Table of Contents
PMGDISHA प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान
PMGDISHA: PMGDISHA अभियान को हमारे देश के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया! इस अभियान लोगो को Digital रूप से साक्षर बनाने के लिए शुरू किया गया! प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा गाँव क्षेत्रो के लोगों को! computer व डिजिटल उपकरणों जैसे- Tablet, smartphone आदि की! Sending and receiving training emails, running internet, इंटरनेट से सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकें! Internet पर जानकारी ढूँढना व Online Payment करना आदि की Training दी जाती है!
PMGDISHA 2021
PMGDISHA अभियान को देश के ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिकों के लिए लागू किया गया है! इस योजना का लाभ गाँव में रहने वाले उन परिवारों को मिलेगा! जिस परिवार का कोई सदस्य Digital तरीके से साक्षर नहीं है! और उस परिवार में किसी को भी computer की जानकारी नहीं है! एक family में घर का मुखिया, उनकी पत्नी, बच्चे व माता-पिता आते हैं! इस योजना के अंतर्गत एक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर सम्बन्धी ट्रेनिंग दी जाएगी! इस प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2021 में ट्रेनिंग लेने के लिए आवेदन करना होगा!
Pradhan Mantri Digital Saksharta Abhiyan 2020 का उद्देश्य
जैसा कि दोस्तों आप सभी पता है! कि देश के गाँव के नागरिक या तो अनपढ़ या कम पढ़े होते है! वर्ष 2014 में National Sample Survey Office (NSSO) द्वारा शिक्षा पर किये गए सर्वे के अनुसार भारत में केवल 6% ग्रामीण परिवारों के पास घर में एक computer हैं! जिसका मतलब है 15 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास कंप्यूटर नहीं है! इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने ग्रामीण लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को शुरू किया है! इस योजना के ज़रिये देश के ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों में डिजिटल जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा देना है!
PMGDISHA अभियान की विशेषताएं
इस योजना के तहत देश के तकरीबन 40 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों में से कम से कम एक सदस्य को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने की योजना है! इस योजना के तहत देश के 6 करोड़ नागरिकों को डिजिटल साक्षरता मिलेगी! PMGDISHA के तहत 2020 तक तकरीबन 52.5 लाख लोगों को आईटी (IT) ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी!
Pradhan Mantri Digital Saksharta Abhiyan 2021 के लाभ
- प्रधानमन्त्री ग्रामीण डिजिटल साक्षारता अभियान के तहत प्रशिक्षित नागरिको को! Computer, tablet smartphone, जैसे डिजिटल उपकरणों के संचालन में कुशल बनाया जायेगा!
- देश के ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवार के 1 सदस्य को Computer की Training इस अभियान के अंतर्गत दी जाएगी!
- इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके लोग! अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग करके नागरिक की सेवाओं , स्वास्थ्य सेवा , वित्तीय सेवाओं को लाभ उठा सकते है!
- इसके साथ ही अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के नीचे (BPL), महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाती है!
- इस योजना के लाभार्थियों की पहचान CSC-SPV द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS), ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ मिल कर की जाएगी!
- ग्रामीण लोगों को ऑनलाइन बुकिंग के नए तरीको को बताया जाएगा!
Documents of PM Rural Digital Awareness Campaign 2020 (Eligibility)
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए!
- आवेदक की आयु 18 – 60 वर्ष के बीच हो!
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी देंखे: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-digital-beti/
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) में आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ! Official Website पर जाने के बाद Home Page Open होकर आ जाएगा! Home Page पर Direct Candidate का Option आपको मिल जाएगा!
- आपको इस Option पर Click करना होगा! Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का Page Open होकर आ जाएगा! और इस Page पर आपको Login Form open होकर आ जाएगा!
- Login Form के नीचे आपको Register का Option मिलेगा! आपको इस Option पर Click करना होगा! इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा!
