Table of Contents
Sukanya Samriddhi Yojana नए साल के ख़ास मौके पर बेटियों केलिए उज्जवल भविष्य का तोहफा
Sukanya Samriddhi Yojana नए साल के ख़ास मौके पर बेटियों केलिए उज्जवल भविष्य का तोहफा: दोस्तों यदि आप के यहा या आपके परिवार में या आप के आस-पडोस में बेटी का जन्म हुआ है! तो हम आप सभी को एक सेसी योजना के बारे में बताबे वाले हैं! जिस की माध्यम से आप अपनी बेटी को एक सुरक्षित और खुशहाल भविष्य दे सकते हैं! तो दोस्तों आज हम आप को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताने वाले हैं! तो बता दें की इस योजना के भीतर आएदं करने के लिये आपको कुछ योग्यताओं और कुछ दस्तावेजों को पूरा करना होगा! इसके बाद आप आवेदन कर के इस का लाभ प्राप्त कर के अपनी बेटी के भविष्य को उज्जल बना सकते हैं! यदि आप इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
सुकन्या समृद्धि योजना कन्या की पढाई और विवाह में सहायता करेगी! sukanya samriddhi yojana कन्या की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए! government ने बहुत बड़ी योजना की शुरुआत की थी! उनमे से एक हैं! सुकन्या समृद्धि योजना कन्या समृद्धि, 10 साल से कम आयु वाली सभी कन्याओ/ बेटियों को उच्च शिक्षा एवं सादी विवाह के लिए सरकार ने ये बचत योजना केवल बालिकाओं के लिए ही हैं!
दोस्तों बता दे की इस योजना के भीतर आप सभी को ऑफलाइन आवेदन करना होगा! जिस की सम्पूर्ण जानकारी हम आप को इस आर्टिकल में नीचे बताने वाले हैं!
What is Sukanya Samriddhi Yojana?
दोस्तों सुकन्या समृद्धि योजना government के द्वारा शुरू की गई थी! जिसमे बालिका के माता पिता उसके जन्म से लेकर 10 साल की उम्र के अंदर एक saving account open के सकते हैं! जो कि sukanya samriddhi yojana का account होगा!
sukanya samriddhi yojana की शुरुआत बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत ही किया गया था! कन्या के माता पिता बालिका के नाम से सिर्फ एक ही खाता खोल सकते हैं! यदि जुड़वाँ बेटी होती हैं! तो आपको सम्बंधित Documents देना होगा! ताकि तीसरा बैंक अकाउंट खोला जा सके! इस योजना का लाभ केवल बेटियों को दिया जायेगा!
Sukanya Samriddhi Yojana 2023 – What are the attractive benefits and features?
इस योजना के भीतर 10 साल से कम आयु की सभी बेटियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है! और इस योजना के भीतर निवेश करने से आपको 7.6 % की दर से ब्याज दर का लाभ प्रदान किया जाता है! इस योजना के भीतर जब आप की बेटी 18 साल की पूरी हो जाति है! तब आप जमा राशि का आधार रुपया निकाल सकते हैं! और यदि आप की बेटी 18 साल की पूरी हो जाति है! और आप पैसे नहीं निकालते हैं! तो आप को 21 साल के बाद पूरी राशि ब्याज सहित वापस कर दी जाति हैं! साथ ही बता दें की इस योजना के भीतर आयकर अधिनियम, 1961 के आर्टिकल 80 C के तहत आप को 1.5 लाख का निवेश करने पर आय कर आप को नहीं देना पड़ता है!
With how much amount the account of Sukanya Samriddhi Yojana opens
सुकन्या सम्रद्धि योजना का Account 1000Rs की जमा राशि से खोला जा सकता है! इस योजना के भीतर प्रति वर्ष 1000 रूपये जमा करने होते है! परन्तु अब इसे 250 रूपये प्रत्येक वर्ष जमा कर सकते हैं!
Where can Sukanya Samriddhi account be opened?
