PM Kisan Yojna: अब डाकिया आपके घर पहुचायेगा प्रधानमंत्री किसान योजना की क़िस्त
PM Kisan Yojna: अब डाकिया आपके घर पहुचायेगा प्रधानमंत्री किसान योजना की क़िस्त! प्यारे दोस्तों आपको बता दें की India Post Payment Bank के! अनुसार अब किसानों को PM Kisan योजना की क़िस्त लेने के लिए! बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! अब किसान PM किसान योजना की! क़िस्त घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे! प्यारे दोस्तों आपको बता दें की इस योजना के भीतर किसानों के बैंक अकाउंट में 31 मई को 11 Installment के 2000 रूपये ट्रान्सफर कर दिए गए हैं!
प्यारे दोस्तों आपको बता दें की भारतीय डाक विभाग की तरफ से किसानों को एक और सुविधा का लाभ दिया जा रहा है! इंडिया पोस्ट payment बैंक के अनुसार अब किसानों को PM Kisan योजना के भीतर आने वाली क़िस्त का पैसा लेने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! अब किसान घर बैठे PM किसान योजना की क़िस्त प्राप्त कर सकेंगे! अब आप डाकिया की मदद से पैसे प्राप्त कर सकेंगे!
यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Awas Yojna 2022
Money can be withdrawn through the postman
प्यारे दोस्तों आपको बता दें की PM Kisan Yojna के भीतर अब डाकिया आपके घर आकर पैसे निकालने में आपकी सहायता करेगा!Dak Vibhag India Post Payment Bank के माध्यम से अब आप घर बैठे पैसे निकल सकते हैं! इसके लिए आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से link होना जरूरी है! यदि आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से link नहीं है! तो आपको आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से link करवा लेना होगा!