Table of Contents
Pradhanmantri Jan Dhan Yojana
Pradhanmantri Jan Dhan Yojana: दोस्तों हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा Pradhanmantri Jan Dhan Yojana की घोषणा 15 अगस्त 2014 को की गयी थी! और योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गयी! इसमें देश के गरीब लोगों के Bank में, Post Office में और राष्ट्रीयकृत बैंकों में! Zero Balance पर खाते खोले जाएंगे! इसमें जिन खाता के साथ आधार कार्ड Link होगा! उन सभी लोगों को 6 महीने बाद रूपये 5000 की Overdraft सुविधा और Rupay Debit Card और Rupay Kisan Card में 1 लाख रूपये के दुर्घटना बीमा को भी कवर करने की सुविधा दी जाएगी!
Pradhanmantri Jan Dhan Yojana New Update
जैसा कि आप सभी को पता है! कि देश के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना का आरंभ किया गया! देश के बहुत सारे लोगों को इस प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ मिल चुका है! इसके साथ ही अब Pradhanmantri Jandhan Yojana के अंतर्गत New Calling सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है! इस Calling सुविधा के माध्यम से खाताधारक Account से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है! और यह Calling सुविधा Toll Free होगी! देश के सभी राज्यों के लिए अलग-अलग Number उपलब्ध कराया जाएगा!
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 1.30 लाख रूपये का मिलेगा लाभ
जो भी Account प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोले गए है! उसमे Account Holder को कुल 1.30 लाख रूपये का दिया जाता है! Account Holder को 1,00,000 रूपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रूपये का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है! ऐसे में यदि किसी खाताधारक का एक्सीडेंट हो जाता है! तो 30,000 रूपये दिए जाते है! और अगर एक्सीडेंट के दौरान Account Holder की मृत्यु हो जाती है! तो इस स्थिति में 1 लाख रूपये दिए जाते है! यानी कुल 1.30 लाख रूपये का लाभ मिलता है!
PMJDY
PMJDY यानी Pradhanmantri Jan Dhan Yojana सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय Programe है! जो Banking/ Saving तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुँच सुनिश्चित करता हो! यह अकाउंट किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (Bank Mitra) Outlet में Open किया जा सकता है! PMJDY Account को Zero Balance के साथ Open किया जा रहा है! अगर आप PMJDY के अंतर्गत अपना अकाउंट खुलवाना चाहते है! तो आप जीरो बैलेंस के साथ अकाउंट खुलवा सकते है!
These Benefits will be available in Jan Dhan Account
- Jan Dhan Account में आपको Minimum Balance रखने का झंझट नहीं रहेगा!
- और इसमें आपको Saving Account जितना ब्याज मिलता रहेगा!
- Mobile Banking सुविधा भी Free रहेगी!
- साथ ही सभी Users को 2 लाख रूपये तक दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा!
- Jan Dhan Account में 10 हजार रूपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी!
- Cash निकालने और शॉपिंग के लिए Rupay कार्ड मिलता है!
Documents Required For PMJDY
Jan Dhan Account खुलवाने के लिए KYC के तहत दस्तावेजों का सत्यापन जरूरी है!
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- मनरेगा जॉब कार्ड
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/pradhanmantri-kisan-samman-nidhi-yojana/
PMJDY में अकाउंट कैसे खोलें
Pradhanmantri Jan Dhan Yojana में Account पब्लिक सेक्टर बैंकों में अधिक खोला जाता है! लेकिन आप अगर चाहे तो Private Bank में भी अपना Jan Dhan Account खोल सकते है! अगर आपके पास कोई दूसरा यानी कोई और Saving Account है! तो उसे आप Jan Dhan Account में भी बदल सकते है! भारत के वह सभी नागरिक जो भारत के निवासी है! और जिनकी उम्र 10 वर्ष या उससे अधिक है! वह Jan Dhan Account खुलवा सकता है!