इस योजना का Account आप किसी भी Post Office या आप उस Bank में खोल सकते हैं जिस बैंक में पी एफ Account खोलने की सुविधा हो!
Objective of Sukanya Samriddhi Yojana 2022
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्याओं के लिए लागू की गयी है! इस योजना के भीतर कन्याओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है! और शिक्षा और विवाह के लिए आर्थिक रूप से मदद करना है! इस योजना के भीतर कन्या का खाता न्यूनतम 250 रूपये से बैंक में खुलवा सकते हैं!
यह भी पढ़ें: Nipun Yojana Kya Hai, Registration Process 2022
Some things to note about Sukanya Samriddhi Yojana
- sukanya samriddhi yojana के भीतर वार्षिक 500 रूपये से ले कर के 2.5 लाख रूपये तक की राशि Submit करवा सकते है!
- वर्ष में जितनी बार चाहें पैसा जमा कर सकते हैं!
- यह सुकन्या सम्रद्धि योजना PPF योजना जैसी है!
- इस योजना के भीतर ब्याज दर PPF से ज्यादा है!
- Return 8 प्रतिशत से भी ज्यादा है!
- कन्या की आयु 18 साल पूरी होने के बाद अपने जमा धनराशी की 50 फीसदी राशि को निकाल सकते है!
- बालिका की आयु 23 वर्ष पूरी होने के बाद ही निकल सकते हैं!
Important Documents
- कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता
- पहचान पत्र
- आई डी प्रूफ
- आधार कार्ड
- girl’s birth certificate
- mother-father
- identity card
- id proof
- Aadhar Card
Procedure to fix Sukanya Samriddhi Yojana interest
इस योजना के भीतर Account को Post Office या Bank दोनों में से एक जगह आप खुलवा सकते हैं! इस योजना के भीतर निवेश करने पर 7.6% के ब्याज का भुगतान किया जाता है! योजना के भीतर ब्याज की गणना का तरीका Government के द्वारा Fixed किया गया है! Sukanya Samriddhi Yojana के भीतर 5 वें दिन की closing और महीने के बीच खाते में सबसे कम Balance पर ब्याज कैलकुलेट किया जाता है!
Major Changes in Sukanya Samriddhi Yojana
प्यारे दस्तों आज हम आपके लिए सुकन्या समृधि योजना से जुडी update ले के है! जिस की मदद से आप आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं! इसके अलावा मैं आप को बता दूँ की यदि आप अपनी बेटी के Future के लिए अभी से Planing कर रहे हैं! तो आप Government की तरफ से चलाई जा रही तमाम योजनाओं के भीतर निवेश कर सकते है! आज हम आपको केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही सुकन्या सम्रद्धि योजना के बारे में बताने जा रहे हैं! यदि आप इस योजना के भीतर निवेश करते हैं! तो इसमें आपको 80C के तहत छूट भी मिलती है!
इस योजना के भीतर सालाना न्यूनतम 250 रूपये से ले कर के ज्यादा से ज्यादा आप 1.50 हजार रूपये जमा कर सकते हैं! इसके अलावा यदि आप न्यूनतम राशि को जमा नहीं करते हैं! तो आप का अकाउंट डिफ़ॉल्ट हो जाता है! पहले दो बेटियों के खाते पर 80C के भीतर Tax छूट का लाभ दिया जाता था! बता दें की तीसरी बेटी पर यह लाभ नहीं दिया जाता था! अब यदि जुड़वाँ बेटियां होती है! तो उन बेटियों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है!
How to Apply Sukanya Samriddhi Yojana
- इस योजना के भीतर आएदं करने के लिए सब से पहले आप सभी को Post Office जाना होगा!
- यहाँ से आप को Shukanya Samriddhi Yojana का फॉर्म मिल जायेगा!
- अब आप को इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ कर के फॉर्म में पूची गई सम्पूर्ण जानकारियों को ध्यान्पूरक भरना होगा!
- इस के बाद आप को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा!
- फिर आप को इस फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना होगा!
- इसके बाद आप को वहां से इस की रसीद दे दी जाएगी!