Table of Contents
प्रधानमंत्री आवास योजना नयी सूची (PMAY)
Pradhan Mantri Avas Yojana: इस योजना के अंतर्गत उन सभी नागरिको को इसका लाभ दिया जा रहा है! जिनके पास मकान नहीं है! और वे अपना गुजारा गरीबी रेखा से नीचे कर रहे है! और इसके चलते न ही उनके पास कोई रोजगार है! इस योजना के अंर्तगत सरकार ने अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक और गैर SC -ST ग्रामीणों के परिवारों कि मदद की जाएगी जिससे वे अपना गुजारा कर सके!
सरकार ने इन लोगो को को मकान बनाने के लिए उनके खाते में पैसे भेजेने कि योजना बनाई है! जिससे उनको इधर उधर सरकारी कर्मचारियों के वहा चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे और यह काम अब online भी हो गया है!
दोस्तों!अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते है बेरोजगार है और आपके रहने के लिए के लिए पक्का मकान भी नहीं है! गरीबी रेखा के निचे जीवंन यापन कर रहे है! तो इसके लिए आप भी अपना online आवेदन कर सकते है!
इस जानकारी को जानने के लिए आप हमारे आगे तक आर्टिकल पढने के लिए देखते रहे!
दोस्तों! Pradhan Mantri Avas पहेले हम इसकी पूरी जानकारी बताएगे! कि कैसे आप अपना आवेदन करेगे और क्या करना होगा इसके प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरा नाम इंदिरा आवास योजना भी है! जो इस समय ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से ही जानते है!
प्रधानमंत्री आवास योजना के उद्देश्य(PMAY)
आज के समय में भी कुछ ऐसे लोग है! जिनके पास न तो रहने के लिय जगह है!और न कोई कच्चा या पक्का मकान ही है! जिससे वे अपने जीवन को सुखमय बना सके!
इसलिए हमारी केंद्र सरकार ने एक योजना बनाई थी! जिसका नाम प्रधान मंत्री योजना है! यह योजना भारत के गरीब नागरिको को प्रदान करने के लिए बनाई गई थी! इसके अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी का एक सपना है! इस योजना के अंतर्गत 2024 तक देश के लगभग हर एक व्यक्ति के पास अपना एक पक्का मकान होना है!
प्रधानमंत्री आवास योजना
18/11/2016 ग्रामीण विकास पंचायत राज और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की गई!
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लागू होने वाली व्यवस्था को भी साथ में जोड़ दिया है! सूचना प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग बेहतर नियम व्यवस्था एवं सूचनाओं के लिए किया जा रहा है!
दोस्तों!आपको बता दे कि इस योजना कि शुरुवात वैसे तो पहेले से ही हो चुकी थी! बस इसको और आगे बढ़ने के लिए जागरूक करने के लिए लोगो ने इसका दूसरा नाम भी साथ में जोड़ दिया गया है!
- प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये जो लोग बेघर है! उनको इसका लाभ मिलेगा जिससे वे अपनी जीवन यापन सही से कर सके!
- भारत का कहना है! कि 2023 में जितने लोग बेघर है उनको आवास दिया जायेगा!
- प्रधानमंत्री आवास योजना के घरों के आकार को 20 वर्ग मीटर से 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है साथ ही सहायता को मैदानी क्षेत्र पर ₹70,000 से बढ़ाकर ₹120000 (1.2 लाख) में देय है! साथ ही प्रवर्ती राज्य और आईएपी में ₹ 75,000 से बढ़ाकर ₹130000 (1.3 लाख) कर दिया गया है!
- इस योजना के अंतर्गत और भी सुविधाये दी जाएगी जिनसे उनको कोई परेशानी न हो उनको पानी का कनेक्शन और बिजली बिल शौचालय आदि की व्यवस्था भी है!
- अगर आपके यहाँ शौचालय कि सुविधा नहीं मिली है! तो इसके लिए आप प्रधानमंत्री शौचालय अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है! और जानकारी के लिए हमारी इस अधिकारिक website पर जा कर देखे!
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्या क्या सुविधाये मिलेगी
Pradhan Mantri Avas Yojana: के अंतर्गत वार्षिक राशि के प्रावधान का व्योरा तैयार करके दिया गया है! की किस राज्य में कितने मकान और कहा दिए जायेगे सरकार का मानना कि केंद्र व राज्य में इस योजना का लगभग 97% लोगो को इसका लाभ दिया जायेगा और 3% शेष उसमे अन्य सुविधाये प्रदान की जाएगी!
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी
इस योजना से बहुत से लोगो को लाभ मिला जिनसे वे अपने परिवार के साथ अपना जीवन सुखमय व्यतीत कर रहे है! इस दस्तावेज़ का उपयोग करते हुए अस्पष्ट और शून्य, समूह की मिली हुई छतो और स्थायी दीवारों के मकानों में रहने वाले अलग हो जाते हैं! प्रधान ग्रामीण आवास योजना के तहत चुने गए बीपीएल में नहीं बल्कि लाभार्थी का चयन सामाजिक आर्थिक और जाति आधारित जनगणना (विशेष रूप से सीसी 2011) में चुने हुए घरों की कमी का उपयोग करते हैं! और ग्राम सभा द्वारा जांच की गयी है!
इस योजना को दो भागो में विभाजित किया है एक शहरी और दूसरी ग्रामीण
- ग्रामीण क्षेत्र के लिए – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) का प्रयोग किया जाता है!
- शहरी क्षेत्र के लिए – प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को सीधे उल्लेख किया जाता है!
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन कैसे करें
आप इसका आवेदन अपने ही ब्लाक के माध्यम से ही कर सकते है! इसके लिए आपको online आवेदन नहीं करना पड़ेगा और न ही ज्यादा किसी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ेगे!
Block से आवेदन करने का Process
(PMAYG) इस योजना के लिए आप अपने ब्लाक में जाकर वहा से जानकरी ले सकते या फिर वहा जो अधिकारी होते है! उनसे अपना आवेदन का form ले सकते है इसकी pdf आपको निचे दी गयी है!
पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक Document
- आधार कार्ड और श्रमिक कार्ड या इ श्रम कार्ड कि फोटोकॉपी!
- लेखपाल के द्वार प्रमाणित कि गयी इन्तखाब या इससे संबंधित और प्रमाण पत्र!
- आय प्रमाण पत्र!
- बैंक पासबुक विवरण!
- दो पहिया व तीन पहिया व चार पहिया ना होने का प्रमाण पत्र (स्वयं व किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा प्रमाणित)!
निचे दिए गए link के माध्यम से आप इसका पूरा process देख सकते है! यही इसकी आधिकारिक website है!https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx