Table of Contents
PM Vishwkarma Yojna 2023 के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
PM Vishwkarma Yojna 2023 के अंतर्गत मिलने वाले लाभ: PM Vishwkarma Yojna की घोषणा वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अपने 2023-24 के भाषण के समय की थी! योजना का पूरा नाम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है! 16 Aug 2023 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को लागू करने की मंजूरी दे दी गयी है! इस योजना को सम्पूर्ण भारत में 17 Sep 2023 को लागू कर दी जाएगी! इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पारम्परिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहारा प्रदान करना है!
Indian Government के द्वारा PM Vishwkarma Yojna के सरल कार्यान्वयन के लिए 13000 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है! सभी पात्र कारीगरों और शिल्पकारों की सहायता कर के उन के कारोबार में बढ़ोतरी कराना है! उन को 1 लाख रूपये तक का ऋण 5% ब्याज दर पर प्रदान किया जायेगा! यदि लाभार्थी के द्वारा लिए गए लोन को समय पर वापस कर दिया जाता है!
तो लाभार्थी दुबारा से 2 लाख रूपये तक का ऋण 5%की ब्याजदर से प्राप्त कर सकते हैं! इस योजना के भीतर शिल्पकारों और कारीगरों को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा! कौशल प्रसिक्षण के दौरान चुने गए लाभार्थियों को 500 रूपये प्रतिदिन स्टायपेंड भी दिया जायेगा! इस के अलावा शिल्पकार और कारीगरों 15000 रूपये की धनराशि उन्नतकिस्म के औजार खरीदने के लिए भी PM विकास योजना में प्रदान किये जाएंगे! इस योजना के भीतर 18 पारम्परिक व्यवसायों को शामिल किया जायेगा! इसमें 164 से ज्यादा जातियों के 30 लाख परिवारों को योजना का लाभ दिया जायेगा!
Benefits under the scheme
एक लाख रूपये तक का ऋण 5% ब्याजदर पर पहले चरण में दिया जायेगा! 2 लाख रूपये तक ऋण 5% ब्याजदर पर पहले चरण में दिया जायेगा! 500 रूपये प्रति दिन का स्टायपेंड कौशल पर्शिक्षण के दौरान दिया जाता है! इस के अलावा 15000 रूपये उन्नत किस्म के औजार खरीदने के लिए दिए जाते हैं! साथ ही PM विश्वकर्मा का प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड भी दिया जाता है!
Eligibility
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए!
- आवेदक पारम्परिक शिल्पकार या कारीगर हो!
Eligible Traditional Businesses in PM Vishwakarma Scheme
- मोची
- राजमिस्त्री
- डलिया चटाई झाड़ू बनाने वाले
- पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
- नाई
- माला बनाने वाले
- धोबी
- दर्जी
- कारपेंटर
- नाव बनाने वाले
- हथियार बनाने वाले लोहार
- ताला बनाने वाले
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- सुनार
- कुम्हार
- मूर्तिकार
Documents required to avail benefits
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचानपत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- Aadhar card
- voter ID card
- mobile number
- bank account details
- income certificate
- caste certificate
यह भी पढ़ें:इन किसानों को अभी भी मिल सकती है 14 क़िस्त यहां से देखने अपडेट
Profit making process
भारत की वित्तमंत्री श्रीमती सीतारमण जी ने अपने बजट 2023-24 के भाषण के दौरान PM विश्वकर्मा योजना को शुरू करने की घोषणा की थी! दिनांक 16 Aug 2023 को केंद्रीय मंत्रिमंडल में PM विश्वकर्मा योजना 17 Sep 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर की जाएगी! अभी Government के द्वारा विश्वकर्मा योजना के ऑफिसियल दिशानिर्देश या आवेदन के प्रोसेस को जारी नहीं किया है!