Thursday, March 30, 2023
HomeCSC VLE NEWSPM Kisan Yojana 13 वी क़िस्त के लिए डाकिया करेगा मदद

PM Kisan Yojana 13 वी क़िस्त के लिए डाकिया करेगा मदद

PM Kisan Yojana 13 वी क़िस्त के लिए डाकिया करेगा मदद

PM Kisan Yojana 13 वी क़िस्त के लिए डाकिया करेगा मदद: दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! बहुत ही जल्द प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं क़िस्त जारी होने वाली है! और खुशी की बात यह है कि डाक विभाग किसानों की मदद करने वाली है! जिस के भीतर किसानों को होगा 6 हजार रूपये का फायदा होने वाला है! दोस्तों बता दें की किसानों को आर्थिक मदद पहुचाने के लिए Central Government ने PM Kisan Yojana को शुरू किया हुआ था! और अब बहुत ही जल्द इस योजना की 13वीं क़िस्त जारी होने वाली है!

सरकार ने किसानों की मदद करने के लिए डाक विभाग ने एक अभियान की शुरुआत की है! जिस के भीतर किसानों को डाक विभाग की तरफ से मदद इस योजना के सम्बन्ध में मदद पहुंचाई जाएगी! Central Government के द्वारा इस योजना के भीतर लगभग 8.82 करोड़ किसानों को फायदा दिया जा रहा है! यदि आप जानना चाह रहे हैं, डाक विभाग किसानों की क्या सहायता करने वाला है! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

Postal Department will help the farmers

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डाक विभाग 15 feburary तक सम्पूर्ण बिहार में एक शिविर चला रहा है! जिस के माध्यम से इस योजना के भीतर किसानों की मदद की जाएगी! दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं की देश में बहुत सारे ऐसे भी किसान हैं! जिन को अभी भी इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है! तो जिन किसानन को इस योजना के भीतर लाभ नहीं मिल रहा हैं उन की डाक विभाग in किसानों की आधार सीडिंग में मदद करेगा! जिन किसानों का खाता नहीं है, उन का अकाउंट खोलने भी उन की मदद की जाएगी! आधार सीडिंग न होने की वजह से लगभग 80 हजार किसानों को इस योजना का लाभ्नाही मिल पा रहा था! और अब संख्या में और भी बढ़ोतरी हुयी है! अब इस अभियान के तहत किसानों को 6 हजार रूपये का फायदा होने वाला है!

यह भी पढ़ें: PM Kaushal Vikas Yojana New Registration

When will the money come in February?

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की सरकार चाह रही है की इस योजना के भीतर सभी पात्र किसानों को ही लाभ दिया जाए! इस के लिए सरकार आधार KYC Verification  का  अभियान चला रही है! और 8 मार्च से पहले होली से पहले पहले पात्र किसानों के अकाउंट में इस योजना के भीतर मिलने वाली राशि को किसानों के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा!

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link