Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration 2023

0
572
Prdhan mantri Man dhan yojana

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration 2023

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration 2023: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! असंगठित कतरा के मजदूरों को तमाम प्रकार की आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है! इन समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा तमाम प्रकार की योजनाओं को चलाया जाता है! बता दें की इस योजना की शुरुआत Central Government के द्वारा शुरू की गयी है! बता दें की इस योजना के माध्यम से उन सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन प्रदान की जाएगी!

जिन परिवारों की मासिक आय 15 हजार रूपये या उस से कम है! उन परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा! बता दें की इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के भीतर लाभार्थियों को 60 साल की आयु के बाद तीन हजार रूपये की पेंशन धनराशि हर महीने दी जाएगी! बता दें की इस योजना के भीतर आवेदन करने वाले लाभार्थियों की आयु 18 साल से ले कर के 40 साल तक होनी चाहिए!

The objective of Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना! इस योजना के जरिये मिलने वाली धनराशी के द्वारा लाभार्थी अपने वृद्धा अवस्था के जीवन को आसानी से व्यतीत कर पाएंगे! अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर पाएंगे!

The benefit to the family in case of death or disability of the beneficiary

दोस्तों बता दें अगर किसी लाभार्थी की म्रत्यु पेंशन प्राप्ति की अवधि में हो जाती  है! तो उस कंडीशन में लाभार्थी के पति या पत्नी को पेंशन का 50% हिस्सा प्रदान की जाता है! बता दें की यह पेंशन केवल लाभार्थी के पति और पत्नी को ही दिया जाता है! यदि लाभार्थी के द्वारा नियमित अंशदान किया जाता है! और 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के पहले ही किसी वजह से लाभार्थी स्थायी रूप से अक्षम हो गया है! और इस योजना के भीतर अपना योगदान जारी रख पाने में असमर्थ है! तो इस कंडीशन में उसका पति या पत्नी नियमित रूप से भुगतान कर के योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं!

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana March Update

इस योजना को सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए शुरू किया गया है! इस योजना के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के 60 साल की आयु पूरी करने वाले श्रमिकों तीन हजार रूपये की पेंशन प्रदान की जाएगी! बता दें की इस योजना को सरकार के द्वारा शुरू किया गया है! इस योजना के भीतर अब तक लगभग 44.90 लाख से भी ज्यादा श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है! वह सभी कामगार जिन की आमदनी 15 हजार रूपये से कम है! और उन की आयु 18 साल से 40 साल के बीच है! बता दें की इस योजना के भीतर लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को हर महीने निवेश करना होता है! निवेश करने की राशि 35 रूपये से 200 रूपये तक है!

Some important information related to Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana

इस योजना के भीतर 18 से 40 साल के बीच की उम्र वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आवेदन कर सकते हैं! इस योजना के भीतर उन्ही लाभार्थियों को लाभ इया जायेगा! जिन की आमदनी 15 हजार या उस से कम है! लाभार्थी किसी और स्कीम का लाभ न ले रहा हो! इस योजना के भीतर लाभार्थी को 3 हजार रूपये की आरती मदद प्रदान की जाती है! पेंशन का लाभ 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद ही दिया जयेगा! जो नागरिक कर का भुगतान करते हैं! और वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र नहीं हैं! लाभार्थी के द्वारा मासिक तौर पर निवेश किया जा सकता है! साथ ही Quarterly, Half Yearly and Yearly Contribution भी किया जा सकता है!

Benefits provided on withdrawal of Shram Yogi Mandhan Yojana

दोस्तों यदि इस लाभार्थी योजना की तारीख से 10 वर्ष से कम अवधि के भीतर इस योजना से निकासी करते हैं! तो इस कंडीशन में उसे योगदान का हिस्सा उस पर्दे ब्याज की बचत बैंक दर के साथ वापस किया जायेगा!और यदि लाभार्थी 10 वर्ष पूरे होने के बाद लेकिन 60 वर्ष की आयु से पहले योजना से निकासी करता है तो इस कंडीशन में उसे योगदान से हिस्सा उस पर संचित ब्याज के साथ ही वापस किया जायेगा! लाभार्थी के द्वारा यदि लगातार योगदान किया गया है! और किसी वजह से लाभार्थी की म्रत्यु हो जाती है! तो इस कंडीशन में उस का पति या पत्नी नियमित रूप से योगदान कर के इस योजना को जारी रख सकते हैं!

