Table of Contents
Temporary Delhi Ration Coupon Apply ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Temporary Delhi Ration Coupon Apply ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: इस योजना की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा की गयी है! इस योजना के भीतर दिल्ली के गरीब परिवारों को राशन की सुविधाएँ देने के लिए की गयी हैं! दिल्ली राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ने की वजह से लॉक डाउन लगा दिया गया है! जैसा की आप सब पहले से ही जानते हैं!
लॉक डाउन लगने की वजह से लोगों को कितनी परेशानियों का लाभ उठाना पड़ता है! ख़ास कर गरीब परिवारों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है! सम्पूर्ण भारत कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है! जो गरीब परिवार हैं, मजदूर लोग हैं, जिनके यहाँ मजदूरी के बाद ही उनके घर में खाना आता है! ऐसे लोगों को लॉक डाउन काफी समस्याएं हो जाति हैं! दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों की इन्ही समस्याओं को देखते हुए Temporary Ration Coupon जारी कर दिया है!
Temporary Ration Coupon का दिल्ली के गरीब परिवारों को काफी लाभ मिलेगा! इस कार्ड के जरिये दिल्ली के गरीब परिवार राशन की दुकानों से राशन को प्राप्त कर सकते हैं! अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है! तब भी आपको राशन दिया जाएगा! ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है! यदि आप आवेदन करना चाह रहे हैं! तो इसके लिए आपको दिल्ली सरकार की Official Website पर जा कर के करना होगा! और फ्री में राशन की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है!
Purpose of Delhi Ration Coupons
इस योजना को मुख्य रूप से दिल्ली में निवास करने वाली गरीब जनता के लिए जारी किया गया है! जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया हुआ है! कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की वजह से लोगों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है! काम न होने की वजह से लोगों के घरों में खाने तक के लिए कुछ भी नहीं है!इस कूपन के माध्यम से दिल्ली के गरीब लोगों को मुफ्त में राशन प्रदान किया जाएगा जिस से लोगों को काफी सहूलियतें होंगी!
Delhi Ration Coupon Scheme New Update
मैं आपको बता दूँ कि कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन को बढ़ा कर के 17 May तक कर दिया गया है! तभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा घोषणा की गयी कि Delhi government will provide 2000 ration coupons to every MLA and MP of his city for distribution of ration among the needy.
यह भी पढ़ें: eShram Card Big Update,1000 Haven’t come in Account
Benefits of Delhi Ration Coupons
इस योजना कार्ड के माध्यम से दिल्ली में निवास करने वाली गरीब जनता को उचित मूल्य की दुकानों से रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर पाएंगे! दिल्ली में निवास करने वाले बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है! उन्हें पंजीक्रत करने के लिए दिल्ली सरकार ने वेबसाइट बनाई है! इस पंजीकरण के बाद दिल्ली सरकार को गरीब लोगों में राशन देने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी!
Important Documents
- आवेदक दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए!
- आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पते का सबूत
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Applicant must be a permanent resident of Delhi!
- Aadhar card of all the family members of the applicant
- income certificate
- mobile number
- address proof
- passport size photo
How to apply online for Delhi Ration Coupon?
- सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर के आएगा!
- Home Page पर आपको अप्लाई फॉर टेम्पररी राशन कूपन के विकल्प को आपको क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक दूसरा Page Open हो कर के आएगा!
- इस पेज में आपको पूची गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- फिर Submit के Option को Click करें!
- अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा!
- OTP Box में OTP दर्ज करें!
- अपना Mobile Number Verify करें!
- फिर सबमिट के विकल्प को क्लिक करें!
- अब आपके सामने एक Home Page खुल कर के आएगा!
- आपको Submit New Application पर Click करना होगा!
- अब आपके सामने Form खूल कर के आ जाएगा!
- फॉर्म में पूची गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- अब मुखिया का आधार कार्ड और फोटो अपलोड करनी होगी!
- फिर आपको proseed के Option को Cllick करना होगा!
- Mobile Number पर आपको एक unique number मिलेगा
- कूपन को मूल Aadhar Card के साथ राशन केंद्र पर ले जाएँ!
- वहां से राशन की सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे!