PMAY Online Apply Form कैसे करे 2023: अब ऐसे करे प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया

0
567
PMAY Online Apply Form कैसे करे 2023: अब ऐसे करे प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया

अब ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई जाने आवेदन का पूरा process 

PMAY Online Apply Form कैसे करे 2023: प्रधानमंत्री आवास योजना को केंद्र सरकार द्वारा 2015 में शुरू किया गया था! इस योजना का मुख्य उद्देश्य है! कि 2024 तक सभी वर्ग के सदस्यों के पक्का मकान होना चाहिए! और उनकी आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति में सुधार हो सके! इसी लिए सरकार ने इसमें अब फिर से आवेदन शुरू कर दिए है! ताकि सभी लोग इसका लाभ उठा सके! इसमें आप सभी लोग अपना online और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते !है तो आज हम इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी जानकारी देंगे! जिससे आप सभी अपना आवेदन कर सके!

आप सभी लोग प्रधानमंत्री आवास योजना कि आधिकारिक website पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है! तो अगर आप भी अपना आवेदन करना चाहते है! तो हम आपको यहाँ पर step by step इसकी पूरी प्रक्रिया बताएगे ताकि आप भी अपना आवेदन कर सके क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना हेतु आवेदन करने के लिए अंतिम तारिख 31 मार्च 2021 थी! लेकिन अब यहाँ बढ़ा कर 2024 तक कर दिया गया है! यह उन पात्रो के लिए है जो झुग्गी झोपड़ियो में रहते है! तो आप इन तीन श्रेणियों के अंतर्गत अपना form भर सकते है!

 प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन पत्र कैसे करे डाउनलोड

यहाँ प्रधान मंत्री आवास योजना पत्र online कैसे डाउनलोड करना है! यह सभी जानकारी अभी हम आपको नीचे तक बताएगे!

  • PMAY कि आधिकारिक website पर जाना होगा!
  • अपनी उपयुक्त श्रेणी के अनुसार, नागरिक मूल्यांकन (Citizen Assessment) के तहत ‘झुग्गीवासी (Slum Dwellers)’ या ‘3 श्रेणियों के तहत लाभ का ऑप्शन चुनें!

  • अब यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा!
  • यहाँ पर आपको आधार से संबंधित पूरी details दर्ज करनी होगी!
  • अब यहाँ पर सत्यापित करने के पश्चात् form दे दी गयी जानकारी को दोबारा से जाँच लेना होगा! कही कोई गलत इनफार्मेशन न दर्ज हो गयी हो!
  • अब सभी विवरण भरने के बाद इसके निचे स्क्रोल करे और कैप्चा code दर्ज करना होगा!
  • अब आपको submit के आप्शन पर click करना होगा उसके बाद आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए क्या होनी चाहिए  पात्रता 

यदि Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility 2023 में सभी उम्मीदवारों को ग्रामीण और शहरी आबादी के आधार पर वर्गीकृत किया गया है! और इन आबादी को आय के आधार पर चार वर्गों में विभाजित कर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है! प्रत्येक वर्ग हेतु अलग-अलग वार्षिक आय, सब्सिडी, ब्याज कार्यकाल तथा ऋण धन की सीमा तय की गई है! आयु के अनुसार Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility निम्नलिखित है!

PMAY Online Apply Form कैसे करे 2023: अब ऐसे करे प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये और निम्न आय वाले वर्ग (LIG) से आने वाले उम्मीदवार की वार्षिक आय 6 लाख तक होनी चाहिए!
  • मध्य आय समूह -1 वर्ग के उम्मीदवारों की वार्षिक आय 06 लाख 12 लाख की बीच होनी चाहिए! तथा मध्य आय समूह- II 2 वर्ग के उम्मीदवारों की वार्षिक आय 12 से 18 लाख के मध्य होनी चाहिए!
  • परिवार की संपत्ति के सह-स्वमित्व में घर महिला की महिला का नाम भी होना चाहिए!
  • पीएम आवास योजना हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास उसका खुद पक्का घर नही होना चाहिए!
  • आवेदक के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम पर कोई भी पक्का घर नही होना चाहिए!
  • आवेदन भारत का निवासी हो और उसकी आय 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए!
  • आवेदन के पास भारत सरकार के द्वारा जारी पहचान प्रमाणपत्र जैसे – आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि होना चाहिए!
  • नौकरी करने वाले विवाहित या विवाहित उम्मीदवार को परिवार से अलग माना जायेगा!
  • आवेदन परिवार को अन्य किसी भारत सरकार या प्रदेश सरकार के द्वारा होम लोन या घर से सम्बंधित किसी योजना का लाभ न प्राप्त हो!

यह भी पढ़े: Ayushman Bharat Health Card Online Apply 2023: अब ऐसे होगी ऑनलाइन प्रक्रिया

प्रधानमन्त्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कि स्थिति कैसे देखें 

PMAY Online Apply Form दोस्तों जिन उम्मीदवारो ने अपना इस योजना में आवेदन करवाया है! और उसकी स्थिति देखना चाहते है! तो आइये जानते है! क्या है इसका process!

  • सबसे पहले उम्मीद वर को इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा!
  • उसके बाद आपको इस link पर click करना होगा! जैसे ही आप इसको open करेगे! तो इसका नया पेज open होकर आ जायेगा!
  • अब आपको होम पेज में citizens assessment का link दिखाई देगा!
  • अब आपको यहाँ पर track your assessment status के लिंक पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपकी स्क्रीन पर इसका एक नया पेज open होकर आ जायेगा!
  • अब आपके सामने आवेदन track करने के लिए 2 विकल्प आपके सामने खुल कर आयेगे! अब आपको यहाँ पर चयन करना होगा विकल्प!
  • अगर आप by assessment ID का चयन करते है! तो आपको assessment ID और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और इसके बाद आपको submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • और आप इसके अलावा दुसरे तरीके से भी अपना नाम देख सकते है!
  • ऐसे चेक करने के लिए आपको अपना नाम और पिता का नाम जिले का नाम और राज्य का नाम आदि सभी जानकारी भरनी होगी! इसके बाद आपको submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपका स्क्रीन पर नाम open होकर आ जायेगा!

पीएम आवास योजना में लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करे 

  • आवेदन करता अपना अगर लाभार्थी स्टेटस देखना चाहते है तो इसकी आधिकारिक website पर जायेगे!
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन का होम पेज खुल कर आ जायेगा!
  • होम पेज पर आपको बेनिफिसिअरी section के आप्शन पर जायेगे!
  • इसके बाद आपको search by नाम के विकल्प पर क्लिक करेगे!
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल कर आ जायेगा! अब यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा!
  • अब आपके सामने submit करने के बाद स्टेटस खुल कर आ जायेगा!
  • इस प्रकार अपना लाभार्थी स्टेटस देख सकते है!

PMAY Online Apply Form दोस्तों हमने आपको इसके बारें में पूरी जानकारी दे दी है! हम आशा करते है! कि आपको मेरे द्वारा बताये गए आसान तरीके से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! इस योजना के तहत सभी गरीब परिवार के सदस्यों को लाभ मिलेगा! वे सभी इस योजना से अपना पक्का मकान बनवा सकेगे! ताकि वे भी अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकेगे! आज के समय में बेरोजगारी के चलते इन्सान कि स्थिति बहुत ही कमजोर हो गयी है! जिससे भारत सरकार ने देखते हुये इसको शुरू किया है!