Table of Contents
RBI Online Bank KYC
भारतीय रिजर्व बैंक KYC
दोस्तों!आज के समय में बैंक में सभी कार्य online भी होने लगे है जिससे बैंक कर्मचारियों को ज्यादा इधर उधर दौड़ भाग नहीं करनी पड़ती है! और सभी कार्य आसानी से हो भी जाते है जिससे उनको अन्य कार्य करने का भी समय मिल जाता है!
online KYC कैसे करे
बैंक खाता धारको के लिए अच्छी खबर है! रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने RBI बैंक खातो में केवाईसी की online प्रक्रिया शुरू कर दी है! जिससे आप अपना घर बैठे खाता online केवाईसी कर सकते है!
आधिकारिक website: https://www.rbi.org.in/CommonPerson/english/scripts/notification.aspx?id=2607
घर बैठे online KYC के Option
घर बैठे online KYC के कई अन्य विकल्प भी है! जिनसे आप केवाईसी के लिए try कर सकते है या फिर online कर सकते है!
ईमेल के माध्यम से
अगर आप किसी करण वश बैंक नहीं जा पा रहे है! तो अपने Document को बैंक में ई मेल के माध्यम से भेज सकते है बैंक की ऑफिसियल website पर जाके उसकी ई मेल प्राप्त कर सकते है! इसके साथ ही आप अपने होम ब्रांच में पोस्ट करके अपना केवाईसी complete कर सकते है!
यह भी पढ़े:Bihar (RTPS) Service Plus
आधार कार्ड के माध्यम से
आप अपने बैंक account का KYC घर बैठे आधार से भी करवा सकते है! इसके लिए आपका जो नंबर आधार में link है! वही बैंक account में भी link होना चाहिए क्यूंकि इसका आगे का process पूरा करने के लिए उसी नंबर पर otp आयेगा जिसे submit करना होगा उसके बाद आपका खता KYC हो जायेगा!
विडियो कालिंग के माध्यम से
कई बैंको में वीडियो कालिंग कि सुविधा भी हो गयी है! जिससे बहुत से कार्य करने में आसान हो गए है!
और अब बैंको के अधिकारियो को कह दिया गया है! कि वे व्यक्तिगत ग्राहकों को इस तरह कि सुविधाये प्रदान करे कि उन्हें बिना बैंक जाये ही उनका कार्य संभव हो सके online इन्टरनेट के माध्यम से लोगो को सुविधा मिल सके या मोबाइल एप्प के माध्यम से मिले!
यदि केवल पते में बदलाव होता है! तो बैंक ग्राहक उपरोक्त किसी भी चैनल के माध्यम से अपना संसोधन पता दे सकते है! इसे बैंक कर्मचारी दो माह में पते का सत्यापन कर देगा! इन मामलो में बैंक रिकॉर्ड में उपलब्ध व आधिकारिक रूप से वैध केवाईसी के document कि Present सूची के अनुरूप नहीं होना या फिर पहले जमा किये गए! केवाईसी कि वैधता अवधि शामिल है! केवाईसी कागजात में पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेन्स आधार संख्या प्रमाण मतदाता पहचान पत्र नरेगा जॉब कार्ड आदि शामिल है!
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में RBI के बैंक में online account को KYC के लिए पूरी इनफार्मेशन दी है!