Printing Business Idea: कमायें प्रत्येक माह 40000

0
4286
Printing Business

Printing Business Idea: कमायें प्रत्येक माह 40000

Printing Business Idea: कमायें प्रत्येक माह 40000: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं! मार्किट में तमाम प्रकार के Business Ideas है! जिन का अनुसरण करते हुए! बहुत सारे लोग अपने Business की शुरुआत कर रहे हैं! लेकिन आप को बता दें की Market में बहुत सारे ऐसे भी Business Ideas जिन की तरफ लोगों का ध्यान ही नहीं जाता है! जबकी इन में काफी अच्छी कमाई भी है! तो आज हम आपको एक ऐसे Business के बारे में बताने जा रहे हैं! जिस को शुरू कर के आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं! तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं! Printing Business के बारे में! जिस को शुरू कर के आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं!

प्यारे दोस्तों आप को बता दें की Market में नयी-2 चीजों को Print करने का Business काफी जोरों शोरों से चल रहा है! जोकि लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है! आपको बता दें की यह Business News Paper या T-Shirt Printing तक ही सीमित नहीं है! आज कल लोग अपने रिलेटिव्स को उपहार देने के लिए उन की फोटो प्रिंट करवा के उन्हें उपहार के रूप में दे रहे हैं! जो की काफी लोगो को पसंद आ रहा है!

How to Start a Printing Business

प्यारे दोस्तों आज हम आपको ऐसे तीन Printing Business के बारे में बताने वाले हैं!जिन को शुरू कर के आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं! यदि आप जानना चाह रहे हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

Mug Printing 

दोस्तों आप को बता दें की मग प्रिंटिंग की भी Market  में बहुत मांग है! Simple Mug की तुलना में Printing Mug लोगों को काफी पसंद आते है! अपनी Photo से ले कर के Other Design तक लोग प्रिंट करवाना खूब पसंद कर रहे हैं! उपहार के रूप में भी लोग Mug Print करवा कर के अपने Relatives को खूब Gift कर रहे हैं! इसके अलावा लोग अपनी Company का Logo या अपनी ख़ास पहचान को भी Mug पर Print करवाते हैं! और अच्छे कोट्स, सन्देश वगैरा भी लोग मग पर खूब प्रिंट करवाते हैं!

यह भी पढ़ें: Big hospitals in UP will also now connect with Ayushman Bharat Yojana

Flex Printing  

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की Flex Printing की भी मांग Market में खूब ज्यादा हो रही है! Flex Printing की मांग हमेशा ही market में रहती है! आपको बता दें की Out Door Advertisement छपवाने और लगवाने के लिए Flex Printing को सबसे बेहतरीन माना गया है! प्रचार-प्रसार के लिए तमाम कम्पनियाँ, राजनैतिक दल और व्यक्तिगत तौर पर लोग Flex प्रिंटिंग के माध्यम से Banner-Poster बनवाते हैं! दोतो जैसा की आप देखते ही हैं सड़कों पर Flyover, Metro Station Shoping Mall आदि जगहों पर होल्डिंग lage हुए मिलते हैं! यह सभी Banner Flex Printing के ही होते हैं! यदि आप चाहें तो आस-पास की जरूरत के हिसाब से Flex Printing Machine लगा कर के Flex Printing Business को शुरू कर सकते हैं! आप चाहे तो Business Trainer से भी Contact कर सकते हैं! और आप इस Business के माध्यम से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं!

T-Shirt Printing 

प्यारे दोस्तों आप को बता दें की T-Shirt Printing Business आज सब से ज्यादा पसंद किया जाने वाला Business है! इस Business की सब से अच्छी ख़ास बात यह है! की इस को छोटे स्तर से भी शुरू किया जा सकता है! कोई भी बहुत ही आसानी से इस Business को शुरू कर सकता हैं! आज कल अलग अलग Print के T-Shirt की Market में काफी मांग है! इस Busines को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा Investment भी नाही करनी पड़ती!

आप बहुत ही आसानी से इस को Set कर सकते हैं! आप अपने घर में ही मशीन को सेट कर के बुसिनेस को शुरू कर सकते हैं!  लगभग 70 हजार की लागत के साथ ही अपने बिज़नस को शुरू कर सकते हैं! और आप लगभग 30 से 40 हजार रूपये तक प्रत्येक माह कमा सकते हैं! धीरे-2 आप अपने बिज़नस को बढ़ा कर के अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं!