Table of Contents
SSC Hawaldar Bharti: 2023
SSC Hawaldar Bharti:2023 कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के पदों!पर सरकार ने बम्पर भर्ती निकली है! यह सूचना जारी हो गयी है! इसके लिए मल्टी टास्किंग स्टॉफ exam (SSC MTS 2023 का Notification)! के अंतर्गत केंद्र सरकार की तरफ से विभिन्न विभागों में इन पदों पर भर्तियाँ की जाएँगी!
SSC MTS Recruitment 2023: केंद्र सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग! ने multitasking स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है! इच्छुक उम्मीदवार! इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है! उम्मीदवार 17 फरवरी 2023 तक! इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं! इसके साथ ही सफलता पूर्वक! आवेदन करने वाले उम्मीदवार 19 फरवरी 2023 तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं!
एसएससी MTS 2023 apply की आयु सीमा क्या होनी चाहिए
SSC MTS की एग्जाम 2023 के लिए आवेदन! करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा निर्धारित की गयी है! जो कि 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए! जबकि कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष भी निर्धारित की गई है! आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में सराकर के नियमों के मुताबिक छूट भी मिलेगी! अगर बात उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता की करें! तो उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है!
MTS Recruitment 2023 Apply form में सुधारने का दूसरा chance
एसएससी एमटीएस के पदों पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद! उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्रों में सुधार का मौका दिया जाएगा! इसके लिए आपको इसके लिए आवेदन सुधार विंडो 23जनवरी से 24 जनवरी 2023 रात ग्यारह बजे तक सक्रिय रहेगी!
यह भी पढ़े:Ration Card New Update
एसएससी एमटीएस Vacancy 2023
एसएससी मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ एमटीएस! और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) भर्ती 2022 12523 पोस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन! करने के लिए भर्ती निकाली गयी है! जिसके अंतर्गत इसमें हवलदार के पद भी शामिल है! आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये क आवेदन शुल्क ऑनलाइन तरीके से जमा करना होगा! इसके साथ ही एससी! एसटी! महिला वर्गों के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा! जिसमे सभी महिला वर्ग को फीस की छूट है!
SSC MTS 2023 कैसे करे Apply
इसके लिए आप आसानी से apply कर सकते है! दोस्तों हम आपको इसमें आवेदन करने के लिए इसकी पूरी प्रक्रिया बताएगे! इस तरह आप इसकी आधिकारिक website पर जाकर online आवेदन कर सकते है! इसकी website यह https://www.sarkariresult.com/ssc/ssc-mts-havaldar-2022/ है! जैसे ही आप इस पर click करेगे तो apply करने के लिए इसका पेज open होकर आ जायेगा!
निकली बंपर भर्ती
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें!
- यहाँ पर आवेदन करने के लिए ऊपर दिए हुये link पर click करेगे!
- अब एमटीएस/हवलदार लिंक चुनें, जो आपको एक नए पेज पर डायरेक्ट open करेगा!
- अब यहाँ पर अगर आपका नया form है आप नये है तो आपको पहले पूरा form fill करना होगा!
- अब यहाँ पर जो आपके पास मोबाइल नंबर eligible है! उसको डालेंगे और e-mail अपनी जो उसे करते है उसे fill करेगे!
- इसके बाद अपनी information पूरी सही से चेक करने के बाद submit के आप्शन पर click करेगे!
- अब आपके नंबर पर otp आयेगा उसे fill करेगे करेगे!
- अब यहाँ पर अपना password डाले जो याद रहे आपको!
- इस तरह आपका form registraion हो जायेगा!
- अब आपको दोबारा लोगिन करना होगा!
- लॉग इन करें अगर पहले से पंजीकृत हैं! या वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करें!
- आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें! और आवेदन शुल्क का भुगतान करें!
- सभी विवरण जमा करें!
- अब इसे डाउनलोड करें!
- भविष्य के संदर्भों के लिए इसकी हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें!
एसएससी एमटीएस महत्वपूर्ण तिथियां 2023
आयोजन आयोजन की तिथि
एसएससी एमटीएस अधिसूचना (पिछला) 22 मार्च 2022
एसएससी एमटीएस टीयर 1 पंजीकरण प्रारंभ 22 मार्च 2022
एसएससी एमटीएस टीयर 1 पंजीकरण समाप्ति तिथि 30 अप्रैल 2022
पंजीकरण फॉर्म सुधार के लिए विंडो 5 मई 2022 से 9 मई 2022 तक
एसएससी एमटीएस टीयर 1 एडमिट कार्ड 2022 27 जून 2022
एसएससी एमटीएस टीयर 1 परीक्षा तिथि 2022 5 जुलाई 2022 से 2 जुलाई 2022 तक
एसएससी एमटीएस उत्तर कुंजी रिलीज की तारीख 2 अगस्त 2022
एसएससी एमटीएस टियर 1 परिणाम दिनांक 2022 7 अक्टूबर 2022
एसएससी एमटीएस टियर 2 अधिसूचना 2022 21 अक्टूबर 2022
एसएससी एमटीएस टियर 2 एडमिट कार्ड 2022 घोषित किए जाने हेतु
एसएससी एमटीएस टीयर 2 परीक्षा तिथि 2022 6 नवंबर 2022 (अपेक्षित)
इस तरह एक साल में सरकार इंतनी सारी भर्तियाँ निकाली है!
इसमें apply करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त और वैध संस्थान! राज्य बोर्ड या विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण! अंकों के साथ अपनी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है! वे सभी एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं!
इस तरह आपको हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी दे दी है! इससे आशा है! कि आपको सब कुछ समझ आ गया होगा! और जानकारी जानने के लिए जमने आपको ऊपर इसका link दे दिया है! उससे आपकों इससे संबंधित सम्पूर्ण सूचना मिल जाएगी!