Table of Contents
Solar Rooftop Solar Plant Scheme 2022
Solar Rooftop Solar Plant Scheme 2022: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! ईंधन की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है! बिजली का इस्तेमाल बढ़ने के साथ साथ कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है! इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपने छतों पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं! और फ्री में बिजली का लाभ उठा सकते हैं! सोलर पैनल लगवाने से बिजली की काफी बचत हो जाती है! सोलर पैनल लगवाने में सरकार भी मदद कर रही है! इससे लोगों को बिजली की बचत करने में काफी मदद मिलेगी!
Solar Rooftop Scheme Subsidy
सोलर रूफ टॉप योजना के साथ Central Government देश में अक्षय ऊर्जा के स्तेमाल को बढ़ावा देती है! इसके लिए Central Government सोलर रूफ टॉप लगाने पर उपभोक्ताओं को सब्सडी देती है!
Solar Rooftop Yojana will Provide electricity for 25 years
आप अपने घरों की छत पर सोलर रूफटॉप लगवा कर बिजली की लागत को 30 से 50 प्रतिशत कम कर सकते हैं! इस सोलर रूफ टॉप से आपको लगभग 20-25 साल तक बिजली मिलेगी!
Know What is Solar Rooftop Solar Plant Scheme
आपको बता दें की इस योजना के भीतर आने वाले खर्च का भुगतान 5-6 सालो में किया जायेगा! फिर अगले 20 से 25 साल तक Solar Energy Pannels से फ्री सोलर एनर्जी मिलती रहेगी! इस सोलर पैनल योजना का लाभ लेने के लिए आपको विधुत वितरण कम्पनी के नजदीकी कार्यालय से कांटेक्ट करना होगा!
सोलर प्लांट को लगवाने के लिए ज्यादा स्पेस की आवश्यकता नहीं होती है! आपको बता दें की 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने के लिए 10 वर्गमीटर जगह की आवश्यकता होती है! Central Government 3 किलोवाट तक के सोलर रूफ प्लांट पर 40 प्रतिशत और 10 किलो वाट तक 20 प्रतिशत की सब्सडी देती है!
यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Online Form 2022
A solar rooftop scheme will reduce electricity by such a percentage
यह स्कीम काफी अच्छी स्कीम है! इस योजना के माध्यम से बिजली की बचत भी हो पायेगी! साथ ही साथ प्रदूषण में भी कामी आएगी! साथ ही आपके पैसे बचाने में भी काफी मददगार साबित होते है! ग्रुप हाउसिंग में सोलर पैनल लगाने से बिजली की लागत को 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है! इस योजना के तहत Central Government 500 Kw तक के सोलर रूफ प्लांट लगाने के लिए 20 प्रतिशत सब्सडी दे रही है!
Help Line Number
1800-180-3333
आपको यदि इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी या मदद लेनी है तो आप ऊपर दिए हुए नंबर पर कॉल कर के जानकारी या मदद ले सकते हैं!
यदि आप भी सोलर पैनल लगवाना चाह रहे हैं! तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है! आप अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवा कर बिजली की बचत कर सकते हैं!