Ration Card Cancelled अब राशन कार्ड हुआ रद्द जानें संपूर्ण जानकारी

0
155

Ration Card Cancelled

how to activate cancelled ration card,ration card cancellation online,ration card cancelled and suspended list,ration card cancellation application,ration card cancellation online ap,ration card cancellation form pdf: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर आपके पास भी राशन कार्ड है! तो आप सभी के लिए बड़ी जरूरी जानकारी है! वर्तमान समय में राशन कार्ड को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है! आपको बता दें! कि वैसे लोग जिनके पास खेत और ट्रैक्टर है उनका राशन कार्ड बंद कर दिया जाएगा! और इसके तहत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी! शासन की ओर से जिला प्रशासन को राशन कार्डों के सत्यापन करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है! जारी आदेश के क्रम में गांव में खंड विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्र में निकायों के अधिशासी अधिकारी सत्यापन करेंगे!

अगर आपके घर में चार पहिया वाहन पर ट्रैक्टर और शस्त्र इत्यादि हैं तो ऐसी परिस्थिति में आपका राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा । सत्यापन के दौरान जो लोग अपात्र मिलेंगे उनका भी राशन कार्ड निरस्त कर रिकवरी के साथ ही कानूनी कार्यवाही भी किया जाएगा आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि किन-किन लोगों के राशन कार्ड रद्द हो जायेंगे!

राशन कार्ड में कटेंगे इन लोगों का नाम

जैसा कि आप सभी राशन कार्ड धारकों को बता दें! कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड Ration Card का निर्धारित लक्ष्य पूरा होने के कारण परिवार के अन्य सदस्यों के राशन कार्ड Ration Card में अपना नाम जुड़वा रहे हैं! जबकि 1667335 लाभार्थी इसमें शामिल है! इनमें 23055 अंत्योदय कार्ड है, जिसमें इसकी 67541 लाभार्थी शामिल है! जबकि 365231 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड है! इसमें 1600097 लाभार्थी को शामिल किया गया है! ration card cancelled and suspended list,ration card cancel,ration card cancel kaise kare,ration card surrender,telangana ration card,ration card cancelled,how to delete ration card,how to surrender ration card,online ration card surrender,ration card cancelled list,my ration card is cancelled,ration card kaise cancelled kare,ration card cancellation

अब इन लोगों का राशन कार्ड हुआ रद्द

  • अगर आपके पास वाहन और खेत होंगे! तो आपका राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा!
  • और 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख और शहरी क्षेत्र में ₹300000 सालाना आय से अधिक वालों का राशन कार्ड रद्द किया जाएगा!
  • चार पहिया वाहन, एक ट्रैक्टर जिस भी नागरिक के पास होगा! उनका भी नाम राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा क्योकि ये सभी अपात्र माने गए हैं!
  • हार्वेस्टर, 5 केवीए का जनरेटर का धारक के पास नहीं होना चाहिए! अगर उनके पास यह सभी चीजे मौजूद है! तो उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा!

राशन कार्ड का सत्यापन होगा अब ऐसे

शासन की तरफ से मिले आदेश के अनुसार गांव में राशन कार्ड Ration Card का सत्यापन करने के लिए खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और रोजगार सेवकों को लगाया गया है! जिससे सभी काम आसानी से जल्द पूरा हो सके! जबकि सभी शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी को समेत निकाय के कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है! सत्यापन के दौरान टीम को घर-घर जाकर अर्थात डोर टू डोर जाकर राशन कार्ड धारकों का सर्वे करना होगा! गांव के स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी व शहरी क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी को सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है! इस प्रकार से घर-घर जाकर राशन कार्ड का सत्यापन किया जाएगा!