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे-UIDAI Number, Student Name, Gender, Date Of Birth आदि भरना होगा! और नीचे दिए गए निर्देश को पढ़कर सही के निशान पर क्लिक करना होगा!
- उसके बाद Add पर क्लिक करना होगा! इसके बाद आगे पेज पर आपको अगला चरण ई- केवाईसी है! जोकि या तो फिंगरप्रिंट स्कैन करके या आँखों को स्कैन करके या मोबाइल फोन में ओटीपी सत्यापित करके किए जाता है! जिनके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर या रेटीना स्कैनर नहीं है! तो वे तीसरे विकल्प को चुन सकते है! जोकि मोबाइल फोन ओटीपी सत्यापन है!
- इसके लिए आपको वैलिड मोबाइल नंबर देना होगा! जिसमे OTP भेजा जाएगा! सही OTP इंटर करने के बाद आपको वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा!
- फिर आप स्टूडेंट टैब में जाकर अपनी सभी जानकारी की जाँच कर सकते है! एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद छात्र उसमे यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करके अपना नया अकाउंट खोल सकते है!
PM ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का सर्टिफिकेट
PMGDISHA सर्टिफिकेट आपको ट्रेनिंग के बाद मिलता है! ट्रेनिंग के बाद ऑनलाइन टेस्ट होता है! इस Online test में 25 Question पूछे जाएंगे! जिनमें से अगर 7 का सही answer होंगे! तो उम्मीदवार Exam पास कर जाता है! व उसको PMGDISHA सर्टिफिकेट दिया जायेगा!
ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोलें
देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी अपना ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते है! तो आपको सबसे पहले CSC SPV ट्रेनिंग पार्टनर बनना पड़ता है! ट्रेनिंग पार्टनर कोई भी NGO, संस्थान या कंपनी हो सकती है! पार्टनर बनने के लिए कुछ मापदंड है! जो पूरे होने चाहिए! जैसे एक ट्रेनिंग पार्टनर को भारत में पंजीकृत एक संगठन होना चाहिए! तीन साल से अधिक समय तक शिक्षा /आईटी साक्षरता के क्षेत्र में व्यवसाय का संचालन करना और परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) कम से कम पिछले तीन वर्षों के खातों का परीक्षित विवरण (Audit) होना!
Grievance Redressal करने की प्रक्रिया
अगर आपको ग्रीवेंस रिड्रेसल फाइल करना है! तो आपको कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है! आपको केवल एक ईमेल भेजना होगा! जिसमें आपको ग्राइवेंस से संबंधित जानकारी आपको लिखनी होगी! यह ई-मेल आपको grievances@pmgdisha.in पर भेजना होगा!
RD इनस्टॉलेशन यूजर मैनुअल डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा!
- अब आपको ट्रेनिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपको आरडी इनस्टॉलेशन यूजर मैनुअल के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- आपके सामने मैनुअल फॉर आरडी इनस्टॉलेशन खुलकर आ जाएगा!
- आप इसे डाउनलोड कर आरडी इनस्टॉल कर सकते है!
टीसी लोकेटर ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा!
- अब आपको ट्रेनिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- फिर आपको Tc locator app के Link पर Click करना होगा!
- जब आप इस Link पर Click करेंगे! यह App Download होना Start हो जाएगा!
- जब यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं!
दिशा रजिस्ट्रेशन ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा!
- अब आपको ट्रेनिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपको दिशा रजिस्ट्रेशन ऐप के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे यह ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा!
- जब यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा! आप इसे इनस्टॉल कर सकते है!
PMGDISHA लर्निंग ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- अब आपको ट्रेनिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपको PMGDISHA लर्निंग ऐप के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे! यह ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा!
- जब यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा! आप इसे इनस्टॉल कर सकते है!
PMGDISHA Helpline Number
दोस्तों अगर PMGDISHA से सम्बंधित कोई सवाल है! या परेशानी है! तो आप 1800 3000 3468 नंबर पर फोन करके जान सकते है! या helpdesk@pmgdisha.in पर ईमेल भी कर सकते है!