PM Vishwakarma Yojana Me Kare Registration : ऐसे करे सभी आवेदन मिलेगा लाखो रुपये का लाभ

0
1804
PM Vishwakarma Yojana Me Kare Registration : ऐसे करे सभी आवेदन मिलेगा लाखो रुपये का लाभ

पीएम विश्वकर्मा योजना में कैसे करे आवेदन

PM Vishwakarma Yojana Me Kare Registration : दोस्तों जैसा की आप सभी लोगो को बता दें! की पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है! आप लोग इसमें आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा उठा सकते है! इस योजना की शुरुवात वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण जी के द्वारा की गयी है! यह योजना व्यापार करने वाले लोगो के लिए काफी फायदेमंद और सहायक है! तो आज हम आप सभी लोगो को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की किस प्रकार से इसमें ऑनलाइन आवेदन करना है! और क्या लगेगे दस्तावेज यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !

भारत में, “विश्वकर्मा योजना” एक सरकारी योजना होती है! जो कारीगरों, शिल्पकारों, औद्योगिक करीगरों और विशेष जातियों को वित्तीय सहायता और अन्य लाभ प्रदान करने के लिए बनाई गई है! इस योजना के तहत, लोगों को उनके व्यवसायिक प्रकल्पों को प्रारंभ करने और विकसित करने के लिए वित्तीय सहायता और प्रशासनिक सहायता प्रदान की जाती है! यह योजना उन लोगों को लक्ष्य करती है! जो शिल्प, व्यापार या व्यवसाय के माध्यम से आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं!

कौशल विकास, वित्तीय सहायता, और व्यावासिक सहायता जैसी सारी सहायता की प्रक्रिया को सरकार के द्वारा सख्त नियामकीय प्रक्रियाओं के तहत प्रदान किया जाता है! विश्वकर्मा योजना का पूरा नाम प्रधानमन्त्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है ! प्रधानमन्त्री जी ने 15 अगस्त 2023 को लालकिले पर ध्वज फहराने के बाद इसके लिए बजट पास किया ! बजट में 13 हजार करोड़ रुपये की राशि आवंटन करने को कहा है ! जिसमें सभी लोग तीन लाख तक का लोन कम से कम ब्याज दर पर ले सकते हैं !

PM Vishwakarma Yojana Me Kare Registration : ऐसे करे सभी आवेदन मिलेगा लाखो रुपये का लाभ

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता

  •  आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए !
  • आवेदक ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चूका हो !
  • इसमें आवेदक किसी भी असंगठित क्षेत्र में काम कर रहा हो !
  • और अपना कोई निजी स्वरोजगार की शुरवात कर चूका हो !
  • आवेदक पिछले 5 वर्षो में स्व रोजगार के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओं से लोन न ले रखा हो !
  • इस योजना में परिवार का एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है और इसका लाभ उठा सकता है !
  • इसमें परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ा जायेगा !
  • यदि परिवार में कोई भी एक सदस्य सरकारी पद पर है! तो उसको इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जायेगा !
यह भी पढ़े : CSC PM Vishwakarma Yojana Me Online Form Kaise Bhare : अब यहाँ से भरे अपना विश्वकर्मा योजना में फॉर्म मिलेगा इसका पूरा लाभ अपनाये यह आसान तरीका

PM Vishwakarma Yojana के लिए दस्तावेज 

  • आवेदक का आधार कार्ड !
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर !
  • आय प्रमाण पत्र !
  • पैन कार्ड !
  • आयु प्रमाण पत्र !
  • निवास प्रमाण पत्र !
  • जाति प्रमाण पत्र !
  • बैंक डिटेल्स !
  • आवेदक की फोटो !
  • ई-मेल आईडी !

पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! वह से आपको उस लिंक को ओपन करना होगा !
  • जिसमें आपको Login पर जाकर  DM/DC Login पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करने पर कुछ आप्शन खुल कर आयेंगे ! जिनमें आपको No पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है !
  • अब इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर और आधार नंबर को फिल करना होगा !
  • अब आपके आधार पर एक OTP आयेगा आधार कार्ड वेरिफिकेशन करने के लिए जिसे आपको वेरीफाई कर दें होगा !
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन का पेज ओपन होकर आ जायेगा !
  • जिसमे आपको पहले अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी जैसे क्रेडिट सपोर्ट इनफार्मेशन , स्कीम बेनेफिट्स इनफार्मेशन (योजना के बारे में )  भरना है , जिसके बाद Deceleration भरकर Application Submit कर देना है !
  • अब सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन नंबर स्क्रीन पर शो कर जायेगा जिसे आपको नोट करने के बाद सुरक्षित रख लेना होगा !
  • इस प्रकार से आप सभी लोग इसमें अपना आवेदन कर सकते है !

दोस्तों आप सभी लोग अपना इसमें आवेदन करने के बाद लोन भी प्राप्त कर सकते है! और भी कई सारे लाभ है! जो इसके अंतर्गत मिलने वाले है! हम उम्मीद करते है! PM Vishwakarma Yojana Me Kare Registration की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी सम्पूर्ण जानकारी से अच्छे से समझ गए होंगे!