Table of Contents
PM Mura Loan Yojana 2023: 7 दिनों में मिलेगा 10 लाख का लोन
PM Mura Loan Yojana 2023: 7 दिनों में मिलेगा 10 लाख का लोन: प्यारे दोस्तों आज हम आप को बताने वाले हैं! की यदि आप लोन लेना चाहते हैं! तो आप को बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जायेगा! बता दें की PM Mura Loan Yojana के माध्यम से सरकार के द्वारा 10 लाख रूपये का ऋण प्रदान किया जाता है! जिस के माध्यम से आप Tractors, Auto Rickshaws, Taxis, Trolleys, Goods Transport Vehicles, Three Wheelers, E-Rickshaws आदि खरीद सकते हैं!
आप का अकाउंट किसी भी बैंक में हो SBI Bank पंजाब नेशनल बैंक किसी भी बैंक मेंआप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं! buisness के लिए, बच्चों की पढाई के लिए, या किसी भी काम के लिए! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप को सम्पूर्ण जानकारी देने वाली हूँ! इस लिए निवेदन है की आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढियेगा!
PM Mudra Loan Scheme
दोस्तों बता दें की महिलाओं के लिए PM Mudra Loan Scheme के भीतर 27 सरकारी बैंकों 17 निजी बैंकों, 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, 4 सहकारी बैंकों, 36 शूक्ष्म वित्त संस्थानों और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से 10 लाख तक मुद्रा लोन उपलब्ध है! यह योजना भारत सरकार की क्रेडिट गारंटी योजनाओं के भीतर आती है! लोन की राशि का उपयोग term loan
और Overdraft Service के रूप में भी किया जा सकता है! सभी गैर-क्रषि व्यवसाय, आय श्रजन गतिविधियों में लगे छोटे व्यवसाय मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते हैं! यह योजना मुख्य रूप से व्यापारियों, दुकानदारों, विक्रेताओं, और MSMEs को विनिर्माण, व्यापर और सेवा क्षेत्र में कार्यरत लोगों द्वारा लिया जा सकता है!
Type Of PM Mudra Loan Scheme
Central Government के लघु, शूक्ष्म और माध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही mudra लोन योजना का उद्देश्य देश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग धंधों को शुरू करना और पुराने उद्योगों को बढ़ा देना है! जिस को तीन अर्गिन में बनता गया है!
- किशोर ऋण योजना
- शिशु ऋण योजना
- तरुण ऋण योजना
किशोर ऋण योजना
इस में महिला लाभार्थी को 50 से 5 लाख तक का व्यवसाय ऋण प्रदान किया जाता है!
शिशु ऋण योजना
यहाँ पर महिला लाभार्थी को 50 हजार तक का व्यवसाय ऋण प्रदान किया जाता है!
तरुण ऋण योजना
इस में महिला व्यवसायिक को 5 लाख से ले कर के 10 लाख रूपये तक का व्यवसाय ऋण प्रदान किया जाता है!
Loan will be available without guarantee
Central Government के द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने इस योजना को वर्ष 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी! इस योजना के भीतर बैंक रेहड़ी-पटरी वालों को, छोटे व्यापारियों को बिना किसी जमानत के लोन देते हैं! PM E- mudra Loan लेने के लिए आप की आयु कम से 18 वर्ष होनी चाहिए! साथ ही आप के पास आप का आधार कार्ड, पैन कार्ड, होना चाहिए इस के बाद आप के बारे में कुछ जानकारियों को चेक किया जायेगा की आप ने इस से पहले कहीं लोन ले तो नहीं रखा है! या आप ने पहले लोन लिया हुआ है! और उस का अभी तक भुगतान नहीं किया है! साड़ी जानकारियों को चेक करने के बाद, यदि साड़ी जानकारियां सही आई जाती है! तो आप का वेरिफिकेशन किया जायेगा! इस के बाद आप को लोन उपलब्ध करवा दिया जायेगा!
यह भी पढ़ें: LIC Starting Whatsapp Services 2022
Banks giving Mudra loan in the year 2022
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- कर्नाटक बैंक
- जम्मू और कश्मीर बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
- पंजाब नेशनल बैंक
- पंजाब एंड सीड बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
- कॉपरेशन बैंक
- फेडरल बैंक
- HDFC बैंक
- ICICI बैंक
- IDBI बैंक
- Indian बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- एक्सिस बैंक
- आन्ध्रा बैंक
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- Indian Overseas Bank
- Karnataka Bank
- Jammu and Kashmir Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Oriental Bank Of Commerce
- Punjab National Bank
- Punjab And Seed Bank
- Central Bank of India
- Cooperation Bank
- federal bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- Indian Bank
- Allahabad Bank
- Axis Bank
- Andhra Bank
- Bank Of Baroda
- Canara Bank
- Bank Of Maharashtra
- Bank of India
Important Documents For Mudra Loan
- एप्लीकेशन फॉर्म
- आधार कार्ड
- मतदाता सूची
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण पत्र
- इनकम प्रूफ
- ITR
- सेल्स टैक्स रिटर्न
- Application Form
- Aadhar Card
- voter’s list
- Passport
- driving license
- residence certificate
- income proof
- ITR
- sales tax return
How To Apply Online For PMMY
- सबसे पहले आप को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आप के सामने इसका Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आप को Loan का एक Option दिखाई देगा जिसे आप को Click करना रहेगा!
- अब यहाँ पर आपसे लोन की केटेगरी पूछी जाएगी! जहाँ पर आप को मुद्रा लोन को भर देना है!
- अब आप के सामने एक और फॉर्म ओपन हो कर के आएगा!
- इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आप को ध्यानपूर्वक भरनी है!
- फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद साड़ी जानकारियों को चेक करने के बाद आपको सबमिट के बटन को क्ल्च्क कर के फॉर्म को सबमिट कर देना है!
- अब आप ने जो भी मोबाइल नंबर दिया होगा! उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
- इसके बाद आप का वेरिफिकेशन होगा! वेरिफिकेशन होने के बाद आप को लोन उपलब्ध करवा दिया जायेगा!