Wednesday, March 29, 2023
HomeCSC VLE NEWSPrasuti Sahayata Yojana Online Registration 2022

Prasuti Sahayata Yojana Online Registration 2022

Prasuti Sahayata Yojana 2022

Prasuti Sahayata Yojana 2022: इस योजना के भीतर MP Government महिलाओं के लिए 16000 की आर्थिक मदद प्रदान करने जा रही है! यदि आप भी इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं! और योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

प्यारे दोस्तों आप को बता दे की इस योजना के भीतर मध्य प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले मजदूर परिवार की गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी! ताकि वह गर्भावस्था के दौरान अपना अच्छे से ख्याल रख सकें!

आपको बता दें की इस योजना के भीतर गर्भावस्था के अंतिम तीन महीने में श्रमिक महिलाओं को उन के वेतन की आधी धनराशी हित लाभ के लिए प्रदान की जाएगी! इसके बाद प्रसव के बाद महिला श्रमिक को चिकित्सा के वक्त होने वाले खर्चे को पूरा करने के लिए 1000 रूपये की आर्थिक मदद सरकार की तरफ से दी जाएगी!

Madhya Pradesh Maternity Assistance Scheme 2022 Registration

यदि आप मध्य प्रदेश की निवासी हैं! और गर्भवती हैं! तो आप को इस योजना से काफी लाभ मिलने वाला है! आप अपने गर्भावस्था के समय स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद का लाभ लेना चाहती हैं! तो उस के लिए सब से पहले आप को इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा! इस के बाद ही उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा! आपको बता दें की

इस योजना के भीतर दी जाने वाली धनराशी गर्भवती महिला को दो Installment में दी जाती है! पहली क़िस्त 4000 रूपये की गर्भावस्था के समय निर्धारित समय के अंतिम तिमाही तक चिकित्सा और डोक्टर के द्वारा प्रसव की 4 जाँच करने पर प्रदान की जाएँगी! और दूसरी क़िस्त 12000 रूपये की शासकीय चिकित्सालय में प्रसव होने और New Born Baby का संस्थागत जन्मोपरांत पंजीयन कराने और New Born Baby को HBV टीकाकरण करवाने के बाद मिलेगी!

Purpose of Madhya Pradesh Maternity Assistance Scheme 2022

प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं! असंगठित क्षेत्र की गरीब श्रमिक महिलायें जो गरीबे रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रही हैं! जिन्हें अपना घर चलाने के लिए मजदूरी करना पड़ता है! लेकिन गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलायें मजदूरी नहीं कर पाती! काम न करने की वजह से उन्हें पैसे भी नहीं मिलते अब इस स्थिति में उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है! और वह अपना ध्यान नहीं रख पाती! उन्हें पोषण युक्त भोजन नहीं मिलता और भी अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती! इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए! सरकार ने इस योजना को शुरू किया है! जिस के भीतर गर्भवती महिलाओं को 16000 रूपये की आर्थिक मदद डी जाएगी!

Benefits of Madhya Pradesh Prasuti Sahayata Yojana 2022

इस योजना के भीतर मध्य प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को 16000 रूपये की आर्थिक मदद डी जाएगी! योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की सभी श्रमिक गर्भवती महिलाओं को ही दिया जायेगा! राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी जननी सुरक्षा योजना के तहत पात्र महिलायें भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं! इस योजना के भीतर पहली बार गर्भ धारण करने पर पात्र महिला को PM मातृत्व बंदना योजना के तहत प्रथम और द्वतीय किश्त के रूप में 3 हजार रूपये का भुगतान किया जायेगा! और एक हजार रूपये की बची हुयी राशि महिला को प्रसूति योजना के तहत प्रदान की जाएगी! योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक महिलाओं को ही दिया जायेगा! जिस के भीतर महिलाओं को१६ हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी!

यह भी पढ़ें: Balika Samradhi Yojana Application Form 2022

Documents (Eligibility) of MP Prasuti Sahayata Yojana 2022

  • गर्भवती महिला मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • महिला की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए!
  • आधार कार्ड
  • आयु  प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • प्रेगनेंसी का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • डिलीवरी सम्बन्धी डाक्यूमेंट्स
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • The pregnant woman must be a permanent resident of Madhya Pradesh.
  • The age of the woman should not be less than 18 years!
  • Aadhar card
  • age certificate
  • Address proof
  • identity card
  • pregnancy certificate
  • mobile number
  • delivery related documents
  • bank passbook
  • passport size photo

How to apply for Maternity Assistance Scheme 2022?

  • आवेदन करने के लिए सब से पहले आपको अपने नजदीकी लोक स्वास्थ्य केंद्र एवं परिवार कल्याण विभाग जा कर के आवेदन कर सकती हैं!
  • वहन से आप को एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा!
  • अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • फिर आप को सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा!
  • इसके बाद आपने जहाँ से फॉर्म को प्राप्त किया है! वहीँ फॉर्म को जमा कर देना होगा!
  • आवेदन आप को प्रसव की डेट से 6 सप्ताह पहले करना होगा!
  • यदि किसी कारणवश आप फॉर्म नहीं भर पाती हैं ! तो डिलीवरी दे पहले या बाद में भी कर सकती हैं!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link