलती ट्रैन से ही ट्रैन की स्थिति जान सकते हैं! IRCTC Application न दिर्फ़ ट्रैन टिकट बुकिंग की इजाजत देता है! बल्कि ट्रैन में सफर के वक्त खाना भी आर्डर कर सकते हैं!

Process for IRCTC Confirm Ticket.

दोस्तों यदि आप का टिकट वेट लिस्टेड है! तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर के टिकट कन्फर्म कर सकते है!

  • सब से पहले आपको खाली सीट की जानकारी के लिए IRCTC App को ओपन करना होगा!
  • इसके बाद रेल वाले विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • App Open करने के बाद Chart Vacancy को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद ट्रेन नाम या ट्रैन नंबर दर्ज करना होगा!
  • फिर आप को बोर्डिंग स्टेशन को सेलेक्ट करना होगा!
  • यहां से आप को जानकारी मिल जाएगी किस बोगी में कौन की सीट खली है!
  • अब आप TT से Contact कर के सीट की बुकिंग कर सकते हैं!