Table of Contents
PM Kisan Physical Verification 2022
PM Kisan Physical Verification 2022: प्यारे दोस्तों आप को बता दें की PM किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जितने भी किसान भाई लाभ उठा रहे हैं! उन सभी के लिए काफी बड़ी अपडेट सामने निकल कर के आ रही है! अब Pm किसान सम्मान निधि योजना के भीतर जितने भी किसानों को 2 हजार रूपये का लाभ मिल रहा है! उन सभी किसान भैयों को एक फॉर्म भर कर के अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना होगा! अगर आप फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं करवाते हैं! तो आपको आगे आने वाली किस्तों का लाभ नहीं दिया जाएग!
What happens in PM Kisan Physical Verification?
PM Kisan Physical Verification के भीतर किसानों के बारे में जाँच परताल की जाती है! किसानों केLand records and their taxpayers, officers employees in any department, politicians, doctors, lawyers etc. होने के बारे में जाँच की जाती है! यदि आप अपात्र पाए जाते हैं! तो आपकी आने वाली किस्तों को रोक दिया जायेगा! और जितनी किस्तों का लाभ आप उठा चुके हैं! उनकी वसूली की जाएगी!
यह भी पढ़ें: Agneepath Yojana Online Application 2022
Purpose Of Pradhan Mantri Kisan Physical Verification
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भीतर प्रधानमंत्री किसान Physical Verification करवाने का मुख्य उद्देश्य पात्र और अपात्र किसानों की पहचान करना है!
How to get PM Kisan Physical Verification done?
Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojna के अंतर्गत हर गांव के लगभग 5 प्रतिशत किसानों का Physiacal Verification क्रषि अधिकारियों के माध्यम से किया जायेगा! इन 5 प्रतिशत किसानों का चयन रैंडम व संधिग्ध होने की आशंका के बेस पर किया जायेगा!
आपका नाम Physical Verifiication Short List किये जाने के बाद आपको पंचायत सचिव या पटवारी लेखपाल के द्वारा जानकारी दी जाएगी! नहीं तो पत्र होने की report जाँच के बाद लगा दी जाएगी! इसके लिए आपको कहीं भाग दौड़ करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी!