Table of Contents
Ration Card में यदि जुड़वाना है परिवार के नए सदस्य का नाम तो ऐसे जुड़वाएं
Ration Card में यदि जुड़वाना है परिवार के नए सदस्य का नाम तो ऐसे जुड़वाएं: दोस्तों बता दें की Central Government सम्पूर्ण देश में लगभग 80 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को हर महीने में PM गरीब कल्याण अन्न योजना के भीतर अन्न उपलब्ध करवाते हैं! इस योजना के भीतर Government परिवार में सदस्यों की संख्या के आधार पर निर्धारित किया हुआ राशन मिलता है!
राशन कार्ड का उपयोग राशन लेने के अलावा इस को सरकारी दस्तावेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है! अब आप के परिवार में यदि कोई सदस्य बढ़ता है! किसी बच्चे का जन्म होता है! या पुत्र के विवाह के पश्चात बहु आती है! तो उस का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना काफी जरूरी हो जाता है! तो दोस्तों आज हम आप सभी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रोसेस के माध्यम से परिवार के सदस्यों के नाम जोड़ने के बारे में बताने वाले हैं!
How much Ration is Available
दोस्तों बता दें राशन कार्ड Holders को PM गरीब कल्याण अन्न योजना के भीतर प्रति सदस्य 5KG गेहू और चावल दिया जाता है! यदि किसी परिवार में 5 सदस्य हैं! तो 5 किलो के हिसाब से 25KG गेहूं और चावल दिया जाता है! इस के अलावा कुछ राज्यों में राज्य सरकार के द्वारा जारी राशन कार्ड पर अनाज के साथ साथ लाभार्थियों को नमक तेल और चना भी दिया जाता है!
Documents required for Ration Card Me Naam Jodene
राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आप को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है-
- जन्म प्रमाण पत्र
- विवाह प्रमाण पत्र
- एफिडेविट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Birth certificate
- marriage certificate
- Affidavit
- passport size photo
How to add name in Ration Card through online
दोस्तों आप सभी को राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए Step By Step Process बताने जा रहे! जिसे फॉलो करते हुए आप बहुत ही आसानी से राशन कार्ड में नाम जुड़वा पाएंगे-
- सब से पहले आप को Food Department की Official Website पर जा कर के Form नंबर 3 को डाउनलोड करना होगा!
- इस फॉर्म में मौजूद राशन की डिटेल्स के साथ ही साथ जिस व्यक्ति का नाम जोड़ा जाना है!
- उस की सभी जरूरी जानकारियों को भरना होगा!
- इस के बाद आप को सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा!
- फिर आप को सब्मिट के बटन को क्लिक कर के फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा!
- अब आप के फॉर्म का वेरिफीकशन करने के बाद नए सदस्य का नाम राशन कार्ड से जोड़ दिया जायेगा!
यह भी पढ़ें: State Bank Of India से मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
Ration Card Me Naam Jode Offline.
- आप को अपने क्षेत्र के नगर पालिका जा कर के फॉर्म संख्या 3 को डाउनलोड करना होगा!
- अब आप को फॉर्म संख्या 3 में मांगी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- इस के बाद आप को सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा!
- अब आप को इस फॉर्म को नगरपालिका के ऑफिस में जमा करना होगा!
- फॉर्म में दी गयी जानकारियों के सत्यापन के बाद नए सदस्य का नाम राशन कार्ड से जोड़ दिया जायेगा!