State Bank Of India: Online Account Kaise Khole
State Bank Of India: Online Account Kaise Khole:प्यारे दोस्तों यदि आपका कोई भी अकाउंट नहीं है! और आप Account खोलने के लिए सोच रहे हैं! तो आप भी State Bank Of India में 0 Balance से अपना Account खुलवा सकते हैं! यदि आप जानना चाह रहे हैं! की आप State Bank Of India में अपना Account कैसे खोल सकते हैं! तो आपको हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
How to Open a New Account in SBI Bank
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते है! तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिस की जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में दी जाएगी! जिस के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट स्टेट बैंक में खोल पायेंगे!
यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga Stitching and Supply Work
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अपना अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले
- अपने Mobile Phone के Google Play Store में जाना होगा!
- वहा पर आपको सर्च बॉक्स में YONO SBI Banking and Lifestyle को Search करना होगा!
- अब आपको इस App को डाउनलोड कर लेना होगा!
- इंस्टाल होने के बाद App को ओपन करना होगा
- फिर आपको यहाँ पर New To SBI के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
- इसके बाद आपको Without Branch Visit के विकल्प पर Click करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने इसका एक और नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
- इस पेज में आपको New Start Application के Option को आपको Click करना होगा!
- फिर आपको अपने चालू Mobile Number से OTP Verification करना होगा!
- और आपको एक Password Set करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
- Page में दी गयी सभी Turm and Conditions को पढना होगा!
- इसके बाद आपको अपनी स्वीक्रति देनी होगी!
- फिर आपके सामने Application Form ओपन हो कर के आएगा!
- इस Application Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- इसके बाद आपको सभी Important Documents को स्कैन कर के अपलोड करना होगा!
- फिर आपको EKYC के लिए वीडियो कॉल पर Bank Customer से बात करनी होगी!
- बैंक customer उसी समय Bank Account Number व अन्य जानकारियां दे देंगे!
- फिर एक सप्ताह के अन्दर आपके घर पर Bank Passbook पूरी किट भेज दी जाएगी!