SBI Yono App:भूल गए हैं यूजरनाम या पासवर्ड, ऐसे करें रिसेट
SBI Yono App:भूल गए हैं यूजरनाम या पासवर्ड, ऐसे करें रिसेट: दोस्तों बता दे की Yono भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा पेश किया गया एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है! एस बी आई अकाउंट YONO App और वेबसाइट का इस्तेमाल कर के Net Banking, Opening Fixed Deposit Transaction History देखने के लिए! और Shopping Medical Bill जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं! यह App Android और IOS दोनों ही उसेर्स के लिए उपलब्ध है! कभी कभी यूजर्स अपना यूजरनाम और पासवर्ड भूल जाते हैं! तो आप को परेसान होने की जरूरत नहीं है! इस स्थिति में YONO Username और Password या MPIN को रिसेट करने का Step By Step Process बतायेंगे! जिस की मदद से आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड बहुत ही आसानी से रिसेट कर पाएंगे!
SBI yono app
दोस्तों बता दें की YONO Smartphone पर Banking से जुडी सभी सेवाएँ उपलब्ध करवाता है! Users आपके Online SBI Login credentials or ATM card, account details के साथ YONO App/Portal पर लॉग इन कर सकते हैं! Mobile पर YONO App का इस्तेमाल करने के लिए 6 Digit MPIN या Password सेट कर सकते हैं! बता दें की Password या MPIN दोनों ही YONO App की Privacy और Security को सुनिक्षित करते हैं!
यह भी पढ़ें: UP Scholarship Correction Date: News Today
How to reset SBI YONO username
- SBI YONO username रिसेट करने के लिए आप को भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएँ!
- इसके बाद आप को personal banking में लॉग इन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आप को Account डिटेल्स सेक्शन में Username/Forget Username पर क्लिक करें!
- Drop down मेनू से Forget Username/Login पर Click करें!
- फिर Pop Window पर Next के विकल्प को क्लिक करें!
- इस के बाद CIF Number, Country, Registered Mobile Number and Captcha Code के साथ सभी जरूरी डिटेल्स को भरे!
- इस के बाद आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा!
- अब आप के registered Mobile Number पर एक OTP आएगा!
- जिसे आप को दर्ज कर के कांफोर्म करना होगा!
- अब SBI Portal आपको Screen पर आपका New YONO SBI Login Username देगा!
- साथ ही आप के मोबाइल नंबर पर Text Message भी भेजा जायेगा!
reset sbi yono password
- सब से पहले आप को onlinesbi.com पर जाना होगा!
- अब आप को Account Details Section में forget Password पर क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को Forget Password My login Password के विकल्प को Select करें!
- अब Popup पर Next के विकल्प को Click करें!
- इस के बाद आप अपना Username Account Number, Country, Registered Mobile Number, Date of Birth and Captcha Code के साथ सभी जरूरी डिटेल्स को भरे!
- फिर सबमिट के बटन को क्लिक कर के सबमिट कर दें!
- अब आप के Mobile Number एक OTP आएगा!
- आप को OTP दर्ज कर के अपने पासवर्ड को रिसेट कर के सबमिट के बटन को Click कर देना होगा!
How to remove SBI YONO MPIN
- यदि आप अपना MPIN भूल गए हो तो आप को अपना पहले वाला MPIN Remove करना होगा!
- और फिर उस को रिसेट करना होगा!
- अब आप को SBI YONO App को खोलना होगा, और आप को अपने यूजरनाम और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा!
- इस के बाद आप को Click Link पर जा कर के Service Request के विकल्प को Tap करना होगा!
- फिर Emergency Section में Manage Pin के विकल्प को सेलेक्ट करें!
- अब आप Remove MPIN के विकल्प को Tap करें! और Process को पूरा करने के लिए अपना YONO SBI प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें!
- popup message पर Yes के विकल्प को क्लिक करें!
- confirm करे की आप MPIN Remove करना चाहते हैं!
- Yes पर Click करते ही आपका SBI MPIN Successfully हटा दिया जायेगा!