Who cannot take advantage of Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana?

  • कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य!
  • राष्ट्रीय भविष्य निधि के सदस्य!
  • संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग
  • राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य
  • आयकर का भुगतान करने वाले लोग!
  • Member of Employees Provident Fund!
  • Member of National Provident Fund!
  • people working in organized sector
  • Member of State Employees Insurance Corporation
  • People paying income tax!

Beneficiaries of Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana

  • मछुआरे
  • पशुपालक
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर
  • छोटे और सीमान्त किसान
  • बुनकर
  • सफाई कर्मी
  • चमड़े के कारीगर
  • बुनकर
  • घरेलु कामगार
  • प्रवासी मजदूर
  • सब्जी तथा फल विक्रेता
  • fishermen
  • animal keeper
  • landless agricultural laborer
  • small and marginal farmers
  • weaver
  • sweeper
  • leather craftsman
  • weaver
  • domestic worker
  • migrant labor
  • vegetable and fruit seller

Eligibility of PM Shram Yogi Mandhan Yojana

  • आवेदक असंगठित क्षेत्र का कामगार श्रमिक होना चाहिए!
  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए!
  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की माशिक आय 15 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
  • लाभार्थी आयकरदाता नहीं होना चाहिए!
  • इस योजना के भीतर लाभ उठाने के लिए आप के पास बचत खता होना चाहिए!
  • आवेदक के पास मोबाइल फोन और आधार कार्ड होना चाहिए!
  • The applicant must be a worker in the unorganized sector.
  • The age of the applicant should be from 18 to 40 years.
  • Monthly income of unorganized sector workers should not be more than 15 thousand.
  • Beneficiary should not be income tax payer!
  • You must have a savings account to avail benefits within this scheme!
    Applicant must have mobile phone and Aadhaar card.

Shram Yogi Mandhan Yojana 2023 Documents

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पत्रव्यवहार का पता
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • Aadhar Card
  • identity card
  • Postal address
  • bank account
  • passport size photo
  • mobile number

How to apply for Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana?

  • जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते हैं!
  • तो इस के लिए सब से पहले आप को अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा!
  • वहा पर आप सभी को अपने सभी दस्तावेजों को CSC अधिकारी के पास जमा करना होगा!
  • वहां से CSC Agent के द्वारा आपका फॉर्म भर दिया जायेगा!
  • और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट आप को दे दिया जायेगा!

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Self Enrollment

  • सब से पहले आप को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहाँ पर आप को Click Here To Apply के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने नेक्स्ट पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • इस पेज पर आप को Self Enrollment का विकल्प दिखाई देगा!
  • जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
  • अब आप को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
  • इस के बाद आप को Proceed के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आप की स्क्रीन पर Name, Email ID and Captcha Code को दर्ज करना होगा!
  • इस के बाद आप को Genrate OTP के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप को OTP दर्ज कर के Verify करना होगा!
  • फिर आप को Application Form में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद आप को सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा!
  • फिर सबमिट के बटन को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana through CSC VLE

  • सब से पहले आप को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • Home Page पर आप को Click Here to Apply Now के लिंक को क्लिक करना होगा!
  • फिर आप को CSC Vle के लिंक को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • जिस में आप को अपना यूजरनाम और पासवर्ड दाल कर के लॉग इन करना होगा!
  • अब आप को स्कीम के विकल्प में जा कर के श्रम योगी मान धन योजना को सेलेक्ट करना होगा!
  • जैसे ही आप इस विकल्प को क्लिक करेंगे आप के सामने इस योजना का फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ कर के भरना होगा!
  • इसके बाद आप को सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा!
  • इस के बाद सबमिट के बटन को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!