Table of Contents
Ration Card कि नयी लिस्ट जारी अब सिर्फ इन लोगो को मिलेगा फ्री में दोनों बार का राशन
Free Ration Card List जारी: दोस्तों आज हम आपको हल ही में राशन कार्ड को लेकर कुछ नयी update जारी हुयी है! और इसके तहत जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज है! उनके बारे में हम आपको बताएगे! इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढना होगा! जिससे कि आपको सब कुछ पता चल सके इसके बारे में जो नयी लिस्ट जारी है! उसके बारे में बताएगे! और अब जिन लोगो के राशन कार्ड नहीं बने है! और आप किस तरह से अपने राशन कार्ड कि लिस्ट चेक कर पायेगे!
Ration Card लिस्ट 2023
जैसा कि आप सभी लोगो को पता होगा! कि प्रत्येक राज्य के सदस्य को राशन कार्ड प्रदान करने कि सुविधा कि गयी है! जिससे कि वह कम कीमत पर आसानी से पूर्वक अपना राशन प्राप्त कर सके! भारत में अभी भी गरीबी का बहुत बड़ा मुद्दा है! जिसमे अभी भी बहुत लोग भूखो मर रहे है! और अपना पालन पोषण नहीं कर पा रहे है! और इसके तहत लोग अपनी जिन्दगी से हाथ दो बैठते है! इस लिए सरकार ने सभी के लिए इस योजना कि शुरुवात कि थी! और योजना के अंतर्गत और भी योजनाओ का लाभ उठा सकते है!
यह भी पढ़ें:How To Link Mobile Number to Adhar Card
राशन कार्ड लिस्ट कि new update
अब आपको अपना नाम देखने के लिए राशन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए इसकी मुख्य! website https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx पर जाना होगा! वहां से आपको अपना नाम देख सकते है! राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक दस्तावेज है! जो सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं में व्यक्ति को एलिजिबल बनाता है!
- इसके लिए सबसे पहले उसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा!
- अब यहाँ पर इसके link पर click करने के बाद इसका नया पेज open होकर आयेगा!
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर भारत के सभी राज्यों के नाम दिखाई देंगे!
- अब इसमें अपने राज्य का नाम चुनना होगा!
- इसके बाद अब आपको अपना ग्रामीण व सहरी का विकल्प चुनना होगा जो आपका हो वह इसमें fill करें!
- इसके बाद आपको अपने ब्लाक के नाम पर click करना होगा!
- अब यहाँ पर आपके सभी ब्लाक show होने लगेगा!
- अब इसमें से अपनी ग्राम पंचायत चुनेगे इसके बाद अपना गाँव चुना होगा!
- जैसे ही आप अपना इतना डाटा सिलेक्ट करेगे वैसे ही आपकी लिस्ट में नाम आ जायेगा!
- यहाँ पर अपना राशन देख सकते है! और इससे पूरी डिटेल्स भी पूरी देख सकते है!
इसके लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए
अब हम यहाँ पर आपको इसमें जो भी दस्तावेज लगेंगे! वह सभी यहाँ पर बताएगे! जिससे आपको अपना नाम ढूढने में आसानी होगी और बनवाने में भी आसनी होगी!
- आधार कार्ड!
- निवास प्रमाण पत्र!
- बैंक कि पासबुक!
- फोटो!
- मोबाइल नंबर!
- बिजली का बिल अगर है तो ठीक है वरना परेशानी वाली कोई बात नहीं है!
राशन कार्ड का कम कहाँ कहाँ लगता है
राशन कार्ड अब के समय में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया! जिसका होना बहुत ही जरुरी है! अगर अभी भी अपने नहीं बनवाया है! तो इसे आप जल जल्द से बनवा लीजिये इसका आवेदन आपको online करना होगा! यह आप अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर करवा सकते है! इस तरह आप अपना इसका पूरा process चेक कर सकते है!