Wednesday, March 29, 2023
HomeCSC VLE NEWSSBI Bacchon Ka Saving Account 2022

SBI Bacchon Ka Saving Account 2022

SBI Bacchon Ka Saving Account 2022

SBI Bacchon Ka Saving Account 2022: प्यारे दोस्तों आप को बता दें की देश के सब से बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक SBI Bank Of India नाबालिगों को अपने यहाँ अपने सेविंग अकाउंट बच्चों के लिए खोलने की सुविधा देता हैं!

Children below the age of 18 years can also open the account

आपको बता दें की 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का SBI Saving Account माता-पिता बहुत ही आसानी से खुलवा सकते हैं! SBI बच्चों का अकाउंट खोलने के लिए दो प्रकार की सुविधाए देता है! जिस में पहली कैटेगरी है! SBI पहला कदम और दूसरी है SBI पहली उड़ान जो की माता-पिता बहुत ही आसानी से ओपन करवा सकते हैं! आप को बता दें की इन दोनों Saving Account को Custmers घर बैठे ही SBI YONO App से ओपन कर सकते हैं! इन दोनों Accounts की ख़ास बात यह है! की आप को मिनिमम बैलेंस की कोई झंझट नहीं रहती है! साथ ही खाते में Net Banking और Mobile banking जैसी सुविधाएं है!

SBI Pahla Kadam Saving Account 

प्यारे दोस्तों आप को बता दें की SBI Pahla Kadam Saving Account किसी भी नाबालिग उम्र के बच्चे के लिए खोला जा सकता है! और इस अकाउंट को माता-पिता के साथ जॉइंट अकाउंट से भी खोला जा सकता है! केवल बच्चे के ही नाम पर खता नहीं खोला जाता! इस अकाउंट को माता और पिता दोनों अलग अलग अपरेट कर सकते हैं! इस अकाउंट पर बैंक एक डेबिट कार्ड जारी करता है! जिस के माध्यम से आप 5 हजार रूपये तक निकल सकते हैं! साथ ही अप को 2 हजार रूपये की मोबाइल बैंकिंग की लेन देन की परमीशन मिलती है! साथ ही आप को एक चेक बुक भी दी जाती है! जिस को बच्चे के गार्जन के नाम पर जारी किया जाता है!

यह भी पढ़ें: Atal Pension Scheme Application Form 2022

SBI Pahli Udaan Saving Account 

आपको बता दें की इस अकाउंट को 10 साल से ज्यादा और 18 साल से कम उम्र के बच्चो के लिए खुलवाया जाता है! इस अकाउंट को केवल बच्चे के नाम पर ही खोला जाता है! बच्चा इस अकाउंट को अकेले ही हैंडल कर सकता है! इस अकाउंट में भी डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाती है! जिस की प्रति दिन की लिमिट 5 हजार रूपये की होती है! साथ ही इस अकाउंट से आप Net या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से 2 हजार रूपये ट्रान्सफर किये जा सकते हैं! साथ ही आप को एक चेक बुक भी दी जाती है!

Process Of SBI Bank Account Opening  

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर बताये गए दोनों अकाउंट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खोल ससकते हैं! ऑनलाइन आप SBI YONO Bank के माध्यम से खोल सकते हैं! और यदि आप ऑफलाइन ओपन करना चाहते हैं! तो आप अपने नजदीकी SBI ब्रांच में जा कर के खुलवा सकते हैं!

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link