Skill India Portal: अब घर बैठे पाएं आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

0
820
Skill India New Portal

Skill India Portal: अब घर बैठे पाएं आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Skill India Portal: अब घर बैठे पाएं आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन: Skill India Portal पर UIDAI Candidate Registration शुरू किया गया है! इस रजिस्ट्रेशन को आधार केंद्र संचालक के लिए शुरू किया गया है! दोस्तों यदि आप भी आधार केंद्र सञ्चालन करते हैं! तो इस रजिस्ट्रेशन के जरिये से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! इस में आप को ट्रेनिंग के साथ Aadhar Enrollment and Update Operator का Certificate भी दिया जायेगा! ऐसे में यदि आप भी Skill India Portal के जरिये Aadhar Operator Certificate प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!

Skill India Portal

Aadhar Operator Certificate Registration 

दोस्तों बता दें की आधार केंद्र चलाने वालों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के लिए Skill India Portal पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है! यह प्रशिक्षण 6 महीने का होगा! इस प्रशिक्षण में आप को Aadhaar Enrollment और Update करने के प्रशिक्षण के बाद Aadhaar Operator Certificate दिया जायेगा! इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आधार केंद्र सञ्चालन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा! जिस के लिए आप को निर्धारित शुल्क भी देना होगा! इस के बाद में आप को प्रशिक्षण केंद्र का चयन करना होगा! केंद्र में ही आप को प्रशिक्षण दिया जायेगा! इस के बाद आप  को Aadhar Operator Certificate दिया जायेगा!

What will be the benefit of Aadhaar Operator Certificate Registration?

दोस्तों यदि आप भी एक Aadhar Center संचालक हैं! तो यह प्रशिक्षण आप के लिए काफी लाभकारी हो सकती है! इस प्रशिक्षण में आप को आधार इनरोलमेंट से ले कर के अपडेट करने तक की सभी जानकारियां आप को इस प्रशिक्षण में दिया जायेगा! इस के अलावा भी आप को बहुत साड़ी जानकारियां सीखने को मिलेंगी!

यह भी पढ़ें:Uttarakhand Pashu Sakhi Yojana Online Registration 2023

Aadhaar Operator Certificate Registration How to register online

  • सब से पहले आप को Skill India की ऑफिसियल वेबसाइट Portal पर जाना होगा!

Skill India Home Page

  • इस के बाद आप को Skill India Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!

Skill India

  • इस पेज में आप को UIDAI Candidate Registration का एक Option मिलेगा जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • अब आप को सब से पहले रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप को इस में मांगी गयी सभी जानकारियों को भर कर के रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट करना होगा!
  •  इस के बाद आप को एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा!
  • इस को लॉगिन कर के अपनी प्रोफाइल को कम्प्लीट करना होगा!
  • फिर आप को ट्रेनिंग सेण्टर का चयन करना होगा!
  • इस के बाद आप को आवेदन शुल्क जमा कर के सब्मिट के बटन को क्लिक कर के फाइनल सब्मिट कर देना होगा!
  • फिर आप को आप के द्वारा सेलेक्ट किये गए सेण्टर से ट्रेनिंग के साथ साथ Certification देने का काम किया जायेगा!