Shrmik Card Ka Paisa Mobile Number Se Kaise Check Kare 2023

0
2290
shrmik card

Shrmik Card Ka Paisa Mobile Number Se Kaise Check Kare 2023

Shrmik Card Ka Paisa Mobile Number Se Kaise Check Kare 2023: दोस्तों Central Government ने देश के सभी असंगठित मजदूरों का Shrmik Card बनाने की योजना शुरू की गयी है! जिस के भीतर देश के कई राज्यों में श्रमिक कार्ड धारकों को एक-एक हजार की दो किस्तों में 2 हजार रूपये देने की घोषणा की है! लेकिन दोस्तों बहुत सारे लोग हैं जिन को नहीं पता है की इस पैसे को चेक कैसे करना है! तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाह रहे हैं! आप का पैसा आप के अकाउंट में आया है या नहीं! तो आप बहुत ही आसानी से चेक कर पाएंगे! जिस का आसान प्रोसेस हम आप को बताने वाले हैं! दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! की आप मोबाइल नंबर की  सहायता से श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक कर सकते हैं!

दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें श्रमिक कार्ड बनवाते समय Aadhaar Card, Bank Account Passbook, Mobile Number की आवश्यकता होती है! ताकि आप के Bank Account में पैसे को सीधा ट्रांसफर किया जा सके! लेकिन दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन को श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने की प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है! जिस की वजह से उन को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं! इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए गवर्नमेंट ने एक वेबसाइट लांच की है! ताकि लोगों  चक्कर  पड़े और घर बैठे ही लोग श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर पाए! आप बहुत ही आसानी से श्रमिक कार्ड का पैसा आसानी से चेक कर सकते है! जिस का सम्पूर्ण प्रोसेस Step By Step हम आप को नीचे बताने वाले हैं!

यह भी पढ़ें:Mobile Number Se Ayushman Card Download Kaise Kare 2023

How to check Shramik Card amount using mobile number

  • सब से पहले आप को श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए Government की Official Website pmfs.nic.in पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को Know Your Payment के विकल्प को Click करना होगा!
  • इस के बाद आप को Bank का नाम और Bank Account Number दर्ज करना होगा!
  • नीचे वाले Box में Conferm करने के लिए आप को दोबारा से अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा!
  • Bank Account Number दर्ज करने के बाद आप को कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा!
  • इस के बाद आप को Send OTP On Registerd Mobile Number के विकल्प को सेलेक्ट करना है!
  • फिर आप के Bank Account में कितना पैसा है एवं कब आया है सभी का विवरण SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा!
  • इस Message को आप Inbox में Open कर के देख सकते हैं!
  • दोस्तों इस प्रकार आप मोबाइल नंबर की सहायता से बहुत ही आसानी से ई-श्रमिक कार्ड का पैसा चेक  कर सकते हैं!