PM Kisan Credit Card Yojana, Kisano ke Liye Ban Rahe Hai Free Credit Card

0
1447
Kisan Credit Card Yojna

PM Kisan Credit Card Yojana, Kisano ke Liye Ban Rahe Hai Free Credit Card

PM Kisan Credit Card Yojna, Kisano ke Liye Ban Rahe Hai Free Credit Card: प्यारे दोस्तों आपको बता दें की यह योजना सभी किसान भाइयों के लिए शुरू कर दी गयी है! यदि आप भी PM Kisan Credit Card बनवाना चाहते हैं! तो आपके लिए Good News है! आप बहुत ही आसानी से Free में अपना Kisan Credit Card बनवा सकते हैं!

प्यारे दोस्तों आप को बता दें की हाल ही में PM Kisan Credit Card Yojna के भीतर सभी किसानों को बिना किसी गारंटी के एक लाख 60 हजार रूपये तक का लोन दिया जायेगा! प्यारे दोस्तों बता दें की PM Kisan Samman Nidhi Yojna के लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ने के लिए बैंक विशेष रूप से जोर दे रहा है! Pm Kisan KCC Yojna लागू होने से इस योजना का लाभ सही से जरूरत मंदों तक पहुँचाया जा सके!

New announcement of Pm Kisan KCC by PM Modi

प्यारे दोस्तों आप को बता दें की अभी के बजट में किसानों की स्थिति को सुधरने के लिए नए 16 सूत्रीय प्लान की घोषणा करने वाली modi सरकार ने PM Kisan Yojna से जुड़े हुए सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने का बड़ा फैसला लिया है! उन के द्वारा घोषणा की गयी है! की वह सभी किसान जो PM Kisan Yojna के भीतर आते हैं! उन किसान भैयों को बिना किसी गारंटी के 160000 तक का Loan दिया जायेगा! इस योजना के भीतर ब्याज 4 फीसदी का ही लगेगा! इस योजना का किसानों को काफी अच्छा लाभ मिलेगा! अब किसान साहूकारों पर डिपेंड नहीं रहेंगे!

अब इस योजना के माध्यम से छोटे किसानों को खेती करने के लिए आसानी से पैसा मिल सकेगा! प्यारे दोस्तों आपको बता दें की इस योजना के भीतर लगभग 9.5 करोड़ किसानों को जोड़ा जा चूका है! सरकार द्वारा पहले चरण में ही किसानों को क्रेडिट कार्ड की सेवा उपलब्ध करवा दी जाएगी!

PM Kisan Credit Card Yojana के लाभ

PM Kisan Credit Card Yojana के निम्नलिखित लाभ है-

इस योजना के भीतर आपको 160000 रूपये तक का बिना गारंटी के लोन उपलब्ध करवाया जायेगा! इसमें आपको ब्याज 4% सालाना देना होगा! इसके अलावा इस योजना के भीतर दुग्ध उत्पादन के लिए, गौ पालन के लिए किसान भाई 200000 रूपये तक का कार्ड आसानी से बनवा पाएंगे! साथ ही अगर आप मत्स्य पालन, मुर्गी पालन आदि का व्यापार करते हैं! तो वह भी इस योजना के भीतर लाभ उठा सकते हैं!

यह भी पढ़ें: CSC Pension Seva Kendra 2022 कैसे खोले सम्पूर्ण जानकारी

Important Documents For PM Kisan Credit Card 

  • आधार कार्ड
  •  पास बुक
  • खसरा खतौनी
  • आपका PM Kisan Registration होना चाहिए!
  • समस्त भूमि का विवरण होना चाहिए!
  • भरा हुआ हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फॉर्म
  • Aadhar card
  • pass book
  • Khasra Khatauni
  • Your PM Kisan Registration should be done!
  • All the land details should be there!
  • Filled signed application form

For Address Proof

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Driving License
  • वोटर आईडी कार्ड
  • जमीन के दस्तावेज
  • Passport Size Photo
  • Aadhar card
  • pan card
  • Driving License
  • Voter ID Card
  • land documents
  • Passport Size Photo

For Identty Proof

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Driving License
  • वोटर आईडी कार्ड
  • Aadhar card
  • pan card
  • Driving License
  • Voter ID Card

How to Do Online Registration for PM Kisan Credit Card

Kisan Credit Card

  • अब आपको अपनी CSC ID और Password की मदद वेबसाइट को लॉग इन करना होगा!
  • इसके बाद Kisan Credit Card बनाने का विकल्प मिलेगा जिसे आपको क्लिक करना रहेगा!
  • क्लिक करने के बाद आपसे आपका आधार नंबर मांगेगा!
  • आधार नंबर Submit करने के बाद आपके सामने PM Kisan KCC ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा!
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियां आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • फॉर्म में पहले आपको लोन का प्रकार चुनना होगा!
  • यदि आप नया लोन लेना चाहते हैं! तो आपको यीशु ऑफ़ फ्रेश KCC के विकल्प को चुनना होगा!
  • यदि आप पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड धारक है! तो आपको आपको अपनी Limit बनवाने के लिए दूसरे विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • यदि आपका KCC अकाउंट बंद या ब्लाक हो गया है! तो आपको दोबारा शुरू करने के लिए थर्ड विकल्प को चुनना होगा!
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म में ध्यानपूर्वक एक एक जानकारी को अच्छे से भर कर के आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको payment करना होता है! payment आप्प CSC के माध्यम से कर सकते हैं!
  • अब आपका KCC योजना के लिए आवेदन हो जायेगा!
  • अब आप यहाँ से अपना status भी चेक कर पाएंगे!