PM Kisan Yojana New Update 2023: केंद्र सरकार का नया आदेश 14वीं क़िस्त पाने के लिए ये करे 2 जरुरी काम

0
1468
PM Kisan Yojana New Update 2023: केंद्र सरकार का नया आदेश 14वीं क़िस्त पाने के लिए ये करे 2 जरुरी काम

14वीं किस्त पाने के लिए आपको करना होगा यह काम 

PM Kisan Yojana New Update 2023: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सभी किसानो को इसका लाभ मिल रहा है! इस लिए अब केंद्र सरकार ने इससे जुड़े रहने के लिए दो चीजे पूरी करना अनिवार्य कर दिया है! बिना इसके आपको आगे इसका लाभ नहीं मिलेगा! और इन कार्यो में किसानो कि मदद करने के लिए राज्य सरकारों और कृषि आधिकारियो को आदेश भी जारी कर दिया है! कि सभी लोग अपना जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवा ले! और जमीन का भी रिकॉर्ड लेकर उसे भी इसमें सत्यापन करवा दे! ताकि आपको आगे इसका लाभ मिलता रहे! तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के तहत इसकी पूरी जानकारी देंगे! कि किस प्रकार आपको इसमें अपना पूरा process complete करना है! इसे जानने के लिए आपको अंत तक पढना होगा!

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानो के खाते में 6000 रुपये कि धनराशि सालाना प्रदान कि जाती है! यह राशि एक मुस्त नहीं दी जाती है! इसे तीन बार में किस्तों के रूप में प्रदान कि जाती है! हर क़िस्त 2000 कि दी जाती है और अब इस योजना में कुछ बदलाव भी किये गए है! जिन्हें जान लेना आप सभी को आवश्यक है! इसमें आवेदन से लेकर पात्रता तक कि सभी में कई छोटे छोटे बदलाव किये है! जिन्हें आपको चेक करना होगा! अन्यथा आप लोगो को चौदहवी किस्त का लाभ नहीं मिलेगा! तो अब इसे कहा जा रहा है! कि इसका लाभ अब पति पत्नी दोनों को दिया जायेगा! तो इसी से जुड़े कुछ नियम है! जिन्हें आप लोगो को अभी बताएगे!

PM Kisan Yojana New Update 2023: केंद्र सरकार का नया आदेश 14वीं क़िस्त पाने के लिए ये करे 2 जरुरी काम

पीएम किसान ई-केवाईसी अपडेट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े रहने के लिए आपको प्रधानमंत्री ई-केवाईसी करवा लेना अति आवश्यक है! बिना इसके आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा! तो आप लोग यह कार्य जल्द से जल्द करवा ले यानी कि किसान को अपना बैंक खाता और आधार कार्ड link कराना अति आवश्यक है! इसके लिए आपको ई-मित्र केंद्र या फिर आपके नजदीकी सीएससी केंद्र जाकर वहा पर अपना पूरा कार्य अच्छे से करवा सकते है! PM Kisan Yojana New Update 2023 और अगर आपके पास smartphone तो कही भी जाने कि कोई जरुरत नहीं होगी! आप सभी इसकी सहायता से भी अपने ही हाथ से अपना केवाईसी कर सकते है! इसमें अब किसान घर बैठे भी e-KYC कर सकते हैं! इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है!

यह भी पढ़े: Ayushman Bharat Card Kaise Banaye : अब ऐसे बनाये अपने मोबाइल से ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड

आईये देखते है सभी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जुड़े कुछ नये Rule क्या है 

अब आप लोगो को बताएगे कि केंद्र सरकार ने ऐसे कौन से नये नियम बनाये है! जिन्हें आप लोगो को फॉलो करना जरुरी है! अगर यह नहीं करते है! तो आपको आगे कि किस्तों का लाभ नहीं दिया जायेगा!

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा!
  • अब आपको इस लिंक पर क्लिक करने होगा
  • यह करने के बाद आपके सामने इसका home पेज open होकर आ जायेगा
  • इस पेज में आपको फॉर्मर corner के section पर click करना होगा
  • अब यहाँ पर आपके सामने ई- केवाईसी करने के लिए विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
  • अब आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आया होगा!
  • इस ओटीपी आप अपने इस form में दर्ज करेगे! इसके बाद आप इसमें दिखाए गए कैप्चा code को भरेगे!
  • यह ओटीपी उस मोबाइल नंबर पर आएगा जो आधार कार्ड से लिंक होगा !
  • अब ओटीपी दर्ज करें और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें !
  • इस तरह आप आसानी से ई-केवाईसी अपडेट कर सकते हैं !

 किसान सम्मान निधि ई-केवाईसी कि जानिए क्या है प्रक्रिया

  • इसमें सभी लाभार्थी अपना ई-केवाईसी बहुत ही आसानी से कर सकते है!
  • सबसे पहले आपको इसके link पर जाना होगा! इसमें आपको आधिकारिक website जाकर अपना पूरा process अच्छे से कर सकते है!
  • इसके बाद आपको होम पेज पर ” Former Corner ” सेक्शन के अंतर्गत ई-केवाईसी विकल्प को चुनना होगा!
  • अब आपको योजना के अंतर्गत पीएम किसान आवेदन पत्र भरने के लिए अपना लोगिन विवरण दर्ज करना होगा! और फिर खोज पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा! उसको इसमें दर्ज करना होगा! अब आपको जानकारी दर्ज करने के बाद सत्यापित करने के बाद आपको ओटीपी दर्ज करना होगा!
  • अब अंत में आपको अपने मोबाइल फोन कि स्क्रीन पर पीएम किसान ई-केवाईसी सफलतापूर्वक submit किया जायेगा! इस तरीके का आपको सन्देश प्राप्त हो जायेगा! PM Kisan Yojana New Update 2023

अगर नहीं किया यह काम तो इन किसानो को अब नहीं मिलेगे 2000 रुपये 

इस योजना में कुछ किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से बाहर किया जा रहा है! और इसका मुख्य कारण उनकी पात्रता है! इसमें केवल 2 एकड़ या इससे कम जमीन है! उन्ही किसानो को इसका लाभ मिलेगा! लेकिन 12वीं किस्त तक कई किसानों ( Farmer ) को ऐसे भी मिले, जो जो टैक्स दे रहे थे! या 2 एकड़ से ज्यादा जमीन पर खेती कर रहे थे ! कई परिवारों के दो लोगों को पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) का पैसा भेजा जा रहा था! इसलिए ई-केवाईसी और जमीन के रिकॉर्ड का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया!

दोस्तों हमने आपको इसके बारे बारे विस्तार से पूरी जानकारी दे दी है! हम आशा करते है! कि आपको मेरे द्वारा प्रदान कि इस पोर्टल में जानकारी अवश्य समझ आयी होगी! और अगर आप लोगो ने अभी तक नहीं किया है! अपना जमीन का इसमें सत्यापन तो जल्द से जल्द अवश्य करवा ले ताकि 14 वीं किस्त का पैसा आ सके!