SBI Pension Seva Portal Online Registration 2022

0
720
SBI Online Portal

SBI Pension Seva Portal Online Registration 2022

SBI Pension Seva Portal Online Registration 2022: India में SBI Bank एक ऐसा बैंक है! जो हमारे देश के लगभग 54 लाख पेंशन भोगियों को सेवा प्रदान करता हैं! अब SBI Bank ने और अधिक सेवा प्रदान करने के लक्ष्य से SBI पेंशन पोर्टल को विकसित किया है! जिस की मदद से पेंशन भोगियों को घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से पेंशन से जुडी सभी प्रकार की जानकारियां और सेवाएँ उपलब्ध करवाई जा सकेंगी! यदि आप पेंशन भोगी हैं! और आप SBI पेंशन सेवा से जुडी सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं! तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जाने वाली है!

What is SBI Pension Services Portal?

आपको बता दें की SBI ने अपने पेंशन भोगियों को अलग से एक पोर्टल लांच किया है! जिस का नाम है SBI Pension Sewa Portal इस पोर्टल के माध्यम से आपको पेंशन से जुडी तमाम प्रकार की जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएँगी! इन सभी Services का लाभ लेने के लिए आपको SBI Pension Sewa Portal पर जा कर के अपना Registration करवाना होगा! भारतीय स्टेट बैंक ने उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सेवाएँ और सुविधाएं प्रदान करने के लिए पेंशन प्रसंस्करण के लिए Indian Government की एजेंसियों (रेलवे, रक्षा, दूरसंचार, डाक, एवं नागरिक) राज्य सरकार के विभागों और तमाम स्वायत्त निकायों के साथ सहयोग स्थापित किया है!

इस पोर्टल की सुविधा के शुरू हो जाने के बाद अब देश की दूसरी बैंकों के पेंशन भोगी भी SBI की Services की ओर आकर्षित हो रहे हैं! क्योंकि इस पोर्टल के माध्यम से उन्हें घर बैठे ही पेंशन से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां Online माध्यम से मिल जाती हैं!

यह भी पढ़ें: Bihar Krishi Vaniki Yojana 2022

Services available on SBI Pension Seva Portal

  • पेंशन स्लिप और फॉर्म 16 डाउनलोड करने की सुविधा
  • पेंशन प्रोफाइल डिटेल्स
  • जीवन प्रमाण पत्र स्टेटस
  • इन्वेस्टमेंट का विवरण
  • एरिया कैलकुलेशन शीट को डाउनलोड करने की सुविधा!
  • Facility to download pension slip and Form 16
  • Pension Profile Details
  • life certificate status
  • Investment details
  • Facility to download Area Calculation Sheet!

Purpose of SBI Pension Services Portal

इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य अपने पेंशन भोगियों को पेंशन से जुडी तमाम प्रकार की जानकारियों उन्हें घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करना है! ताकि उन्हें अपने पेंशन से जुडी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए बैंक को जाना न पड़े! SBI पेंशन सेवा के माध्यम से पेंशन धारकों और SBI के बीच समन्वय स्थापित हो रहा है! जिस की वजह से बैंक की शाखाओं को पेंशन धारकों को सेवाएँ प्रदान करने में सरलता आ रही है!

Procedure to register on SBI Pension Seva Portal

  • सबसे पहले आपको SBI Pension Seva की Official Website पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • Home Page पर आपको Registration के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आपके सामने एक New Page Open हो कर के आयेगा!
  • इस पेज में एक फॉर्म ओपन हो कर के आएगा! इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियां आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • इसके बाद आपको Next के Option को क्लिक करना है!
  • अब आपको यहाँ पर New Password डाल कर के पुष्टि करनी होगी!
  • फिर आपको भविष्य के सन्दर्भ के लिए दो सुरक्षा प्रश्नों का चुनाव करना है!
  • भविष्य में पासवर्ड भूलने की स्थिति में इसे रिसेट करने के आपको इन प्रश्नों की जरूरत पड़ेगी!
  • इसके बाद आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजा   जाएगी!
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही SBI पेंशन सेवा का लॉग इन पेज खुल जायेगा!
  • इस प्रकार आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर पाएंगे!