Table of Contents
SBI Account Holder अपनी बेटी के नाम पर खुलवाए यह अकाउंट
SBI Account Holder अपनी बेटी के नाम पर खुलवाए यह अकाउंट: दोस्तों यदि आप भी बेटी के पिता हैं! तो यह खबर आप के लिए काफी लाभकारी है! आप अपनी छोटी सी बचत के साथ अपनी बेटी को एक सुरक्षित भविष्य प्रदान कर सकते हैं! दोस्तों बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने पहले कार्यकाल में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी! आप पोस्ट ऑफिस के साथ ही SBI जैसे किसी भी बैंक में सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन करवा सकते हैं! बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए केंद्र की सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहद आकर्षक योजना है! जब से इस योजना की शुरुआत की गयी है! तब से ले कर के अभी तक यह लोगों की सब से लोकप्रिय योजना रही है!
इस योजना की ख़ास बात यह है! की कोई भी व्यक्ति जिस की 10 वर्ष से छोटी दो बेटियां हैं! वह सिर्फ 250 रूपये का निवेश कर के अपनी बेटी के भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं! इस कहते को आप भारतीय स्टेट बैंक सहित किसी भी सरकारी बैंक या डाकघर में जा कर के बेटी का Birth Certificate दे कर के सुकन्या अकाउंट को ओपन करवा सकते हैं! साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे-अभिभावक को अपना फोटो, एड्रेस एवं पहचान का प्रमाण पत्र जमा करना होगा!
सरकार की इस योजना में निवेश करने पर आप को बेहतर Return के साथ ही Tax Saving का भी फायदा मिलता है!
How to open a Sukanya account in SBI
दोस्तों बता दें SBI Bank में सुकन्या खता खोलने का Process बहुत आसान है! जिस के लिए आप को अपने नजदीकी SBI Branch जाना होगा! वहां आप को आवेदन फॉर्म भरना होगा! वहां आप को अपने जरूरी दस्तावेजों और न्यून्यतम राशि के साथ 250 रूपये का सुकन्या योजना के लिए आवेदन पत्र भरना होगा! इस के बाद डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जायेगा! इस के बाद सफलतापूर्वक आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा!
दोस्तों यदि SBI के साथ आप का एक मौजूद अकाउंट नहीं है! तो अगर आप एक बेटी के कानूनी अभिभावक हैं! और साथ ही अन्य पात्रता आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं! तो आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट बहुत ही आसानी से खुलवा सकते हैं! बेटी के नाम पर SBI SSY Account Account खोलने वाले व्यक्ति को या तो कानूनी अभिभावक होना चाहिए! या बेटी के माता पिता व्यक्ति को जमाकर्ता होना चाहिए! इस प्रकार खाते का प्रबंधन तब तक करना चाहिए जब तक बालिका 10 वर्ष की आयु तक न पहुँच जाए!
Learn balance online like this
सुकन्या अकाउंट में आप ने अभी तक कितना बैलेंस जमा किया है! और आप को अभी तक कितना फायदा हुआ है! इस की जानकारी आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन पता कर सकते हैं! जिस के लिए आप अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस से ऑनलाइन Password लेना होगा! यदि आप इस सर्विस का ही लाभ उठा रहे हैं! तो आप बहुत ही आसानी से अपनी बचत की स्थिति देख सकते हैं!
Open Sukanya account for Rs 250
सम्पूर्ण देश में मौजूद किसी भी Post Office और बैंक के माध्यम से सुकन्या अकाउंट ओपन करवा सकते हैं! इस अकाउंट को आप मात्र 250 रूपये की राशि से खुलवा सकते हैं! Bank या Post Office में जा कर के उस का प्रमाण पत्र देना होगा! साथ ही अभिभावक को अपना फोटो, Address, और पहचानपत्र का प्रमाण पत्र देना होगा! अधिक पैसा भी जमा कर सकते हैं! इस योजना के भीतर अधिक निवेश सीमा 1.5 लाख रूपये है! यहां आप को 21 साल तक निवेश करना होगा!
Only one account in the name of a girl child
एक बच्ची के नाम पर एक ही अकाउंट ओपन किया जा सकता है! एक अभिभावक अधिक से अधिक 2 बेटियों के नाम पर यह Account ओपन करवा सकता है! यदि जुड़वाँ या तीन बच्चियां एक साथ होती हैं! तो तीनों बच्चियों को इस का लाभ दिया जायेगा!
How long to invest
इस अकाउंट को बच्ची के 10 साल पूरे होने से पहले ही इस अकाउंट को खोला जाता है! शुरूआती 14 साल तक बच्ची के अकाउंट में यह राशि जमा की जाती है! 21 साल बाद यह योजना मैच्योर हो जाती है! आप 21 साल बाद आप पैसे निकाल सकते हैं! यदि आप बेटी की शादी 18 वर्ष की आयु में कर रहे हैं! तो पैसा निकाल सकते हैं! 18 वर्ष की आयु के बाद बेटी की पढ़ाई के लिए 50% पैसा निकाल सकते हैं!
Required documents
सुकन्या समृद्धि योजना के भीतर अकाउंट ओपन करवाने के लिए आवेदक को Form के साथ Post Office या Bank में अपनी बेटी का Birth Certificate भी सब्मिट करना होगा! इस के अलावा बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र आदि जमा करना होगा!
Tax exemption
बता दें की सुकन्या समृद्धि में निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत Tax छूट का लाभ लिया जा सकता है!मैच्योरिटी पर जो राशि मिलती है! उस पर किसी भी प्रकार का कोई Tax नहीं लगता है! और सभी योजनाओं की अप्पेक्षा इस योजना में ब्याज ज्यादा मिलता है!
Some terms and conditions of Sukanya Samriddhi Yojana
अकाउंट ओपन होने के दिन से 21 साल पूरे होने पर अकाउंट मैच्योर हो जाता है! लेकिन यदि बेटी की शादी खाते के 21 साल पूरे होने से पहले हो जाती है! तो अकाउंट को वहीँ बंद करना पड़ता है! उस के आगे खाते को चलाने की इजाजत नहीं है!
पहले इस योजना के भीतर Account सिर्फ दो बेटियों का ही खुलवाया जा सकता था! लेकिन अब इस योजना के भीतर तीन अकाउंट भी आप खोल सकते हैं! जिस के Birth Certificate के साथ आप को हलफनामा भी देना होगा!
बेटी के नाम पर तीसरा अकाउंट दुसरे जन्म के रूप में जुड़वा बालिकाओं का जन्म होने या पहले जन्म में ही तीन बालिकाओं का जन्म होने पर ओपन किया जा सकता है!
यदि अकाउंट में सालाना 250 रूपये जमा नहीं किये जाते हैं! तो इस को डिफाल्टर अकाउंट माना जाता है! लेकिन उस अकाउंट में जमा राशि ब्याजदर जुड़ता रहेगा!
बेटी के 18 साल का होने तक सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट संभालने की इजाजत नहीं दी जाएगी!
इस योजना के भीतर सरकार की तरफ से 100% सुरक्षा गारंटी दी जाती है!
मैच्योरिटी के बाद भी जमा राशि पर रताब तक वही ब्याज रकम मिलता रहेगा! जब तक अकाउंट बंद न कर दिया जाये!