Table of Contents
Sanchar Sathi Portal की मदद ब्लॉक करे खोया हुआ मोबाइल, पता करें आप के नाम पर कितने हैं सिम
Sanchar Sathi Portal की मदद ब्लॉक करे खोया हुआ मोबाइल, पता करें आप के नाम पर कितने हैं सिम: दोस्तों बता दें की Department Of Tele Communication ने एक New Portal Launch किया है! जिस के माध्यम से आप फ़ो काम कर सकते हैं! पहला तो आप चेक कर सकते हैं!की आप के नाम पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं! दूसरा यदि आप का मोबाइल फ़ोन खो जाता है! तो आप पुलिस कम्प्लेन कर के अपने Mobile Phone को ब्लॉक कर सकते हैं! तो दोस्तों आज हम आप को संचार साथी पोर्टल के बारे में जानकारी देने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!
जाने आप के नाम पर कितने मोबाइल सिम चल रहे हैं (know how many mobile sims are running in your name)
- आप के मोबाइल पर कितने कितने मोबाइल सिम हैं जानने के लिए सब से पहले आप को संचार साथी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा!
- अब आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
- यहां आप को Know Your Mobile Connection के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को आपका 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना होगा!
- इस के बाद आप को कैप्चा बॉक्स में कैप्चा कोड डाल कर के इंटर करना होगा!
- अब आप के नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा!
- OTP को आप को OTP Box में डाल कर के लॉगिन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने एक डैशबोर्ड ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप देख पाएंगे की आप के नाम पर कितने मोबाइल नंबर हैं!
- यदि इस में कोई ऐसा नंबर है जिस को आप ने नहीं लिया है!
- तो उस को आप रिपोर्ट कर सकते हैं!
- जो नंबर आप को ब्लॉक करना है उस पर टिक कर के Not My Number को सेलेक्ट कर के रिपोर्ट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस प्रकार आप को अपने मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर पाएंगे!
खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को ब्लॉक कैसे करें (How to block lost or stolen mobile phone)
- खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को ब्लॉक करने के लिए सब से पहले आप को संचार साथी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा!
- अब आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को Block Your Mobile Phone के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने एक New Tab ओपन हो कर के आएगी!
- यहां पर आप को Block Stolen/Lost Mobile के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- और यदि आप का फ़ोन मिल जाता है तो वहीँ पर Unblock Found का विकल्पदिया हुआ जिस से आप Unblock भी कर सकते हैं!
- अब आप के सामने एक फॉर्म ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर जिस मोबाइल फ़ोन को आप बंद करना चाहते हैं!
- उस की जानकारी दर्ज करनी होगी!
- मोबाइल नंबर 1 में आप को मोबाइल नंबर 1 डालना होगा!
- यदि आप के पास कोई दूसरा मोबाइल नंबर है तो उस में आप को दूसरा वाला मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
- इस के बाद में आप को EMI Number फिल करना होगा!
- इस के बाद में आप को Device Brand Select करना होगा!
- जिस भी ब्रांड का आप का मोबाइल फ़ोन है!
- यदि आप के पास मोबाइल का बिल है तो आप उसे उपलोड कर सकते हैं!
- नहीं है तो आप उस को ऐसे ही छोड़ दीजिये!
Step2
- जिस जगह पर आप का मोबाइल फ़ोन खोया हुआ है उस जगह का नाम आप को डालना होगा!
- इस के बाद आप का मोबाइल फ़ोन जिस डेट में खोया हुआ है वह डेट डाल देंगे!
- मोबाइल फ़ोन खोने से पहले आप को पहले एक पुलिस कम्प्लेन करनी होगी जोकि आप ऑनलाइन कर सकते हैं!
- अब आप को पुलिस कम्प्लेन नंबर डालना होगा! साथ ही पुलिस स्टेशन का नाम डालना होगा!
- जो आप ने पुलिस कम्प्लेन की है उस की PDF आप को उपलोड कर देनी होगी!
Step 3
- इसमें आप को Owner की Details भरनी होंगी! जैसे-
- Owner का नाम, पता, एक ID Proof देना होगा आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी आप दे सकते हैं!
- नीचे आप को आप जो भी ID Proof देना चाह रहे हैं! उस का नंबर दाल देना होगा!
- इस के बाद आप को ID Proof का Photo खींच कर के उपलोड कर देना होगा!
- फिर आप को अपनी ईमेल आईडी इंटर करनी होगी!
- ईमेल आईडी इंटर करने के बाद आप को मोबाइल नंबर डालना होगा!
- इस के बाद आप को कैप्चा कोड इंटर करना होगा!
- फिर आप को declaration Accept कर के सबमिट के बटन को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
- अब आप की Request Submit हो जाएगी! और एक Reference Number Generate हो जायेगा!
- जिस के माध्यम से आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं!
- इस के बाद आप के खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कर दिया जायेगा!
यह भी पढ़ें: Voter ID PVC Card Order Online 2022
मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल फ़ोन को Unblock कैसे करें
- मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल फ़ोन को Unblock करने के लिए सब से पहले आप कोसंचार साथी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा!
-
अब आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को Unblock वाले विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को आप की Request ID डालना होगा!
- इस के बाद आप को Mobile Number डालना होगा!
- फिर आप को रीज़न सेलेक्ट करना होगा!
- इस के बाद में आप को कैप्चा फिल करना होगा!
- फिर आप को एक और मोबाइल नंबर डालना होगा!
- इस के बाद आप को सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर के सब्मिट कर देना होगा!
- जिस के बाद आप का मोबाइल फ़ोन Unblock कर दिया जायेगा!