Table of Contents
PMAY List 2022-23: Check Pradhan Mantri – Government Scheme.
दोस्तों यदि आपने Prime Minister’s Rural Housing Scheme के लिए Apply किया था! यदि आप अपना नाम Check करना चाहते हैं! तो आज हम आप लोगो को इसकी पूरी जानकारी के बारे में बताने वाले हैं! इस प्रक्रिया को अपनाकर आप लोग बहुत ही आसानी से List of Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin PMAY-G List पीएम आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट को देख सकते हैं! इस योजना को चेक करने के लिए आप अधिक से अधिक तरीके अपनाते हैं! और कुछ लोग आपको ऐसे तरीके बताते हैं! और आज हम आप लोगो को एक ऐसे आवेदन के बारे में सूचित करने वाले हैं! कि जो government के माध्यम से लागू किया गया हैं! जिसके द्वारा आप ग्रामीण आवास योजना कि सूची आसानी से देख सकते हैं!
Prime Minister’s Rural Housing Scheme List – PMAY-G LIST
Pm ग्रामीण आवास योजना कि list को चेक करने के लिए आप अधिक से अधिक तरीके अपनाते हैं! आज हम जिस आवेदन कि बात कर रहे हैं! जो कि भारत government के माध्यम से लागु किया गया हैं! इसमें आपको 100% सही और सटीक (exact) Information दिखेगी! यदि आपका नाम इस आवेदन में दिख जाता हैं! तो आप के लिए बहुत ही ख़ुशी कि बात हैं! और यदि नहीं दीखता हैं! तो आप पीएम आवास योजना में अपना नाम दर्ज करने के लिए Online Application कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें:-Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 1.30 लाख रूपये का मिलेगा लाभ
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List (PMAY-G LIST), how to download mobile application and check list.
यदि आप pm आवास योजना! में आप अपना नाम चेक करना चाहते हो! तो इसके लिए! आपको official application download करना होगा!
- Application download करने के लिए! आवास योजना ऐप डाउनलोड करें!
- आवेदन download करते ही! आपसे कुछ Permissions मांगे जायेंगे! आपको सारी परमिशन अनुदान यानी Allow कर देना हैं!
- और यहाँ पर आप अपना! Mobile Number लिख कर अपने! आपको Registered कर सकते हैं! या फिर आप list (पीएमएवाई-जी सूची)! कि Information Login As a Guest के! द्वारा बी देख सकते हैं!
- अब आपको अपना Location देना होगा! जैसे कि आपको सबसे पहले! अपने राज्य का नाम दर्ज करना होगा! राज्य का नाम दर्ज करते ही! आपको अपना जिला और उसके बाद! Block फिर अपने ग्राम पंचायत! कि Information देनी होगी! जैसे ही आप यह जानकारी देंगे! और आपके सामने कुछ ऐसा! interface खुलकर आएगा!
- और अब आप यहाँ से पीएम आवास योजना! कि सारी Information निकल सकते हैं! और आपको अपने ग्राम पंचायत के अनुसार! किस Officer से contact करना हैं! इसकी जानकारी भी आप यहाँ से निकाल सकते हैं!
- सूची (पीएमएवाई-जी सूची) चेक करने के लिए! आपको statics पर click करना होगा! और आपके सामने पूरी list कि जानकारी आ जाएगी!
- जिससे इस आवेदन के द्वारा आप पूरी जानकारी निकाल पाएंगे! Prime Minister’s Housing Scheme के लिए! आपके ग्राम पंचायत से कितने लोगो ने आवेदन किया हैं! और इनमे से कितने लोगो को! आवास बनवाने हेतु रकम दी जाएगी! और कितने लोगो को पीएम awas Yojana! के तहत पहली किस्त भेज दी गई हैं! और कितने लोगों को दूसरी installment कि राशि भेजी गई हैं! और आप यह भी जान सकते है! कि कितने श्रमिको / मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना! के अंतर्गत तीसरी किस्त कि राशि भेज दी गई है!
- इस आवेदन के द्वारा यह भी देखा जा सकता हैं! कि government के माध्यम से कितने श्रमिको को पैसा भेजा गया! और कितने लोगों को ने अपना! आवास बनवा कर तैयार किया!
Fac My-Glist, Pt Awas Yojana Mobile Application
✔️ Can an application be made for the repair of the house under the Pradhan Mantri Awas Yojana?
दोस्तों यदि आपका आवास बना हुआ है! अगर आप गरीबी रेखा (Poverty line) से नीचे रह रहे हैं! और आपको आवास कि मरम्मत कि जरूरत हैं! तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर कि मरम्मत के लिए भी अप्लाई कर subsidy प्राप्त कर सकते हैं!
✔️ Can the benefit of Pradhan Mantri Awas Yojana be taken without Aadhar card?
ऐसा करना संभव नहीं हैं! क्योंकि इस योजना के लिए आपका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म तभी खुलेगा जब आप अपना Aadhar Card संख्या लिखते हैं! और Offline apply भी बिना Aadhar card के संभव नहीं हैं!
✔️ Any income set for applying for Pradhan Mantri Awas Yojana?
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला लाभ आपकी annual income पर Dependent करता हैं! और सरकार ने इसके लिए अलग -अलग Category बनाई गई हैं! जो mig1 से लेकर m.i.g.2 तक जाती हैं! यदि आपकी वार्षिक आय 6 लाख से 12 लाख के बीच हैं! तो government के माध्यम से आपको ज्यादा से ज्यादा subsidy 2,67000 रूपये तक कि जा सकती हैं! यदि आपकी वार्षिक आय 6 लाख से 12 लाख तक कि है! तो सरकार के जरिये आपको अधिकतम सब्सडी 2,35000 तक की दी जा सकती हैं! इसी प्रकार से यदि आपकी सालाना income 12लाख से 18 लाख तक कि हैं! तो भारत सरकार के माध्यम से आपको अधिक से अधिक subsidy 2,30000 रूपये दी जा सकती हैं!
✔️ How many ways can one apply for Pradhan Mantri Awas Yojana?
आवास योजना मोबाइल एप्लीकेशन के लिए apply आप दो तरीके से कर सकते हैं! जैसे पहला online जो इसके official website पे जा करके खुद से करना होगा! दूसरा Offline जो आप अपने Nearest Common Service Center पर जा कर अकते हैं!
✔️ Who is eligible for Pradhan Mantri Awas Yojana?
Prime Minister’s Housing Scheme के लिए ऐसे परिवार पात्र हैं! जिनका database सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011(SECC-2011) में कवर हैं! और साथ ही इस योजना में कुछ group को कवर किया गया हैं! EWS, LIG, MIG I ,MIG II.